बिना अुनमति ड्रोन उड़ा रहे तीन पर्यटकों से पुलिस ने वसूला जुर्माना

एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी। यह कहावत रविवार को मुनिकीरेती के नीम बीच पर देखने को मिली। दरअसल यहां तीन लोग बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे का प्रयोग करते दिखाई दिए। मौके पर मुनिकीरेती थाने से पुलिस पहुंची तो उल्टा पुलिस की कार्यवाही का ही विरोध कर उन्हें लॉ सिखाने लगे। पुलिस ने हंगामे के बीच ड्रोन उड़ा रहे गुलशन से पांच हजार रूपये और हंगामा करने पर डेनिस चिरामल, ऐश्वर्या से पांच सौ-पांच सौ का जुमार्ना वसूल किया।

रविवार को थाना मुनिकीरेती में पुलिस ने तीन लोगों का बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाने पर किया। पुलिस ने गुलशन चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी टीएचडीसी कॉलोनी रोड ऋषिकेश का पांच हजार रूपये का चालान काटा। वहीं पुलिस की कार्यवाही का विरोध कर रहे दो अन्य डेनिस चिरामल पुत्र डेविड चिरामल निवासी 48/6 ए ओल्ड ब्लांक, चेंबूर, मुंबई और ऐश्वर्या सोरना वीर पुत्री नीरज कुमार नीर निवासी ओबरॉय स्प्लेंडर विक्रोली मुंबई से 500-500 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। विदित हो कि यह तीनों किसी विज्ञापन कंपनी के लिये मुनिकीरेती के नीम बीच पर शूटिंग कर रहे थे। मगर, इसके लिये पहले अनुमति नहीं ली गई। जिस कारण पुलिस को कार्यवाही अमल में लानी पड़ी।