सोना फिर चमका, 27370 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ

नई दिल्ली । विदेश में तेजी का रुझान देखकर आभूषण निर्माताओं ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इसके चलते सोने और चांदी में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी आई। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 130 रुपये बढ़कर 27 हजार 370 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते दिन भी यह 220 रुपये चमकी थी। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं के समर्थन से चांदी 250 रुपये और चढ़ गई। यह इस दिन 38 हजार रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बीते मंगलवार को यह सफेद धातु 850 रुपये उछली थी।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना सुधरकर 1196.95 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। चांदी भड़ककर 16.58 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 130 रुपये की बढ़त के साथ 27 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 700 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1025 रुपये की उछाल के साथ 38 हजार 140 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पिछले स्तर 56000-57000 रुपये प्रति सैकड़ा पर जस का तस बंद हुआ।