स्कूटर में 35 लीटर तेल पिलाने वाले के खिलाफ हो सीबीआई जांच: उपाध्याय

ऋषिकेश।
झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर में मीडिया से मुखातिब होते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड की सभी सड़कें ऑल वैदर हैं तो फिर प्रधानमंत्री 12 सौ करोड़ की सड़क का शुभारंभ करते हुए उन सड़कों को ऑल वैदर का नाम क्यों दे रहे हैं। यह मात्र चुनावी जुमला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उत्तराखंड के सुख-दुख से वाकिफ हैं तो उन्हें ढाई साल तक उत्तराखंड की याद क्यों नहीं आई। अब जब चुनाव नजदीक है तो उन्हें उत्तराखंड की याद आई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से गुजरात में पैसे लेने की बात पर प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोले? प्रधानमंत्री पर राज्य के रोके गए पांच सौ करोड़, नमामि गंगे के तहत केन्द्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव, डैम का स्वामित्व राज्य सरकार के अधीन करने पर कुछ नहीं बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रैली में भीड़ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, पौंटा साहिब से मंगाई गई थी। इस दौरान राज्यमंत्री जयपाल जाटव, पालिका चेयरमैन दीप शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, महंत विनय सारस्वत, नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा, मधु जोशी, विमला रावत, जयेन्द्र चन्द्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, सभासद अरविन्द जैन, मुमताज हाशिम, विनोद चौहान, विवेक तिवारी, हर्षवर्धन शर्मा, गौरव राणा, विकास अग्रवाल, सुमित त्यागी, सौरभ नैथानी सहित अन्य मौजूद थे।