भोले महाराज के जनमदिन पर 461 परिवहन कर्मियों को मिली राशन किट


हंस फाउंडेशन के सहयोग से चालकों और परिचालकों को परिवहन महासंघ ने खाद्य सामग्री बांटी। मौके पर 461 लोगों को राशन दिया गया। हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले महाराज के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यात्रा बस अड्डे पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले महाराज के जन्मदिन पर 461 चालक, परिचालक व वाहन सफाई कर्मियों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। हंस कल्चरल सेंटर संस्था से मदद की गुहार लगाई थी। इस पर सेंटर द्वारा चालकों-परिचालकों और क्लीनरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। बुधवार को टैक्सी एवं जीप चालकों को और गुरुवार को ऑटो और विक्रम चालकों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।

मौके पर यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला, टीजीएमओसी के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सिंह रौतेला, यतेंद्र बिजल्वाण, भूपाल सिंह नेगी, विनोद भट्ट, मदन कोठारी, मेघ सिंह चैहान, योगेश उनियाल, दाताराम, जसपाल रौतेला, दयाल सिंह भंडारी, विक्रम भंडारी, हुकम पोखरियाल, राकेश सेमवाल, करण पंवार, मुकेश नेगी, बृजेश उनियाल, मान सिंह पंवार, दिवेश डोभाल, जितेंद्र, सुरेंद्र चैधरी, मनोज आर्य, आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।