आरती टिकू सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी, कुछ भारतीय सैनिक और अधिकारी लापता

(एनएन सर्विस-डेस्क)
भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। चीनी सैनिकों द्वारा कल रात लद्दाख की गालवान घाटी में हुए हिंसक संघर्ष में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गये है। सूत्रों की मानें तो विशेषज्ञ इसे एक पूर्ण युद्ध की आशंका मान रहे है।
टेलीग्राफ ने भारतीय सेना के वरिष्ठ सूत्रों के हवाले से बताया कि गलगाव घाटी में भारत और चीन के बीच कल रात आमने-सामने होने के बाद, भारतीय सैनिक भी लापता ह। माना जा रहा है कि यह सैनिक या तो मारे गए या उन्हे हिरासत में लिया गया है।
वहीं आईएएनएस इंडिया की रिपोर्टर आरती टिकू सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि सूत्रों के अनुसार कुछ भारतीय सैनिक और अधिकारी लापता है। उन्हे शायद गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान बंदी बना लिया गया है। वहीं चीन की पीपल लिबरेशन आर्मी हताहतों की संख्या बढ़ाने के लिए उन्हे पहाड़ी से फेंकने की धमकी दे रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि हिंसक आमना-सामना” में एक भारतीय अधिकारी और सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। सेना ने एक बयान में कहा, “गालवान घाटी में डे-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान, कल रात दोनों पक्षों के हताहतों के साथ एक हिंसक सामना हुआ। भारतीय पक्ष पर जानमाल के नुकसान में एक अधिकारी और दो सैनिक शामिल हैं। ग्लोबल टाइम्स ने विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा, “भारतीय सैनिकों ने सोमवार को दो बार सीमा पर अवैध रूप से सीमा पार करने और चीनी सैनिकों पर भड़काऊ हमलों को अंजाम देकर दोनों पक्षों की आम सहमति का गंभीर उल्लंघन किया।”