उत्तराखंड में एक्‍टिव केस पहुंचे आठ हजार पार

कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आज बुधवार को यहां कोरोना की स्थिति विस्फोटक रही। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 2915 नए मामले मिले हैं। सक्रिय मामले 8018 पहुंच गए हैं। इधर, तीन मरीज की मौत भी हुई है। उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 8018 तक पहुंच गए हैं। इससे अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ रहा है। देहरादून जनपद में कोरोना के सबसे अधिक 3412 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 1389, नैनीताल में 1625 व ऊधमसिंह नगर में 502 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।

खानपुर विधायक और बेटा संक्रमित
रुड़की में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 152 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपिंयन, उनके पुत्र और सिविल अस्पताल रुड़की के रेडियोलॉजिस्ट भी शामिल हैं। इनके साथ मंगलौर कोतवाली व भगवानपुर थाने के कुछ पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

कोटद्वार में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत
राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सालय प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बजुर्ग के संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों की भी कोरोना जांच करवाई जा रही है। वहीं, बुधवार को दुगड्डा ब्लाक के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले 15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिलेवार मिले कोरोना संक्रमित
अल्मोड़ा————85
बागेश्वर————34
चमोली ———— 27
चम्पावत ————119
देहरादून ————1361
हरिद्वार————374
नैनीताल————424
पौड़ी गढ़वाल ——131
पिथोरागढ़————70
रुद्रप्रयाग————09
टिहरी गढ़वाल——-63
यू.एस. नगर————217
उत्तरकाशी————01

जिलों में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की स्थिति
अल्मोड़ा————128
बागेश्वर————55
चमोली ————115
चम्पावत ————216
देहरादून ————3412
हरिद्वार————1389
नैनीताल————1625
पौड़ी गढ़वाल ————194
पिथोरागढ़ ————194
रुद्रप्रयाग ————42
टिहरी गढ़वाल———–109
यू.एस. नगर————504
उत्तरकाशी————17
कुल ————— 8018

71 पयर्टक समेत 141 लोगों को कोरोना
तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। बुधवार को संक्रमण के रिकार्ड 141 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें लक्ष्मणझूला घूमने आए 71 पर्यटक भी शामिल हैं। जबकि सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में हुई जांच में 46 में कोरोना की पुष्टि हुई है। यमकेश्वर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार 71 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव आए है। ये लोग दिल्ली, गुजरात, यूपी समेत अन्य राज्यों के रहने वाले है। सभी वापस लौट चुके हैं। उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।
बताया कि पर्यटको के अलावा 9 स्थानीय लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, ऋषिकेश सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने बताया कि बीते मंगलवार को अस्पताल में 197 लोगों ने कोरोना जांच कराई थी। बुधवार को रिपोर्ट मिली है। 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उधर, मुनिकीरेती में कोविड अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि 15 लोग पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के होमआइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।