एआईसीसी सदस्य ने नेपाली समुदाय के बीच जाकर सुने उनके विचार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर न्याय पंचायत स्तर आयोजित होने वाले गाँव गाँव कांग्रेस कार्यक्रम के अंतिम दिन कल देर शाम को श्यामपुर न्याय पंचायत के ग्रामसभा प्रतीत नगर में नेपाली समुदाय के वरिष्ठ जनों व महिलाओं के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन कर वरिष्ठ जनों व सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों का माल्यार्पण कर शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि तीन दिन तक चले गाँव गाँव कांग्रेस कार्यक्रम के माध्यम से हमने नेपाली समुदाय के लोगों के बीच जाकर उनके विचारों को सुना साथ ही उनको पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के किए गए हर वर्ग व हर समुदाय के लिये किये गये जनहित के कार्यों से अवगत कराया । 

रमोला ने बताया आज अगर कोई ग़रीबों व हर समुदाय को साथ लेकर उनके हितों की बात करती है तो वह कांग्रेस है, कांग्रेस ने कभी किसी गरीब का घर उजड़ने नहीं दिया कभी किसी गरीब के मुँह से निवाला नहीं छीना परन्तु आज इस जनविरोधी सरकार में आम लोगों की जेब में डाका डालने का काम किया है उनके मु्ंह से खाने का निवाला निकालने का काम किया है परन्तु अब हमको आने वाले 2022 के चुनाव में इनको जवाब देने का काम करना है हमको आम जन के हितों की लड़ाई लड़नी है ।

रमोला ने बताया कि आज इसी कार्यक्रम के तहत हमने वयोवृद्ध पंडित राधारमण अधिकारी, गोरखा सुधार समिति के अध्यक्ष क्षेत्र बहादुर मल्ल, वरिष्ठ कांग्रेसी इवकला शर्मा, ज्योतिषाचार्य हरि कृष्ण अधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसी कीर्ति राम नौटियाल व राधा कृष्ण समिति की अध्यक्ष ममता गोसाईं को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का संचालन ज़िला कांग्रेस सचिव अलका क्षेत्री ने किया ।

कार्यक्रम में गोरखा सुधार समिति के संरक्षक चन्द्र बहादुर थापा, अध्यक्ष क्षेत्र बहादुर मल्ल, टीका बहादुर थापा, चित्रबीर क्षेत्री, बिष्णु थापा, ख़ेमे बहादुर शाही, द्वारिका प्रसाद जोशी, गोपाल थापा, कांग्रेस नेता प्रकाश पाण्डेय, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, दीपा चमोली, मंजु क्षेत्री, यशोदा देवी, सपना देनी, लल्लन राम, अशोक थापा, किशन नौटियाल, शान्ति देवी मल्ल, रुक्मणी देवी मल्ल, सपना थापा, मैना देवी, लीला देवी शर्मा, पार्वती देवी शाही, मनु थापा, संदीप खंतवाल, जितेन्द्र त्यागी, रवीन्द्र बिजल्वाण, दर्शन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।