तेजी से उत्तराखंड में शूटिंग के लिए हो रहे आवेदन, अधिक पढ़ें

उत्तराखंड की पहचान शूटिंग क्षेत्र में तेजी के साथ बढ़ रही है। अकेले कोविड काल में ही राज्य की लोकेशन में शूटिंग को 60 से ज्यादा आवेदन आ चुके है। इसमें फिल्म, वीडियो, विज्ञापन की शूटिंग शामिल है।

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चैहान इसका श्रेय राज्य की फिल्म नीति को देते हैं। बताया कि नीति में कई तरह के प्रोत्साहन हैं और मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के अधिकारियों की ओर से प्रदेश की लोकेशन में शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने का भरोसा फिल्म जगत को दिया है। प्रदेश सरकार ने 20 मई को फिल्म शूटिंग को लेकर एसओपी जारी की थी। इसके बाद फिल्मकारों ने उत्तराखंड का तेजी से रुख किया।

क्यों शूटिंग को उत्तराखंड को चुन रहे निर्माता
राज्य की लोकेशन में 75 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग पर डेढ़ करोड़ की सब्सिडी, गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा की फिल्मों के लिए यह अनुदान 20 लाख रुपये, शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट को पर्यटन विभाग व सरकारी गेस्ट हाउस में 50 प्रतिशत की रियायत है, उत्तराखंड में फिल्म प्रदर्शन पर टिकट पर 30 प्रतिशत जीएसटी का लाभ, शूटिंग के दौरान पांच पुलिस के जवान निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।

ट्वीट के जरिए की राज्य की प्रशंसा
बालीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर और अदाकारा मृणाल ठाकुर ने उत्तराखंड की लोकेशन पर शूटिंग के अनुभव को ट्विटर पर साझा किया। अपनी यह खुशी उन्होंने ट्विटर पर संदेश के जरिए बयान की। उन्होंने उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।