आप पार्टी के प्रत्याशी ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुरक्षाकर्मियों को किया याद


राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने देश के सुरक्षाकर्मियों को नमन किया है।

डॉ नेगी ने कहा कि यह दिवस उन सुरक्षाकर्मियों को समर्पित हैं जो देश की सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए हैं।एक मजबूत राष्ट्र बनने के लिए उसका सुरक्षित होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण दिवस को मनाने का उद्देश्य जनता में घटना और दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना होता है। पूरे एक सप्ताह चलने वाले इस दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों से लोगों को अवगत कराया जाता है। संपूर्ण सप्ताह में की जाने वाली प्रत्येक गतिविधी का एक मात्र उद्देश्य लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक कर उन्हें सुरक्षा के विभिन्न तरीकों का परिचय कराना होता है।

इसके अलावा यह दिवस उन सुरक्षाकर्मियों को समर्पित हैं जो देश की सुरक्षा में दिन-रात लगे हुए हैं। उन्हीं के कारण हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और हम अपने अपने घरों में शांतिमय सुरक्षित जीवन जी रहे हैं। इस अवसर पर नेगी ने देश के सुरक्षाबलों का अभिवादन करते हुए तमाम बलिदानियों को नमन किया जिन्होंने अपना रक्त देकर देश की सुरक्षा की है।

इस वर्ष होली छलड़ी को लेकर न रहे भ्रम की स्थिति, जाने संपूर्ण जानकारी

कुमाऊंनी रिश्ते संस्था के संचालक योगेश जोशी ने इस वर्ष फाल्गुन शुक्ल पक्ष व्रत पर्व का कैलेंडर जारी किया है।

*फाल्गुन शुक्ल पक्ष व्रत पर्व-*

? दुर्गाष्टमी,होलाष्टक प्रारम्भ- 10 मार्च 26 गते फाल्गुन

?चीर बंधन,रंगधारण ध्वजारोपण-13 मार्च(प्रातः 10 बजकर 22 मिनट बाद) मासांत

?आमलकी एकादशी व्रत,चैत्र मास प्रारम्भ व फलदेई-14 मार्च 1 गते चैत्र

?होलिका दहन-17 मार्च(रात्रि 9:4 से 10 :22 के मध्य)

?होली छलड़ी-19 मार्च 6 गते(चैत्र कृष्ण प्रतिपदा)

? *नोट-*
?14 मार्च को सम्पूर्ण एकादशी तिथि भद्रा से व्याप्त होने के कारण रंगधारण,चीर बंधन 13 मार्च को 10 बजकर 22 मिनट बाद किया जाना शास्त्र सम्मत है।

?17 मार्च होलिका दहन के दिन पूर्णिमा तिथि व प्रदोष काल भद्रा से व्याप्त होने के कारण होलिका दहन भद्रापुच्छ रात्रि 9 बजकर 4 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट के मध्य किया जाना शास्त्र सम्मत है।

?इस वर्ष छलड़ी को लेकर लोग भ्रम की स्थिति मे है पर 18 मार्च को सम्पूर्ण पूर्वान्ह में पूर्णिमा तिथि है और छलड़ी सदैव उदयव्यापिनी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में होती है अतः छलड़ी(होली)19 मार्च को शास्त्र सम्मत है।

एमआईटी संस्थान में हस्तशिल्प कार्यशाला का दूसरा दिन

भारत सरकार के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वस्त्र मंत्रालय हस्तशिल्प द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आज कार्यशाला के दूसरे दिन एमआईटी संस्थान में हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें उत्तराखंड की हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने हेतु उत्तराखण्ड के हस्तशिल्पियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया। जिसमें विभिन्न प्रकार की घरेलू सामग्री पोशाक, जूट एवं विभिन्न प्रकार के रेशों से बनी सामग्री प्रदर्शित की गई। साथ ही छात्रों को हैंडलूम के द्वारा कपड़े को तैयार करने की बारीकी जानकारियां अनिल चंदोला के द्वारा समझाई गई।

कार्यशाला के दूसरे दिन छात्रों को संबोधित करते हुए एम आई टी संस्थान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति जुयाल ने छात्रों को हस्तशिल्प कला की महत्ता एवं गुणवत्ता को समझाते हुए बताया कि यह एक ऐसा कौशल है जो की पीढ़ी दर पीढ़ी हमारी संस्कृति को विकसित एवं संरक्षित करने के साथ-साथ प्रत्येक खाली हाथ को रोजगार उपलब्ध कराता है। आने वाले समय में इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा शिल्प उत्पादों को बनाने तथा उनसे आय प्राप्त करने के लिए आज विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं यह कार्यशाला भी उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। निश्चित रूप से यह कार्यशाला युवाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में लाभदायक सिद्ध होगी।

मुख्य वक्ता के रूप में आकांशा डोबरियाल और आयुषी गुप्ता ने विभिन्न उत्पादों के निर्माण और उनसे जुड़ी सामग्री की उपलब्धता और उनकी मार्केटिंग से संबंधित स्रोतो की जानकारी साझा करते हुए छात्रों को हस्तशील्प से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।

सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने भारत सरकार के अथक प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में बीना पुंडीर, उषा नकोटी, प्रेमलाल, शैलेश, अजय तोमर, डॉ. प्रेम प्रकाश पुरोहित, राजेश सिंह, डा. रितेश जोशी, गीता चंदोला, शिल्पी कुकरेजा, रवि कुमार तथा सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

हीरो बनने घर से बिना बताए निकला नाबालिग युवक, पुलिस ने परिजनों को सौंपा


कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस पूछताछ में नाबालिक ने अपना नाम वैभव नौटियाल (15) पुत्र नत्थू लाल नौटियाल निवासी किशनपुर जाखन थाना राजपुर देहरादून बताया। नाबालिक ने बताया कि वह 3 दिन पूर्व अपने घर से बिना बताए अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए मसूरी निकला था और वह हीरो बनना चाहता है। इसी क्रम में वह मसूरी से श्यामपुर आ गया। कोतवाल ने बताया कि वह ₹500 लेकर मुंबई जाना चाह रहा था।

कोतवाल ने बताया कि नाबालिक वैभव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है वही परिजन अपने बच्चे को सकुशल पाकर खुश नजर आए और पुलिस की जमकर तारीफ भी की।

सहपाठी युवक ने युवती को मारी गोली, देहरादून के लॉ कॉलेज का मामला

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े एक छात्रा को गोली मारे जाने की घटनासे सनसनी फैल गई। देहरादून में लॉ कॉलेज की छात्रा की उसी कॉलेज के छात्र (boy shot dead girl in front of college) ने गोली मार दी। मृतका हरिद्वार के जमालपुर की निवासी थी।

हत्या करने वाले युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है, जो कि छात्रा के साथ क्लास में ही पढ़ाई करता था। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी छात्र रायपुर के सुंदरवाला का रहने वाला है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी छात्र और छात्रा सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में पढ़ते थे।

गोली चलने की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर SP सिटी,सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस फोर्स पहुंची। तुरंत ही घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल ने डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती को गोली मारने के पीछे क्या वजह रही, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

श्री भरत मंदिर में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर, 306 यूनिट एकत्र हुआ

श्रीभरत मंदिर के दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 306 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। 306 यूनिट में आईएमए के द्वारा 122 यूनिट, जौलीग्रांट हॉस्पिटल 140 यूनिट और शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ने 44 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर का उद्घाटन हिमालयन हॉस्पिटल के कुलपति डॉ विजय धस्माना और निर्मल आश्रम के संत जोत सिंह महाराज और राम सिंह महाराज के द्वारा विधिवत रूप से किया गया। श्रीभरत मन्दिर के महंत श्री वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि रक्तदान से सड़क दुर्घटनाओं से ग्रस्त व्यक्ति, एनीमिया पीड़ित, गर्भवती महिलाओं आदि के जीवन को बचाया जा सकता है।

रक्तदान शिविर के संयोजक पार्षद राजेन्द्र प्रेमसिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है, हमे प्रत्येक तीन माह में नियमित रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान का कोई अन्य विकल्प नही है।

इस अवसर पर श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, मेयर अनीता ममगाईं, गीता कुकरेती, वरुण शर्मा, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, गोविन्द सिंह रावत, डीबीपीएस रावत, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत, महन्त रवि शास्त्री, महन्त लक्ष्मण, जिला पंचायत संजीव चौहान, दीपिका शर्मा, हर्ष व्यास, पार्षद लव काम्बोज, चेतन चौहान, जयेश राणा, राकेश मियां, संजय बिष्ट, शकुंतला शर्मा, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

एमआईटी ढालवाला में आजादी अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन

अगले तीन दिनों तक एमआईटी ढालवाला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हस्तशिल्प कला जागरूकता कार्यक्रय आयोजित किया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम की शुरूआत वस्त्र मंत्रालय सहायक निदेशक नलिन राय, एमआईटी निदेशक रवि जुयाल एवं डा. ज्योती जुयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

संस्थान के एनपी कुकसाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्प कला की सांस्कृतिक विरासत एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वरोजगार से जोड़ना है।

भारतीय ग्रामोद्योग संस्थान के सचिव अनिल चंदोला ने बताया कि हम सभी को अपनी संस्कृति और विरासत के संरक्षण हेतु स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। जिससे राष्ट्र के साथ साथ हम सभी स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। बताया कि यह कार्यक्रम निश्चित ही युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़ने के अपने उद्देश्य को पूरा करेगा।

संस्थान निदेशक रवि जुयाल आगंतुक अतिथियों एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और हस्तकला के प्रति जागरूकता जरूरी है। इससे वे अपनी संस्कृति से भी जुड़ेंगे। अपने अंदर के हुनर को निखारने का अवसर भी मिलेगा उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों में भी कला सीखने की ललक जागती है। उनके अंदर भी जागरूकता आयेगी और वे इस क्षेत्र में भी रोजगार पा सकेंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल से प्रेरित है।

भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय से सहायक निदेशक नलिन राय ने कहा कि कार्यशाला में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित शिल्पी ने भी भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से हस्तशिल्प को आगे बढ़ाने की अपील की।

बीना पुंडीर शिल्पी अवार्डी ने भी बच्चों को हस्तशिल्प के प्रति जागरूक किया।विमल के द्वारा क्या क्राफ्ट बनता है और मार्केटिंग के द्वारा क्राफ्ट को आगे बढ़ने की अपील की। आयुषी गुप्ता फैशन डिजाइनर ने भी क्राफ़्ट को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को जागरूक किया।

आयोजित कार्यक्रम में डॉ ज्योती जुयाल, डा. प्रेम प्रकाश पुरोहित, राजेश चौधरी, गीता चंदोला, डॉ. रीतेश जोशी, रवि कुमार, शिल्पी कुकरेजा, हंस हस्तशिल्प कला से आकांक्षा डोबरियाल, देव भूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट आयुषी गुप्ता फैशन डिजाइनर, बीना पुंडीर उत्तराखंड शिल्प रत्न धर्म लाल उत्तराखंड शिल्प रत्न, प्रेमलाल मास्टर क्राफ्ट, उषानकोठी उत्तराखंड शिल्प रत्न, शैलेश एच.पी.ओ. एन.पी. कुकशाल, जनसंपर्क अधिकारी और केपी लखेड़ा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

यूक्रेन से वापस लौटे उत्तराखंडवासियों को घर तक लाने का खर्च उठाएगी सरकार

यूक्रेन से भारत वापस लौटे उत्तराखण्ड राज्य के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने तथा वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने हेतु ट्रेन, बस एवं टैक्सी के माध्यम से निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

यूक्रेन से भारत वापस लौटे उत्तराखण्ड राज्य के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन गृह अनुभाग-8, उत्तराखण्ड शासन की ई–मेल आई०डी०–ukhomesection8@gmail.com के साथ-साथ आधिकारिक रूप से सृजित किये गये व्हाट्सअप ग्रुपों पर प्रेषित किये जाने तथा भारत वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने के सम्बन्ध में ट्रेन, बस एवं टैक्सी में से जिस माध्यम से भी उनके द्वारा जाने की इच्छा प्रकट की जाय, की निःशुल्क व्यवस्था आपके कार्यालय द्वारा की जायेगी और इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वहन किया जायेगा।

चारधाम यात्रा के संबंध में टिहरी एसएसपी ने दिए पुलिसकर्मियों को ये निर्देश…

जनपद टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने चारधाम को लेकर कहा कि इस वर्ष यात्रियों के लिए पर्यटन पुलिस की तैनाती की जायेगी। ये पुलिसकर्मी बाहर से आने वाले यात्रियों की समस्याएं सुनेंगे और उनकी हरसंभव मदद करेंगे।

उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस का विशेष फोकस किया। कहा कि ऋषिकेश, मुनिकीरेती और पौड़ी जनपद के लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को एक साथ समन्वय बनाने की जरूरत है। ताकि यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना न पड़े।

एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने के पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा उन्होंने अभिलेखों, मालखाना, शास्त्रागार गृह का निरीक्षण किया। बताया कि रात को गश्त बढ़ाने के भी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नरेंद्रनगर सीओ रविंद्र कुमार चमोली, थाना निरीक्षक रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी, शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत, कैलाशगेट चौकी प्रभारी योगेश पांडेय आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

तमन्ना त्यागी की सुरक्षित वतन वापसी पर तीर्थनगरी में मना जश्न

यूक्रेन में फंसी तीर्थनगरी की तमन्ना त्यागी के सुरक्षित घर पहुंचने पर तमाम लोगों ने भव्य स्वागत किया। लोगों ने उनके घर जाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनको बधाई दी।

बता दें कि एमबीबीएस की छात्रा तमन्ना त्यागी अपने साथियों के साथ यूक्रेन में फंसी थी। तमन्ना यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिवस्क कॉलेज में एमबीबीएस के तृतीय वर्ष की छात्रा है। उनके वतन वापसी पर उनके घर पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने वतन वापसी पर उनका स्वागत कर पुष्पगुच्छ भेंट कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। रमोला ने कहा कि वह बड़े खुश हैं कि ऋषिकेश की बिटिया तमन्ना सकुशल अपने वतन आ गई है ऐसे ही हजारों हमारे छात्र अभी यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें भी सरकार और तत्परता दिखाकर जल्द से जल्द सकुशल वतन में वापसी करवाएं।

स्वागत करने में बृजपाल राणा, दिनेश रावत, शैलन्द्र भंडारी, प्यारे लाल जुगरान, मनीष मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।