वर्चुअल संवाद में खरोला मार रहे बाजी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कर रहे संवाद

कोरोना माहमारी की रोकथाम को लागू मानकों के तहत कांग्रेस प्रचार-प्रसार करेगी। साथ ही कांग्रेस लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक भी करेगी।
बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यकर्ताओं संग बैठक की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने बूथ व क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे। लेकिन इसके लिए चुनाव आयोग ने कोरोना माहमारी की रोकथाम हेतु कई मानक व नियम तय किए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के साथ ही कोरोना नियमों के प्रति भी जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में बीते 15 सालों से भाजपा के विधायक हैं, लेकिन क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। इससे आम लोगों में कांग्रेस के प्रति रुझान है। अब जनता भाजपा के झूठे बहकावे में आने वाली नहीं है।