आखिर क्यों? राम रहीम ने कोर्ट से कहा मैं नपुंसक हूं

डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम, साध्वी से रेप के मामले में रोहतक जेल में बंद है। उसे सीबीआई की कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद राम रहीम को सिने एंड टीवी ऑर्टिस्ट एसोसिएशन ने भी झटका दिया है। एसोसिएशन ने राम रहीम के वर्क परमिट को रद्द कर दिया है। उसके अपराधी होने की वजह से ऐसा किया गया है।
5 अगस्त को राम रहीम ने कोर्ट में कहा था- मैं नपुंसक हूं… नहीं कर सकता रेप। जज ने लताड़ा!
वहीं इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता खत्म कर दी। एसोसिएशन ने ना सिर्फ राम रहीम बल्कि उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की भी सदस्यता रद्द की है।
गुरमीत रामरहीम ने कोर्ट से मसाज के लिए हनीप्रीत को साथ रहने की अपील की है। इससे पहले ट्विटर इंडिया ने राम रहीम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी है। ब्लू टिक सहित राम रहीम के ट्विटर पर अब तक लगभग 3 मिलियन फॉलोअर्स थे। अकाउंट पर रोक लगने के बाद उनके समर्थक ट्विटर पर कोई जानकारी नहीं पा सकेंगे। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के 4 और ट्विटर अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है।