खराब सड़को की मरम्मत का कार्य कैबिनेट मंत्री ने कराया शुरु

तीर्थनगरी ऋषिकेश की खराब सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। गंगानगर क्षेत्र में रविवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमिपूजन कर सड़क मरम्मत कार्य की शुरुआत की। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के सभी क्षेत्रों में सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द करवाया जाएगा।
रविवार को गंगानगर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने भूमि पूजन कर गंगानगर क्षेत्र में 2.1 किमी लंबे मार्ग के डामरीकरण कार्य का आरंभ किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दलगत भावना से ऊपर उठकर कई विकास कार्य किए हैं। नरेंद्र नगर, डोईवाला, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम के ठोस अपशिष्ट कूड़ा निस्तारण के लिए उनके वित्त मंत्री बनने के बाद 33.24 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। साथ ही बहुमंजिला पार्किंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। यही नहीं व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लिए 12.60 लाख, सामुदायिक शौचालय के लिए एक करोड़ 60 लाख 72 हजार रुपये, सार्वजनिक मूत्रालय के लिए 28 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री सुमित पंवार, महिला मोर्चा मंडलाध्यक्ष उषा जोशी, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, ऋषिकांत गुप्ता, कविता शाह, मोनिका गर्ग, सिमरन गाबा, अपर सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल, विनोद भारती, दीपक बिष्ट, सचिन अग्रवाल, पूरण सिंह, सुनील शाही, जगदीश बलूनी, दिलीप सिंह, देवेंद्र सिंह, सोबन सिंह, रवि भारती, मीना रावत, अजीत रावत, मनोज शर्मा, कमलेश मौर्य, जगदीश सैनी, करन सिंह, केएस रावत, संदीप कुड़ियाल आदि उपस्थित रहे।