मेरठ के तीर्थयात्रियों की कार गंगा में समाई


श्रीनगर मार्ग पर कौड़ियाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई। सूचना मिलते ही जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम बचाव उपकरणों के साथ घटना पर पहुंची। फिलहाल गंगा में कार का पता नहीं चल पाया है। कार में सवार चार लोग भी लापता चल रहे हैं। तीर्थयात्री केदारनाथ से दर्शनकर वापस मेरठ लौट रहे थे।

मुनिकीरेती थाना पुलिस ने बताया आज सुबह कौड़ियाला के पास केदारनाथ से वापस लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर गंगा में समा गई। कार में सवार चार लोगों की पहचान पंकज शर्मा (52) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, गुलवीर जैन (40) पुत्र दर्शनलाल जैन, नितिन (25) पुत्र राजेश तीनों निवासी शास्त्री नगर मेरठ और हर्ष गुर्जर (19) पुत्र संजय निवासी काजीपुर, मेरठ के रूप में हुई है। कार के गंगा में गिरने की सूचना पर जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। टीम को घटनास्थल के पास से कार का स्क्रेप और तीर्थयात्रियों के मोबाइल मिले। किसी तरह पुलिस ने उनके मोबाइल चालूकर परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद कार सवार लोगों की पहचान हो पाई। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ा होने से दिक्कत आ रही है।