स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया संवाद

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती के अवसर पर आयोजित युवा चेतना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रदेश के कई युवाओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जल्द ही राज्य में युवा आयोग अस्तित्व में आ जायेगा। इसके लिए बजट का प्राविधान हो चुका है।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने एक ध्येय वाक्य दिया ‘‘उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो’’। विवेकानन्द जी भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। उन्होंने पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से अवगत कराया। भारत की संस्कृति सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है, यहां की संस्कृति में सबको साथ लेकर चलने की ताकत है। उन्होंने भारत की शौर्य, वीरगाथाओं और वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति से दुनिया को अवगत कराया। दर्शन एवं साधक के रूप में हम विवेकानन्द जी के चरित्र को समझ सकते हैं। शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक सभी तरह की शक्ति हमारे युवाओं में होनी चाहिए, इस पर भी उन्होंने विशेष बल दिया। विवेकानन्द जी ने उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद, बागेश्वर एवं अगस्त्यमुनी के स्मरणों का वर्णन किया है। उत्तराखण्ड से स्वामी विवेकानन्द जी का विशेष लगाव था। विवेकानन्द जी का जीवन दर्शन युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं के साथ जो संवाद हुआ, इसमें बहुत अच्छे सुझाव मिले। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि युवाओं द्वारा जो भी सुझाव दिये गये हैं, उनका संग्रह किया जाय। ये विचार सरकार के लिए नीतिगत निर्णय लेने में सहयोगी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, कार्य के प्रति समर्पण का भाव हो तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण था। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक विकासखण्ड में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं। इसका शासनादेश भी जारी हो गया है।

उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विवेकानन्द का जन्म दिवस प्रदेश में युवा चेतना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज प्रदेश भर में 127 स्थानों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 01 लाख, 75 हजार एवं 50 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे। ये पुरस्कार 23 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज से 23 जनवरी तक 125 स्थानों पर ब्लड डोनेशन के कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री के निर्देशन में किये जा रहे हैं। गरीब बच्चे जो रिसर्च करना चाहते हैं, ऐसे बच्चों को मुख्यमंत्री रिसर्च फैलो पुरस्कार दिया जायेगा। गरीब बच्चों के लिए आईएएस एवं पीसीएस की कोचिंग के लिए 1 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। यह कोचिंग जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होगी उनको दी जायेगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा, वर्चुअल माध्यम से कुमायूं कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, सभी जिलाधिकारी एवं युवा उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं उनके जीवन मूल्यों से सीख लें युवाः मेयर अनिता

स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की दूरदर्शी सोच ने विश्व में भारत का डंका बजाया है। युवा शक्ति को स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। अपने सम्बोधन में महापौर ने कहा कि आज का दिन युवा शक्ति के लिए अविस्मरणीय है।

यह एक ऐसे व्यक्तित्व को याद करने का समय है जो भारत ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के युवाओं के लिय प्रेरणास्रोत रहे।उन्होंने स्वामी जी के जीवन मूल्यों एवं विचारों से सीख लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी के अंदर देश भावना से काम करने की ललक होनी चाहिए। नगर निगम महापौर ममगाई ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भी युवाओं से अपील की। इस दौरान अखिल विद्यार्थी परिषद के विभाग संघठन मंत्री राहुल सारस्वत, गौरांग रघु महाराज, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के विशाल तायल, नगर मंत्री राहुल बडोनी, विभाग प्रमुख अमित गांधी, विनोद चैहान, जिला प्रमुख अखिल विद्यार्थी परिषद विवेक शर्मा, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, बिजेंद्र मोघा, विजय बडोनी, कमलेश जैन, जिला मंत्री ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चैहान, प्रिया ढकाल, रोशनी अग्रवाल, राजीव गुप्ता, राजपाल ठाकुर, अक्षय खैरवाल, सुभाष जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

लघु व्यापारियों ने लगाया नगर निगम पर उत्पीड़न का आरोप

लघु व्यापार एसोसिएशन की आज रघुनाथ मंदिर में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय फेरी नीति के तहत लघु व फुटकर व्यापारियों को सरकार उनके हितों को मुहैया करा रही है इस एक्ट के तहत सही तरीके से क्रियान्वयन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश भी जारी किए हुए हैं जिसका लाभ इन लोगों को प्राप्त भी हो रहा है।

रामकृपाल गौतम ने कहा कि कोविड-19 के दौर में जहां सारे आर्थिक क्रियाकलाप विरुद्ध थे वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित थी। वहीं केंद्र व राज्य की सरकार ने भारत के नागरिकों की खाद्य सामग्री के साथ ही धन से भी मदद की। मगर, नगर निगम ऋषिकेश कोविड-19 के नाम पर ठेली, पटरी वालों का उत्पीड़न कर रहा है जोकि अत्यंत ही शर्मनाक है कहा कि अतिक्रमण भी जबरन मंडी हटाने की कोशिश कर रहा है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतवीर पाल ने कहा कि पीएम स्व निधि योजना के माध्यम से दस हजार का लोन केंद्र की सरकार द्वारा लघु व्यापारियों को दिया जा रहा है इस योजना का लाभ सभी व्यापारी उठाएं। बैठक में जिला महामंत्री राहुल पाल, नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, संरक्षक आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष व्यापार सभा घाट रोड पवन शर्मा, राजू गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोनू गुप्ता, राम बिहारी प्रजापति, अनुपम पोरवाल, उर्मिला देवी, उमा देवी, सीमा पाल, नवीन अरोड़ा, संजय, राजेंद्र पाल, दीपू, छोटेलाल चैरसिया, अभिषेक अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

बर्ड फ्लू के बचाव को प्रभावी व्यवस्था बनाएं सभी मुख्यमंत्रीः पीएम नरेंद्र मोदी


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग किया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी 16 जनवरी को कोविड-19 से बचाव के लिये देश भर में टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स तथा 02 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन दी जायेगी। केन्द्र सरकार के स्तर पर वैक्सीन क्रय कर राज्यों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद 50 वर्ष से उपर के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री ने बर्ड फ्लू के दृष्टिगत भी सभी मुख्य मंत्रियों से इसके बचाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की।

प्रधानमंत्री के साथ आयोजित हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने आगामी 16 जनवरी को होने वाले राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन हेतु राज्य में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु राज्य स्तर पर टास्क फोर्स के गठन, सभी जनपदों में कोल्ड चेन सिस्टम को मजबूती, वैक्सीन भण्डारण एवं वितरण हेतु पर्याप्त स्थान की उपलब्धता के साथ ही इसके लिये आवश्यक मानव संसाधनों की व्यवस्था यथा समय पूर्ण करा ली जाय। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों, नर्सिंग एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बर्ड फ्लू के दृष्टिगत एहतियात बरतने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने हेतु पशुपालन, वन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, प्रभारी सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय भी उपस्थित थे।

आपका बजट आपके सुझावः 20 जनवरी तक आप भी दें सुझाव

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं युवाओं, महिलाओं से ’आपका बजट आपके सुझाव’ के तहत अपने अमूल्य सुझाव देने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए जितने महत्वपूर्ण सुझाव आयेंगे, उन सुझावों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जायेगा।
बजट 2021-22 के लिए 20 जनवरी 2021 तक जनता से सुझाव मांगे गये हैं। कोई भी व्यक्ति राजकोषीय नियोजन एवं संसाधन निदेशालय की वेबसाइट https://budget.uk.gov.in/feedback एवं मोबाईल एप्प Uttarakhand Budget गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना सुझाव दे सकते हैं।

वीरभद्र रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज बनाने को निगम ने लिखा पत्र

ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन पर अब लंबी दूरी की ट्रेनें पहुंचेंगे इसी के मद्देनजर वीरभद्र रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी उठने लगी है इस संबंध में नगर निगम ऋषिकेश प्रशासन की ओर से डीआरएम मुरादाबाद उत्तर रेलवे को पत्र लिखा गया है। यह पत्र आज मेयर अनिता ममगाईं की मौजूदगी में पार्षद विपिन पंत ने डीआरएम को सौंपा।

निगम की ओर से मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने पत्र के जरिए बताया कि पार्षद विपिन पंत ने बीते वर्ष बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव दिया था। जिसमें अमित ग्राम गुमानीवाला, दूसरा फॉर्म गुल रानी फॉर्म मनसा देवी तथा भक्तों वाला आदि ग्राम वासियों के रेलवे स्टेशन के समीप होने की बात कही थी। इसी के तहत पार्षद ने यहां एक और ब्रिज बनाए जाने की मांग की थी, बोर्ड के द्वारा ग्राम वासियों की समस्या को देखते हुए वीरभद्र रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पास किया था। एमएनए ने इस संबंध में डीआरएम को अनुरोध करते हुए इस ब्रिज का निर्माण कराने की मांग की।

सब्जी मंडी को खाली कराने पहुंची निगम की टीम, लोगों ने किया हंगामा

जीवनी माई रोड पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने उस समय हंगामा कर दिया जब नगर निगम की टीम सब्जी मंडी को खाली कराने पहुंची। सब्जी विक्रेताओं ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जमकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विरोध होने पर नगर निगम की टीम बैरंग लौट गई। जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं की नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। जिसमें विक्रेताओं ने सब्जी मंडी खाली कराने से पहले उन्हें विस्थापित करने की मांग की।

शर्त भी रखी की विस्थापित की जगह सब्जी विक्रेताओं की सुविधा अनुसार होनी चाहिए। यही नहीं निगम के द्वारा दिए जाने वाले खोखो को भी लेने का दबाव सब्जी विक्रेता बर्दाश्त नहीं करेंगे। निगम अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही व्यापारियों के साथ बैठक कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा।

नई सोच नई उम्मीद के साथ योग नगरी को किया जा रहा है विकसितः अनिता ममगाई

मेयर अनिता ममगाईं के सकारात्मक सोच के चलते अब हर वार्ड में जनता की समस्या का निराकरण निगम जनता दरबार से होगा। आज से चंद्रेश्वर नगर में इसकी शुरूआत हुई।

मेयर अनिता ममगाई ने वार्ड संख्या 01 के चन्द्रेश्वर नगर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि नई सोच नई उम्मीद के साथ में नये ऋषिकेश को विकसित करने के लिए एक स्पष्ट विजन के साथ शहर में योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लोगों को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए अपने घोषणापत्र के अनुसार नगर निगम जनता के द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रत्येक माह निगम के दो वार्डो पर निगम क्षेत्र के पार्षदों के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त टीम जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए उनके द्वार पहुंचेगी और त्वरित गति से कार्य करते हुए समस्याओं का निस्तारण करायेगी। इससे पूर्व नगर निगम की टीम को जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्र में पहुंचने पर वहां उपस्थित लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने मेयर की कार्य प्रणाली की जमकर सराहाना की ।

कहा कि, जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो समस्याओं के समाधान के लिये जनता के बीच पहुंचकर उनका निदान करे।इस दौरान महापौर ने क्षेत्रवासियों को बताया कि हर वार्ड के लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं को समझकर उनके निराकरण करने के मकसद से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।कार्यक्रम का उद्देश्य गली मोहल्लों में व्याप्त समस्याओं को एकत्रित कर उनका निराकरण करना है। जिससे वार्डों में लोग समस्या मुक्त रह सकें।महापौर ममगाई ने बताया कि नगर निगम की ओर से तमाम विभागों के सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी में आज जन समस्याएं सुनी गई। ज्यादातर समस्याए समाज कल्याण विभाग से जुड़ी वृद्वावस्था पेंशन की सामने आई हैं।इसके अलावा विधुत पोलों एवं सीवर की समस्याओं को भी कुछ लोगों द्वारा रखा गया है।उन्होंने एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के निराकरण के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। नगर आयुुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि छोटी सरकार के विजन को पूरा करने के लिए निगम प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद पुष्पा मिश्रा,सप्लाई इस्पेक्टर विजय डोभाल, एई अनिल नेगी,नायाब तहसीलदार विजय,सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान,लोनिवि से उप्रेन्द्र कुमार गोयल,जल संस्थान से अशोक सिंह, एस आई उत्तम रमोला, विद्युत विभाग से जेई बृजपाल एवं जेई वीरेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय रेल मंत्री को मेयर अनिता ने सौंपा ज्ञापन, की रायवाला में स्टाॅपेज बनाने की मांग

ऋषिकेश से संचालित होने वाली ट्रेनों के लिए 2 मिनट का स्टॉपेज रायवाला जंक्शन में कराए जाने की मांग को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों का संचालन शुरु होने की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय रेलव मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे ने स्टेशन पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मेयर अनिता ममगाई ने शहर आगमन पर केन्द्रीय रेल मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया। मेयर ने उन्हें योग नगरी ऋषिकेश से संचालित होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए 2 मिनट का स्टोपेज रायवाला जंक्शन पर कराये जानें की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।महापौर ने केन्द्रीय रेल मंत्री को बताया कि देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का शुभारंभ होना एक ऐतिहासिक पल होगा जिसके इंतजार में देवभूमि की जनता रेलवे स्टेशन के निर्माण के बाद से पलकें बिछाकर इस दिन का इंतजार कर रही थी।उल्लेखनीय है कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है, जो विगत वर्ष बनकर तैयार हो गया था।

ट्रायल के पश्चात योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई थी। मगर, इसी बीच लॉकडाउन के चलते देशभर में रेल सेवाएं रोक दी गई। इससे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था। लंबे इंतजार के बाद आखिर रेलवे ने लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश को रेल सेवाओं की सौगात दी है। महापौर से हुई मुलाकात के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री ने महापौर को बताया कि अमेरिका से आई उनकी बेटी भी ऋषिकेश में स्वच्छता को लेकर प्रभावित हैं। उन्होंने महापौर से नगर निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर रेलवे विभाग को हर संभव सहयोग देने की बात भी कही।रेलवे मंत्री ने महापौर को आश्वस्त किया कि तीर्थ नगरी की अंतरराष्ट्रीय छवि को देखते हुए ऋषिकेश के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में उम्मीदों के अनुरूप रेलवे का विस्तार किया जाएगा।

3.20 किमी सड़क निर्माण के लिए प्रथम चरण की प्रशासकीय अनुमति मिली


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राज्य योजना से चक जोगीवाला एवं छिद्दरवाला क्षेत्र के अंतर्गत 3.20 किलोमीटर सड़क मार्ग के निर्माण के लिए प्रथम चरण में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस की जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया है कि विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में ग्राम पंचायत चक जोगीवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 से मशरूम फैक्ट्री होते हुए सोहन सिंह रावत के घर 1.80 किलोमीटर एवं ग्राम पंचायत छिद्दरवाला के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 से वन विभाग डिपो होते हुए छिद्दरवाला के ग्राम तक 1.40 लंबी सड़क मार्ग के लिए शासन द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।श्री अग्रवाल ने बताया है कि प्रथम चरण में प्राप्त वित्तीय स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण में वन भूमि को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर द्वितीय चरण की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि चक जोगीवाला में एवं छिद्दरवाला में इन दोनों सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास के उजाले से अछूता नहीं रहेगा। कहा कि वह लगातार प्रयासरत है कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में सड़क, पेयजल, विद्युत संबंधित व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए जिससे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो।