कार के अंदर लाइव आईपीएल मैच में लगा रहे थे आनलाइन सट्टा, पुलिस ने दो को दबोचा


जनपद देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्र में आईपीएल मैच में आॅनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से कई चीजें भी पुलिस ने बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर रायवाला बाजार स्थित मगन होटल के पास पुलिस पहुंची। पुलिस ने पाया कि यहां एक कार के भीतर दो लोग आईपीएल लाइव मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही बरामद माल को सील और बरामद कार को सीज किया है। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने आरोपियों की पहचान राकेश हिंगोरानी और देवेंद्र सिंह सांखला दोनों निवासी सीएचबी थाना चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान के रूप में कराई है।

यह सामान हुआ बरामद
11500 नकद, 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप के चार्जर, 4 डाटा केबल, 7 मोबाइल फोन, 3 मोबाइल चार्जर मय डाटा केबल, 2 नोटबुक, 2 पेन, 1 कैब, एक कार बरामद की है।

बैटरी चोर गिरोह के तीन सदस्य अरेस्ट, मुनिकीरेती थानाक्षेत्र का है मामला

मुनिकीरेती थानाक्षेत्र में अलग-अलग वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि मोहम्मद दानिश पुत्र अब्दुल समी निवासी शीशम झाड़ी की तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके विक्रम नंबर से बैटरी चोरी करने तथा अनिल कंडवाल व द्वारिका प्रसाद के विक्रम से भी अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच चैकी इंचार्ज कैलाश गेट विनोद कुमार ने की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चैकी इंचार्ज ने 19 वर्षीय अमर सिंह सजवान पुत्र कुंवर सिंह, अक्षय पुंडीर पुत्र सोहन सिंह पुंडीर और अर्जुन गौड़ पुत्र शेषनाग गौड तीनों निवासी शीशम झाड़ी कैलाश गेट को चोरी की गई बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिकन महिला से बनाए जबरन संबंध, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

टिहरी जिले के थाना मुनिकीरेती में एक अमेरिकन महिला ने सेवानिवृत कर्नल के बेटे पर धोखे से ड्रग्स का सेवन करवाकर जबरन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़िता के बयान न्यायालय के समक्ष कराए गए।

दरअसल 37 वर्षीय अमेरिकन महिला ने बताया कि तपोवन निवासी 27 वर्षीय अभिनव राय पुत्र अनिल कुमार राय, हाल निवासी बालक नाथ मंदिर रोड, मूल निवासी देवनगर, इलाहाबाद’ द्वारा उसके साथ बलात्कार मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई है। अमेरिका निवासी महिला द्वारा आरोप लगाया कि अभिनव ने उसे कई बार अपने फ्लैट पर बुलाकर धोखे से ड्रग्स का सेवन कराकर कई बार जबरन संबंध बनाए। इससे परेशान होकर जब महिला अपने फ्लैट में रहने लगी तो अभिनव ने उसका लगातार पीछा करना शुरू किया और रात वह छत के रास्ते उसकी बालकोनी में आया और शीशा तोड़कर अंदर घुस कर उसके साथ मारपीट की इस दौरान पीड़ित के पैर में चोट लगी। पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है कि अनुभव के पिता लगातर उस पर समझौते का दबाव बना रहे है। पुलिस ने मामले पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि आरोपी अनुभव के पिता सेना से सेवानिवृत्त कर्नल है। अभिनव तपोवन में तथाकथित रूप से टूर ट्रेवेल का काम करता है।

शर्मनाकः ऋषिकेश में भाई ने कर दिया बहन का रेप, जीजा की तहरीर पर साला अरेस्ट

ऋषिकेश के लिए अब इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या बात होगी। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र में एक सगे भाई पर अपनी बहन के साथ रेप करने का आरोप लगा है। जीजा की तहरीर पर पुलिस ने साले पर रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पांच घंटे में अरेस्ट भी किया है।

कोतवाल रितेश के अनुसार, नौ अक्टूबर को शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर बताया कि वह घर से बाहर काम के सिलसिले में गया हुआ था। तभी उनकी पत्नी को अकेला पाकर सगे साले ने घर में घुसकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही पत्नी यानी अपनी बहन को जान से मारने की धमकी दी है। यह सारी जानकारी उनकी पत्नी ने उन्हें बताई है। पुलिस ने मामला संदिग्ध पाकर आरोपी पर तत्काल रेप सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसके बाद पांच घंटे के भीतर आरोपी सागर ढाली पुत्र मनिंदर ढाली निवासी गांव टांडा काॅलोनी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 19, चंद्रभागा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को अरेस्ट कर लिया है।

हाथरस की घटना शर्मनाक, आरोपियों को मिले कठोर सजाः नीरजा

त्रिवेणी घाट पर हाथरस पीड़िता मनीषा वाल्मीकि को नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मौन रखकर व ईश्वर से पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की गई।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने हाथरस घटना को शर्मनाक बताया। कहा कि मामले की किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। जरूरत है तो पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने और न्याय दिलाने की। उन्होंने कहा कि गैंगरेप के आरोपियों को ऐसा सजा मिलनी चाहिए जो एक मिसाल बने और भविष्य में किसी भी बेटी व बहन के साथ ये घटना न हो।

उन्होंने कहा कि रेप जैसी घटना देशभर में बढ़ रही है। इसके लिए सांसदों को आगे आना चाहिए और एक ऐसा कानून बनाने की पैरवी करनी चाहिए। जिससे ऐसी घटना को अंजाम देने वालो के भीतर भय बने। इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर पीड़िता की आत्मशांति की कामना की गई।

इस अवसर पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नूपुर गोयल, ट्रस्ट सदस्य मनीष अग्रवाल, अंशुल, दिवाकर मिश्रा, आचार्य संतोष व्यास, शिवानी गुप्ता, विकास, डीपी राठौड़ी, आशू, सूरज रतूड़ी, अमित जायसवाल आदि मौजूद थे।

गुमशुदा बालिका को एसओ हेमंत खंडूरी की टीम ने ढूंढ़ निकाला, लोगों ने की सराहना

रायवाला थाना क्षेत्र की 12 वर्षीय गुमशुदा बालिका को मात्र 12 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। रायवाला पुलिस की इस उपलब्धि को लोगों को सराहना मिल रही है।

दरअसल, तीन अक्टूबर की रात्रि नौ बजे प्रतीतनगर रायवाला निवासी ललित कुमार ने थाने में बताया कि दोपहर 12 बजे उनकी 12 वर्षीय पुत्री सुनैना घर से बिना बताए कहीं चली गई है काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली है। मामले को गंभीर पाते हुए थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने तत्काल दो टीम तैनात की और पीड़ित के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। साथ ही आरटी सेट के जरिए समस्त थानों व कंट्रोल रूम को सूचना प्रसारित की। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी मदद ली। इसके बाद मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से सकुशल बरामद किया। परिजनों को पुलिस ने सौंपा तो आसपास के लोगों ने पुलिस की मुस्तैदी की जमकर प्रशंसा की।

तेजी गति से वाहन चलाने वाले चालक पर मुकदमा, कोतवाली ऋषिकेश ने किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने तेजी व लापरवाही से पिकअप वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर एक व्यक्ति की मृत्यु व एक महिला को घायल करने वाले चालक को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शिकायतकर्ता बसंत कुमार पुत्र स्व. राम प्रसाद निवासी गली नंबर 3 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि एक अक्टूबर 2020 की शाम साढ़े पांच बजे एक यूटिलिटी पिकअप वाहन संख्या चालक की ओर से भैरव मंदिर के पीछे तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए मेरे बड़े भाई सुदामा प्रसाद व भाभी मिथिला देवी की स्कूटी पर टक्कर मार दी। जिसपर मेरे भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा भाभी गंभीर रूप से घायल है, जो वर्तमान समय में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती है।

कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल से पिकअप वाहन को थाने लाकर उसके नंबर के माध्यम से उसके मालिक की जानकारी की गई। मालिक को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसके चालक का नाम पता प्राप्त हुआ। जिस पर उक्त चालक को गिरफ्तार करने के लिए घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाल रितेश शाह ने आरोपी की पहचान 31 वर्षीय नीरज पुत्र धर्मपाल निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

यूपी के गैंगरेप की घटना दिलदहला देने वाली, सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए दोषियों को दे दंडः राकेश पारछा

14 सितंबर को उत्तर प्रदेश में वाल्मीकि समाज की युवती मनीषा वाल्मीकि के साथ बारी-बारी से गैंगरेप करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है। देशभर से वाल्मीकि समाज आरोपियों पर ठोस कार्रवाई, पीड़ित परिवार को सुरक्षा आदि मांग उठा रहे है।

शुक्रवार को तीर्थनगरी के अंबेडकर चैक में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश सचिव एडवोकेट राकेश पारछा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने सांकेतिक धरना दिया। एडवोकेट राकेश पारछा ने कहा कि 14 सितंबर को यूपी में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ हुई घटना कभी भुलाई नहीं जा सकती है। जब तक समाज में किसी भी युवती के खिलाफ अन्याय, छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी वारदातें नहीं रूकेंगी। देश तरक्की नहीं कर सकता। वाल्मीकि समाज यूपी में हुई घटना की घोर निंदा करता है। समाज के लोगों ने यूपी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी सांकेतिक तरीके से की।

सांकेतिक धरना देने वालों में विनोद सौदाई, विनोद भारती, नरेश खैरवाल, संजय वाल्मीकि, सुभाष वाल्मीकि, रणवीर भारती, दिनेश चारण, राकेश खैरवाल, अजय बागडी, तीरथ बिडलान, सुरेंद्र, मयंक, मुकेश भारती, जितेंद्र भारती, सन्नी चैहान, महेंद्र कालरा, हरिओम भोला, आकाशदीप भारती, महेश, राकेश, अमित हवलदार, रविंद्र बिरला, महेंद्र सिंह, सुलेखा वाल्मीकि, विक्की खैरवाल, चुनमुन, शुभम भगत, विक्की चैहान, अक्षय खैरवाल, ईलम सिंह, मुकेश खैरवाल आदि मौजूद रहे।

रायवाला पुलिस ने बिना लाइसेंस होटल में शराब पिला रहे संचालक को किया अरेस्ट

जनपद देहरादून के थाना रायवाला में बिना लाइसेंस होटल में ग्राहकों को शराब पिलाने पर होटल मालिक व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मालिक को अरेस्ट भी किया हैं।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री-तस्करी तथा अवैध रूप से होटलों-ढाबों में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान रायवाला बाजार स्थित नारंग रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर होटल के मालिक व संचालक शुभम नारंग पुत्र राकेश नारंग निवासी प्रतीत नगर रायवाला देहरादून को अरेस्ट किया गया है।

आशिक के लिए पत्नी ने दे दी पति की बलि, शव को जंगल में फेंका

पति को पत्नी के अवैध संबधों का पता चल जाने से पत्नी इतना आगबगुला हो गई कि उसने अपने प्रेमी के साथ पति को मौत की सजा दे दी। इसके बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पति की लाश जंगल में फेंक आए। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने सभी आरोपियों को घटना में प्रयुक्त हथियारों के साथ अरेस्ट कर लिया है।

कोतवाल रितेश साह के अनुसार, मृतक की बहन चंदा साहनी पत्नी जितेंद्र साहनी ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई अमरजीत साहनी (32) पुत्र जीवन साहनी निवासी मायाकुंड 18 सितंबर की दोपहर तीन बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ काम पर गया था, शाम होते ही दोनों साथी तो वापस घर आ गए। मगर, उसका भाई वापस न लौटा। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और मामले की तब्दीश की, तो लापता व्यक्ति की पत्नी के अवैध संबंध की बात सामने आई।

पुलिस ने पत्नी से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पत्नी से सब उगल दिया और अपने साथियों की भी पहचान करा दी। पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को जंगल से बरामद भी कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता का राजन निवासी रामनगर बेतिया, बिहार, हाल निवासी शीशमझाड़ी से प्रेम प्रंसग चल रहा था। इसकी भनक अमरजीत को लग चुकी थी। पत्नी ने प्रेमी के सथ 18 सितंबर की शाम को अन्य साथी सुनील और अनिल प्रसाद के साथ घटना को अंजाम दे दिया।