मॉडर्न इंस्टीट्यूट में स्ट्रेस फ्री मैनजमेंट पर कार्यशाला

ऋषिकेश।
गुरुवार को एमआईटी ढालवाला में एक दिवसीय कार्यशाला हुई जिसमें मॉडर्न स्कूल, अगापे मिशन स्कूल, आरपीएस, ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल के 60 से अधिक अध्यापकों ने भाग लिया। मॉडर्न स्कूल के आंतरिक आश्वासन प्रकोष्ठ के विशेषज्ञ फैजल खान ने अध्यापकों को तनाव दूर करने के तरीके बताए। विभिन्न खेल और मनोवैज्ञानिक तकनीकों के जरिए प्रतिभागियों को रचनात्मक सोच उजागर के लिए प्रेरित किया। गीत की पंक्तियों को गवाकर अध्यापकों को बताया गया कि तनाव दूर करने में संगीत किस तरह मददगार हो सकता है। विशेषज्ञ फैजल खान ने कहा कि जब अध्यापक स्वयं सकारात्मक ऊर्जा से भरा होगा तो ही वह बच्चों के भीतर की रचनात्मकता को उभार सकता है। कार्यशाला में अध्यापकों को बेहतर संवाद के तरीके भी बताए गए। इस अवसर पर एमआईटी संस्थान के संस्थापक एचजी जुयाल, कार्यक्रम संयोजक ज्योति जुयाल व डॉ. रजनीश पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मॉडल प्रदर्शनी

ऋषिकेश।
गुरुवार को विद्यालय में वार्षिक मॉडल प्रदर्शनी का शुभारम्भ जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने रीबन काट कर किया। विज्ञान विषय के तहत सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने आधुनिक कृषि तकनीक, जीव-जन्तु वर्गीकरण, एक्स रे मॉडल, पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, कृषि विकास वृक्ष, कृषि प्रणाली, जल चक्र, नाभकीय संयत्र, ऊर्जा व सौर ऊर्जा पर मॉडल बनाए गए। जबकि गणित विभाग अंर्तगत समान्तर रेखा, संख्या चित्रों, एलईडी लाइट द्वारा पाइथागोरस प्रमेय का प्रदर्शन, त्रिकोणमितीय, ज्यामितीय रचनाओं, ऊंचाई व दूरी के मॉडल बनाए गए। अंग्रेजी विषय में विभिन्न लेखकों की कविताएं, लेख, चार्ट, प्रस्तुत किए गए। हिन्दी विभाग अंर्तगत इतिहास एवं काल विभाजन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गंगाराम आडवाणी, विनोद अग्रवाल जी, दीप शर्मा, कैप्टन डीडी तिवारी, आईडी जोशी, अशोक शर्मा, एमसी त्रिवेदी, ललिता कृष्णा स्वामी,धीरेन्द्र जोशी, अनिता रतूडी, सत्येन्द्र भटट, बीएम बडोनी आदि उपस्थित थे।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा

हरिद्वार।
उत्‍तराखंड संस्‍कृत विवि के छठे दीक्षांत समारोह में महामहिम केके पॉल भी पहुंचे। उन्‍होंने छात्र-छात्राओं को डिग्री भी बांटी। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल केके पॉल ने कहा कि संस्कृत ओर संस्कृति के संवाहक युवा पीढ़ी को उपाधि व पदक से सम्मानित कर गर्व महसूस हो रहा है। क्योंकि भारतीय संस्कृति को पोषित करने का कार्य विश्वसनीय हाथों में हैं। विश्वास है कि यहां से दीक्षित विद्यार्थी अपने ज्ञान, प्रतिभा ओर संस्कार से देश ओर समाज को लाभान्वित करते हुए अपनी आजीविका सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की अनेकता में एकता की बात जब भी सामने आती है तब भाषा की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। पूरब से पश्चिम एंव उत्तर से दक्षिण तक संस्कृत भाषा ने पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधा है। इसलिए संस्कृत केवल एक भाषा नही बल्कि सदियों से हमारे समाज को ज्ञान ओर संस्कारों से समृद्ध कर रही है। साथ ही भारत की उस गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसमें आध्यात्म, दर्शन, ज्ञान-विज्ञान ओर श्रेष्ठ साहित्य का अनमोल खजाना संरक्षित है। 101
कहा कि भारत ही नही विश्व इतिहास में सबसे अधिक मूल्यवान ओर शिक्षाप्रद रचनाएँ,शास्त्रीय भाषा संस्कृत में ही लिखी गयी है। संस्कृत के अध्ययन, विशेष रूप से वैदिक संस्कृति के अध्ययन से हमें मानव इतिहास के बारे में समझने ओर जानने का मौका मिलता है। कहा कि अब तक के सभी अध्ययनों से यह स्पष्ट हो चुका है कि संस्कृत कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सबसे उपयुक्त भाषा है। कहा कि विश्व स्तरीय पत्रिका फोर्ब्स ने 1987 में संस्कृत को कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सबसे सुविधाजनक भाषा बताया। उन्होंने कहा कि संस्कृत का भारतीय संविधान में विशिष्ठ स्थान है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 351 में साफ तौर पर कहा गया है कि हिन्दी के विकास के लिए आठवीं सूची की भाषा से शब्द लिए जा सकते है लेकिन वरीयता संस्कृत को देनी होगी। इससे स्पष्ट है कि हिन्दी का पोषण संस्कृत के विकास में निहित है।

ईशू समाज मौन रूप से सामाजिक उद्देश्यों के लिए कार्यरत: हरीश रावत

देहरादून।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समाज व राज्य विकास में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा स्वयं हमे ईश्वर का मार्ग दिखाती है यह व्यक्ति के भीतर दया, करूणा, जागरूकता एवं आत्मविश्वास का भाव उत्पन्न करती है। देश व राज्य में साम्प्रदायिक सदभाव पर बल देते हुए श्री रावत ने कहा कि ईश्वर को पाने हेतु विभिन्न समुदायो के मार्ग भिन्न-भिन्न हो सकते है परन्तु अन्तिम उद्येश्य जिसमें सबके कल्याण की कामना, विश्व व समाज में शान्ति, प्रेम व दया भाव की कामना सभी समुदायों में एक ही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान देश के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के कानून का समान संरक्षण एवं कानून के समक्ष समानता का अधिकार प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री रावत ने बुधवार को बिलीवर्स चर्च द्वारा सुद्धोवाला देहरादून में आयोजित ‘‘ब्रिज आॅफ होप’’ वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 2016 में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ईसाई समुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से ईशू समाज मौन रूप से सामाजिक उद्देश्यों के लिए कार्यरत है यह अत्यन्त प्रंशसनीय है। शिक्षा को विशेष बढ़ावा देने के साथ ही समानता एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने में ईसाई समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्य सरकार द्वारा भी गुणवतापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। वर्तमान में हमने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सी उपलब्धियाॅं प्राप्त की है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमने केरल के समान उपलब्धि प्राप्त की है। हम केरल से भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करना चाहते है। सौभाग्यवश उत्तराखण्ड राज्य के पास शिक्षा विशेषकर तकनीकी शिक्षा का व्यापक एवं दृढ आधार पहले से उपस्थित है। राज्य में पाॅलीटेक्नीक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं का व्यापक जाल है। 108
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण व विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। राज्य भर के कब्रितानों के चारदीवारी की कार्यवाही गतिमान है। ईसाई समुदाय के कब्रिस्तानों हेतु भूमि आवंटन हेतु जिलाधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया जाएगा। कानून व व्यवस्था के अन्र्तगत सभी धर्मो को बिना किसी भेदभाव के सुरक्षा प्राप्त है।
बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि बच्चों से सम्बन्धित किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने में उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता होती है तथा बच्चों द्वारा ‘‘हरीश अंकल’’ सम्बोधन उन्हें असीमित खुशी व उत्साह से भर देता है। राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों से अगले वर्ष आने का वादा भी किया।

चेक नहीं नगद मांग रहे प्राइवेट स्कूल फीस

ऋषिकेश।
एडमिशन के नाम पर भारी भरकम फीस मांगने वाले स्कूल इसका हिसाब-किताब नहीं रखते है। लिहाजा एडमिशन के नाम पर भारी भरकम फीस मागंने वाले प्राइवेट स्कूल नगद में राशि मांग रहे हैं। मजबूरी में अभिभावक रुपये निकालने के लिए एटीएम की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। नाम न छापने की शर्त पर रेलवे रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में लाइन में लगेएक सज्जन ने बताया कि बेटे के एडमिशन के पैसे निकालने को सुबह से लाइन में लगे हैं। स्कूल की डिमांड है कि नगद की फीस स्वीकार करेंगे। उन्होंने चेक देने की कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने साफ इंकार कर दिया। बताया कि अच्छे स्कूल में बच्चे का दाखिला कराने की मजबूरी है, वरना कौन इनकी मनमानी को सहे।

छात्राओं ने मार्शल आर्ट के हेरतअंगेज करतब दिखाए

ऋषिकेश।
आवास विकास स्थित स्कूल परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने दीप जलाकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई। गढ़वाली, पंजाबी, हरियाणवी और कुमाऊंनी संस्कृति को भी छात्र-छात्राओं ने मंच पर बखूबी प्रस्तुत किया। ‘जीवन के लिए अभिशाप है नशा’ विषय पर छात्र-छात्राओं ने नाटक का मंचन भी किया। 108aकार्यक्रम में वेस्टन संगीत पर छात्रों की सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। छात्राओं ने मार्शल आर्ट के हेरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को चौंकाया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

छात्रसंघ समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समा

ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व विधायक सुबोध उनियाल और एबीवीपी के प्रांतीय संगठन मंत्री बृजेश बनकोटी ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर किया। स्वाति रैवानी एंड ग्रुप ने सामूहिक गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। छात्रा आयुषी जोशी ने गिटार की धुन पर अच्छा चलती हूं गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया। राहुल व साथियों ने हिप-हॉप डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
सागर सैनी ने साड्डा हक ऐथे रख गीत गाकर समा बांधा। 106छात्रा स्वाति डिमरी ने तू ही ये मुझको बता दे गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। प्रंजलि ने सुंण जा बात मेरी हां गीत पर गढ़वाली नृत्य कर सबको दीवाना बना दिया। कार्यक्रम में जिला मंत्री भाजपा रजनीश शर्मा, नेता सभासद दल शिवकुमार गौतम, रवि थपलियाल, प्रकांत कुमार, अनिता ममगाईं, राजू बिष्ट, गोविंद अग्रवाल, अभिनाश सेमल्टी, शैलेष, आकाश, पंकज, सन्नी प्रजापति, अमित गांधी, शेखर, कौशल बिजल्वाण, छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पंवार, उपाध्यक्ष शुभम गौड़, महासचिव दीपक रावत, कोषाध्यक्ष रेनूका पंवार, महासचिव सौरभ वर्मा, अमनदीप नेगी आदि उपस्थित थे।

पूर्व सैनिकों के साथ शहीदों के परिजनों का सम्मान

रानीपोखरी।
कवि राजेन्द्र बहुगुणा और सोनिया आनंद ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। दीवान सिंह रावत, रुचि भट्ट ने भी अपने विचार रखे। कारगिल शहीद कैलाश भट्ट की मां सुशीला देवी, दिव्यांग अंजना, रिटायर कैप्टन भरत मखलोगा, दयाल सिंह बिष्ट, रामकिशोर सेमवाल, सत्यपाल, विक्रम सिंह आदि सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र भट्ट, संजय रावत और कालिका बहुगुणा ने संयुक्तरूप से किया। 104
मौके पर स्कूल प्रबंधक प्रेमलाल सेमवाल, नरेश उनियाल, मनोज भट्ट, प्रधान प्रदीप कुमार, सुशील ठाकुर, रवि जाटव, जिलाध्यक्ष भाजपा जितेन्द्र नेगी, नवीन चौधरी, कुसुम सिद्धू, प्रधान मंजू चमोली, सतीश सेमवाल, जयपाल नेगी, अशोक, सुबोध जायसवाल, विजय भट्ट, देवेन्द्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

ऑटोनॉमस कॉलेज में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी

मॉडलों में नजर आयी छात्रों की रचनात्मकता

ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस महाविद्यालय में आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर अपने विचारों को उजागर किया। इस दौरान पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन में इनोवेटर्स व स्पंदन ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को बीएमएलटी संकाय में विज्ञान एवं कला वर्ग में मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता भाग लिया। प्रदर्शनी में अब्दुल कलाम ग्रुप को जियो थर्मल एनर्जी एवं ऊं शान्ति ग्रुप को खराब वस्तुओं से घरेलू सामान बनाने की तकनीक के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं स्त्रियों के रोजगार को बढ़ावा देने की तकनीक पर मॉडल तैयार करने वाले ग्रुप विजय लक्ष्मी ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि दूध दही मक्खन की जांच के लिए बनाई गई तकनीक पर आधारित मॉडल बनाने वाले रोशनी ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 105वहीं पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन में इनोवेटर्स और स्पंदन ग्रुप ने प्रथम व श्रीदेव सुमन और कलाम ग्रुप ने द्वितीय स्थान पाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल, डॉ. दयाधर दिक्षित, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. शकुंज राजपूत, डॉ. मृत्युंजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर किया रुपये लेने का विरोध

सोसायटी के लिए बच्चों से पैसे जमा कराने पर हंगामा

ऋषिकेश।
गंगानगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा। अभिभावक एक सोसायटी के लिए बच्चों से रुपये मंगवाने को लेकर नाराज थे। स्कूल प्रशासन के रुपये वापस कराने के निर्णय पर मामला शांत हुआ।
मंगलवार को स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने उक्त सोसायटी के कार्यों पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कई गंभीर आरोप जड़े। अभिभावकों के हंगामे के चलते स्कूल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति रही। बात बिगड़ती देख स्कूल प्रशासन ने बच्चों से लिए गए रुपये वापस करने का फैसला लिया। जिसके बाद अभिभावक शांत हुए। उन्होंने भ‌विष्य में ऐसा न करने की भी चेतावनी दी। school-014सूत्रों के अनुसार उक्त सोसायटी बुजुर्गों की सेवा करने का दावा करती है, उसी के नाम पर छात्रों से रुपये मंगवाए जा रहा थे। मौके पर शिवकुमार गौतम, ऋषिकांत गुप्ता, अनिल चौधरी, प्रभुदयाल शर्मा, नीरज, विवेक वाष्णेय, योगेश पाल, अमरदीप, अमित वत्स, दिनेश बिष्ट समेत कई अभिभावक मौजूद थे।