वयोवृद्ध विधायक बंशीधर को मिला प्रोटेम स्पीकर का दायित्व

उत्तराखंड की पांचवी नवगठित विधानसभा को भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत के रूप में प्रोटेम स्पीकर मिलने जा रहा है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) द्वारा कालाढूंगी विधानसभा से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को नई सरकार में विधानसभा द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन ना होने तक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।
अनुच्छेद 180(1) के तहत राज्यपाल द्वारा भाजपा के सातवीं बार के विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है जिसके लिए राज्यपाल द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। कुछ दिनों में प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। आपको बता दें कि अनुच्छेद 188 के तहत प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाती है। बंशीधर भगत उत्तराखंड राज्य के छठवें प्रोटेम स्पीकर होंगे, इससे पूर्व 2017 में स्वर्गीय हरबंस कपूर द्वारा पांचवें प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली गई थी।
बताते चलें कि जब तक नई विधानसभा द्वारा नए अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं कर लिया जाता, तब तक विधानसभा के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद-180(1) के अनुसार राज्यपाल द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति की जाती है। इसके साथ ही संविधान के अनुच्छेद-188 के प्राविधान के अनुसार नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में स्थान ग्रहण करने से पूर्व राज्यपाल या उनके द्वारा इस निमित्त नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेना आवश्यक होता है।
बंशीधर भगत अब तक सात बार विधायक बन चुके हैं। वर्ष 1991 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में नैनीताल से विधायक बने। फिर 1993 व 1996 में तीसरी बार नैनीताल के विधायक बने। इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री, पर्वतीय विकास मंत्री, वन राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद वह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे।वर्ष 2007 में हल्द्वानी विधानसभा से वह चौथी बार विधायक बने। उत्तराखंड सरकार में उन्हें वन और परिवहन मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2012 में परीसिमन कालाढूंगी विधानसभा से उन्होंने फिर विजय प्राप्त की। फिर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में छठी जीत दर्ज की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उन्होंने सातवी बार कालाढूंगी से इस बार भी जीत दर्ज की है।

पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के सांसद

उत्तराखंड बीजेपी के तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संसद भवन में मुलाक़ात की।

आपको बता दें चार राज्यों में बीजेपी की हुई बंपर जीत पर सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी और इसे प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के किए गए कार्यों की जीत बताया।

बच्चों ने सीएम के साथ मनाया फूलदेई त्योहार

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में बच्चों के साथ उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मनाया। धामी ने प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले फूलदेई पर्व की प्रदेशवादियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की।

फूलदेई लोकपर्व पर धामी ने ईश्वर से कामना की कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए। इस अवसर पर आए बच्चों को उपहार भेंट किये। शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास करने होंगें।

चुनाव में मुझे हर वर्ग का समर्थन मिला, तभी चौथी बार बम्पर वोटों से मिली जीतः प्रेमचंद

भाजपा प्रत्याशी व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव में भीतरघात करने वालों के लिए कहा कि ऐसे लोगों का भगवान भला करें। उनके लिए उन्होंने एक लाइन का प्रयोग भी किया, जो बुरी नजर वाले तेरा भी भला रही।

उन्होंने विरोधियों को लेकर कहा कि हमारी जनता बहुत ही जागरूक है, इसलिए विपक्षियों और अन्य दलों को सकारात्मक राजनीति करना चाहिए। तथ्यात्मक मुद्दों के साथ चुनाव में जाना चाहिए। मगर अफसोस की विपक्ष के साथी ऐसा नहीं करते, पांच साल गायब रहते है, एकाएक सक्रिय होकर क्षेत्रवाद, जातिवाद, शराब, धनलोभ और अनैतिक रूप से चुनाव लड़ते हैं, जो कि गलत है।

आगे उन्होंने कहा कि हर वर्ग का मुझे चुनाव में समर्थन मिला। मेरे लिए जनता ही मेरी भगवान है। इसके अलावा मेरे लिए देवतातुल्य कार्यकर्ता विपक्षियों के सामने चट्टान की तरह खड़े रहे। ऐसे कार्यकर्ता पार्टी के सिंबल होते है।

मांझे की चपेट में आकर चील चोटिल, हायर सेंटर भेजा

ऋषिकेश के खदरी में पतंग के मांझे में चील फंस गई और पेड़ से लटक गई। वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान ने घायल पक्षी को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा और उसका मांझा हटाया। चील को वन विभाग की मदद से रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।

ऋषिकेश की ग्राम सभा खदरी के वार्ड छह निवासी पंडित हरिभजन पांडेय के आंगन में पेड़ पर एक चील मांझे में फंस गई। सूचना पर वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान मौके पर पहुंचे और चील का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस मौके पर वनकर्मी मनोज कुमार, हिमांशु पांडेय, प्रियंका रिंगोला, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ नागरिकों ने होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन, स्पीकर को किया सम्मानित

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। मौके पर चौथी बार विजयी हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का वरिष्ठ नागरिकों ने अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर बधाई दी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ नागरिकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जितना सौभाग्य की बात है इस जीत में उन्हें प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वह सदैव बुजुर्गों का दिल से सम्मान करते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हमारी सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व संपूर्ण जनता एवं समाज के लिए मंगलमय हो। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देते हैं। कहा कि अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं जिसमें जीत एवं हार एक विषय है लेकिन अब हमें सभी मतभेदों एवं मन भेदों को छोड़कर एकजुट होकर क्षेत्र के विकास एवं समाज की सेवा के लिए कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक डीडी तिवारी, अध्यक्ष ब्रह्म कुमार, महासचिव नरेश भारद्वाज, डॉ एस डी उनियाल, एम्स में कार्डियोलॉजी के एचओडी डॉ वरुण, ट्रामा सेंटर के एचडी डा मधुर उनियाल, सर्जन डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ विनीता पुरी, डॉ रितु प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, सचिव नरेश गर्ग, संरक्षक सत्येंद्र शर्मा, संजय शास्त्री आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी कांग्रेसः जयेंद्र

ऋषिकेश विधानसभा के विस्थापित क्षेत्र निर्मल आमबाग में कांग्रेस द्वारा आभार व समीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय पर विचार विमर्श किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा सहित उत्तराखंड की जनता द्वारा दिये गए जनादेश का विनम्रता पूर्वक सम्मान करते है। लोकतंत्र में जनता का मत सर्वाेपरि है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया, लेकिन हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए। रमोला ने बैठक में सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य के लिए कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजेंद्र गुलियाल ने दिन रात एक कर मेहनत करने वाले अपने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि वह चुनाव मजबूती से लड़े हैं टिकट वितरण होने के कम समय में ही कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में कसर नही छोड़ी। विस्थापित क्षेत्र के लोगों ने उन्हें हमेशा की तरह भरपूर प्यार दिया है।

कार्यक्रम में बिजेन्द्र गुलियाल, हरि सिंह भंडारी, गुड्डी पोखरियाल, मिली सजवाण, गंभीर गुलियाल, मनीष मैठाणी, धर्मेंद्र गुलियाल, आशीष रतूड़ी, अमित राय, शशी रावत, अंजना रमोला, गुड्डी राणा, जगदम्बा रतूड़ी, अनुष्का गुलियाल, बलवीर रावत, विजयपाल सजवाण, सत्वाल सिंह तड़ियाल, कुंवर सिंह तड़ियाल, गौरव जोशी, अनमोल तड़ियाल, अखिलेश पडियार, हिमांशु नौटियाल, लकी चौहान, प्रेम लाल मैठाणी, भगवान सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

बलिया यूपी मूल के व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को देर रात संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग पर पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया। रोकने पर वह सकपका गया। उसके थैले को खोलकर चेक किया तो उसमें गांजा मिला। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि वह बलिया से गांजा तस्करी कर ऋषिकेश लाया है। ऋषिकेश और देहरादून में इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं।

उपनिरीक्षक अरुण त्यागी ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान त्रिभुवन सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी राजपुर, थाना पलिया खास, बलिया, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अनित कुमार, विकास, दिनेश डोगरा आदि शामिल रहे।

चार साल की बच्ची की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मौत


आज सुबह लक्कड़घाट रोड पर एक 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। पुलिस की मदद से लहूलुहान हालत में बच्ची को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची की शिनाख्त नंदिनी पुत्री राहुल निवासी ग्राम मुराट, थाना शिवालाकला, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल निवास ध्यान मंदिर रोड लक्कड़घाट श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में की है। श्यामपुर चौकी इंचार्ज राम नरेश शर्मा ने बताया कि मौके से चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।

सीएम पद के लिए धामी ही है आधा दर्जन विधायकों की पहली पसंद

देहरादून। मुख्यमंत्री की रेस में पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है। अब तक करीब 6 विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार हो गए हैं। इसमें कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर से विधायक मोहन सिंह मेहरा, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, बागेश्वर जिले के कपकोट से सुरेश गड़िया औऱ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा का भी नाम शामिल है।

साक्षी महाराज का बड़ा बयान, धामी पहली पंसद
वहीं 2022 अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। शनिवार को उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित अपने भगवान आश्रम में पहुंचे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक चल रहा है। यह मैजिक अगले 50 वर्षों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित चार राज्यों में भाजपा की बड़ी जीत इस बात का प्रमाण है।

साक्षी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा ने सुशासन स्थापित किया है। जिसका नतीजा यह रहा कि इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई मिथक टूटे हैं। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि वह पहले ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर चुके थे, जो आज सच साबित हुआ है। इतना जरूर है कि उत्तराखंड में जिस चेहरे को लेकर भाजपा विजई हुई वह चेहरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए।

उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी को ही देखना चाहते हैं, शेष निर्णय पार्टी संगठन को लेना है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव पर किसान आंदोलन ने कोई प्रभाव नहीं डाला। उन्होंने कहा कि हम पहले ही कहते आए हैं कि यह आंदोलन किसानों का नहीं, बल्कि कुछ डिजाइनर किस्म के हैं व्यक्तियों का है। उन्‍होंने कहा कहा कि जो गाजीपुर बार्डर इस कथित किसान आंदोलन का केंद्र रहा, उसके आसपास की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा ने बड़े अंतराल से जीत दर्ज की है। ऐसे में कोई भी किसान आंदोलन की सच्चाई का अंदाजा लगा सकता है।