जल पुलिस ने गंगा में डूबे पर्यटकों के शव को बाहर निकाला

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह 11 बजे तपोवन स्थित नीम बीच गाजियाबाद, यूपी निवासी छह दोस्त घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान वे यहां पर गंगा में नहाने के उतर गए। इसीबीच अचानक उनमें दो युवक गंगा के तेज बहाव में डूबने लगे। साथ दोस्तों की चीख पुकार मचने पर जल पुलिस ने तुरंत उनकी गंगा में सर्चिंग शुरू कर दी। जल पुलिस ने स्कूबा डाइबिंग कर एक घंटे में दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला।

इसके बाद शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान 25 वर्षीय शुभम पुत्र पदम सिंह निवासी शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, 21 वर्षीय रजत खन्ना पुत्र प्लाट नंबर शालीमार र्गाडन, गाजियाबाद, यूपी के रूप में हुई है।

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के टैक्स विभाग ने भवनकर वसूली में शुरू की तेजी

नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत यदि आपने अपना भवनकर (हाउस टैक्स) अब तक जमा नहीं किया है, तो इसे आगामी 31 मार्च से पहले ही जमा करवा लें, अन्यथा भवनकर पैनल्टी के संग वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्ति की ओर है, इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने भवनकर वसूली की कवायद तेजी से शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देश पर मुनिकीरेती-ढालवाला निकाय का टैक्स विभाग तेजी से बकाएदारों के भवनकर की वसूली में जुट गया है। कर निरीक्षक अनुराधा गोयल के नेतृत्व में इन बकाएदारों से वसूली की जा रही है, कर निरीक्षक ने बताया कि पालिका की ओर से पूर्व के बकाएदारों को फोन और नोटिस के माध्यम से बकाया भवनकर को जमा करने हेतु सूचित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च से पहले ही पूर्व के बकाएदार अपना भवनकर अवश्य जमा कराएं, अन्यथा भवनकर 10 प्रतिशत की पैनल्टी के संग वसूला जाएगा। बताया कि जनता की सुविधा हेतु भवनकर जमा करने के लिए पालिका कार्यालय में क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है।

ढालवाला के नागरिकों ने पेयजल निगम के विरूद्ध किया प्रदर्शन


ढालवाला के आनंद विहार स्थित पेयजल निगम कार्यालय में मुनिकीरेती नगर पालिका के सभासदों के साथ क्षेत्रवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभासद विरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ढालवाला में बीते तीन सालों से विश्व बैंक परियोजना के तहत पेजयल विभाग के कार्य चल रहे हैं। लेकिन इन कार्यों में देरी की जा रही है। विभाग ने क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं।

कहा कि आए दिन लोग सड़कों पर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन विभाग ने यहां अपने कार्य अधर में लटका रखे हैं। इससे यह सड़कें नहीं बन पा रही हैं। ढालवालावासी बीते तीन साल से पेयजल विभाग के कार्यों से परेशान हैं। कहा कि अगर जल्द ही कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

प्रदर्शन में सभासद विरेंद्र सिंह चौहान, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, दिनेश सकलानी, अजय रमोला, राजेंद्र सिंह थलवाल, सत्येश्वर उनियाल, राजेश बिष्ट, रोहित गोदियाल, मदन कुड़ियाल, देवेंद्र उनियाल, शैलेंद्र चमोली आदि शामिल रहे।

सत्यापन न कराने पर पुलिस ने मकान मालिकों के खिलाफ चलाया अभियान, 35 का काटा चालान

मुनिकीरेती पुलिस ने बाहरी और संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए शीशमझाड़ी क्षेत्र में किरायेदारी सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे 35 मकान मालिकों के सत्यापन न कराने पर चालान काटे और तीन लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना किया।

मुनिकीरेती थाना पुलिस रविवार तड़के छह बजे शीशमझाड़ी क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान गली नबंर 21, 22, 23, 24, 39, 40, 41 के घरों की चौखट पर दस्तक दी। सुबह सबेरे पुलिस को घर के दरवाजे पर देख लोग घबरा गए, लेकिन जब पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी जुटानी शुरू की तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस टीमों ने किरायेदारों के नाम, पते और काम की जानकारी हासिल की। इस बीच 35 ऐसे मकान मालिकों का चालान किया गया, जिन्होंने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया।

चारधाम यात्रा के संबंध में टिहरी एसएसपी ने दिए पुलिसकर्मियों को ये निर्देश…

जनपद टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने चारधाम को लेकर कहा कि इस वर्ष यात्रियों के लिए पर्यटन पुलिस की तैनाती की जायेगी। ये पुलिसकर्मी बाहर से आने वाले यात्रियों की समस्याएं सुनेंगे और उनकी हरसंभव मदद करेंगे।

उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस का विशेष फोकस किया। कहा कि ऋषिकेश, मुनिकीरेती और पौड़ी जनपद के लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को एक साथ समन्वय बनाने की जरूरत है। ताकि यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना न पड़े।

एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने के पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा उन्होंने अभिलेखों, मालखाना, शास्त्रागार गृह का निरीक्षण किया। बताया कि रात को गश्त बढ़ाने के भी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नरेंद्रनगर सीओ रविंद्र कुमार चमोली, थाना निरीक्षक रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी, शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत, कैलाशगेट चौकी प्रभारी योगेश पांडेय आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

जंगल में भटके मेरठ के दो युवकों को पुलिस व एसडीआरएफ ने खोजा निकाला


शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया शनिवार रात नौ बजे शास्त्रीनगर, मेरठ निवासी विशांत सोम ने चौकी पहुंचकर सूचना दी कि वह अपने दोस्त सुदर्शन यादव 23 पुत्र राजकुमार यादव निवासी देवीनगर और पर्व गर्ग 23 पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ, यूपी ऋषिकेश आए थे। तीनों दोस्त शिवपुरी में रूक गए। सुबह पांच बजे केआसपास दोनों ने कहा कि वे मंदिर की ओर जा रहे है। उनके दोस्त रास्ता भटक गए हैं। अभी तक वापस नहीं लौट हैं। उनकी आखिरी कॉल शाम 5.50 बजे आयी थी। उसके बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। इसकी सूचना पौड़ी कंट्रोल रूम को भी दी गई है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए जंगल में भटके दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। उनकी मोबाइल नंबर की लोकेशन नीर गांव के घने जंगल में मिली। देर रात उनकी जंगल में तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया।

रविवार सुबह फिर से दोनों युवकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम के साथ शुरू कर की गई। जहां ब्रह्मपुरी के पास घने जंगल में सुदर्शन यादव सहमी हालत मिला। पुलिस को देख उसकी जान में जान आई। उसने बताया कि उसका साथी पर्व गर्ग पहाड़ी की चोटी के आसपास है। उसके पैरों में रात जंगल में चलने से सूजन आ गई है। जिस वजह से वह चल नहीं पा रहा है।

एसडीआरएफ के जवानों ने अति दुर्गम स्थान पर सर्च ऑपरेशन कर पर्व को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। टीम में एसडीआरएफ उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल अजय राज, कौशल राठौर शामिल रहे।

गीता संदेश विशेषांक धार्मिक सरोकार रखने वालों के लिए होगा उपयोगीः स्वामी व्यासानंद महाराज

वैदिक फाउंडेशन हिमालया के संयुक्त तत्वाधान में आज महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी व्यासानंद महाराज द्वारा संस्थापित श्री गीता आश्रम (स्वर्ग आश्रम) से निरंतर 65 वर्षों से प्रकाशित धार्मिक मासिक पत्रिका गीता संदेश के 65 में वर्ष के विशेषांक ब्रह्मचर्य व्रत एवं नियम का विमोचन हुआ।

वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में भारत माता मंदिर हरिद्वार के श्री महंत पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललित आनंद गिरि महाराज के कर कमलों के द्वारा पुस्तिका का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पत्रिका के संपादक भानु मित्र शर्मा, स्वामी शंकर तिलक महाराज संस्थापक वैदिक फाउंडेशन हिमालया के प्रतिनिधि के रूप में आरती चौतन्य, ऊमाया चौतन्य, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, रमाकांत भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, ओंकार नेगी, पंडित प्रवीण शर्मा, संत महावीर दास, महंत प्रमोद दास आदि लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललित आनंद गिरि ने कहा कि श्री गीता आश्रम द्वारा पूज्य गुरुदेव स्वामी व्यासानंद महाराज के संकल्पों को गीता संदेश के माध्यम से पूर्ण किया जा रहा हैं गीता संदेश का यह विशेषांक धार्मिक सामाजिक सरोकार रखने वाले के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

खारास्त्रोत से पालिका कर्मियों ने हटवाया अतिक्रमण

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से खाराश्रोत पार्किंग में पसरे ठेलियों के अतिक्रमण को हटाया गया।

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देशन में गुरूवार को सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व मे नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अतिक्रमण हटाओ टीम खाराश्रोत पार्किंग पहुंची। अचानक से पालिका टीम को देख यहां अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। आलम यह रहा कि अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बीते दिन खाराश्रोत पार्किंग में पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया गया था। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के विरूद्ध पालिका का अभियान लगातार जारी रहेगा। मौके पर पालिका कर्मी रंजन कंडारी आदि उपस्थित थे।

आचार्य प्रशांत द्वारा लिखित पुस्तिका महाभारत का हुआ विमोचन

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज तपोवन स्थित डिवाइन रिजॉर्ट आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत अद्वैत संस्था के संस्थापक आचार्य प्रशांत द्वारा लिखित ‘महाभारत’ पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका के विमोचन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो कुछ महाभारत में है, वही सर्वत्र है। मनुष्य के मन में ऐसा कुछ भी नहीं जो महाभारत में मौजूद न हो। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पुस्तक आमजमानस के लिए लाभदायक सिद्ध होगी साथ ही अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए आत्मसात करेगी

अवगत है कि आचार्य प्रशांत विगत 2006 से भारत के वैदिक ग्रन्थों का आम जनमानस को ज्ञान देने हेतु आध्यात्मिक मिशन में कार्यरत हैं। आचार्य प्रशांत वेदांत मर्मज्ञ एवं अध्यात्म संबंधी 70 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं। हिंदू समाज को उनके ग्रन्थों का ज्ञान हो सके, इसके लिए ‘घर घर उपनिषद’ नामक विशाल कार्यक्रम की शुरुआत की जा चुकी है। इस मुहिम के तहत 20 करोड़ घरों में वेदांत-उपनिषद की प्रति संस्था निशुल्क पहुंचाई जा रही है। आचार्य प्रशान्त ने अज्ञानता, हीनभावना, आंतरिक गरीबी, उपभोक्तावाद, मनुष्यों की जानवरों के प्रति हिंसा,समेत तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आचार्य जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘महाभारत’ पुस्तक का आज विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि इस श्रेष्ठतम महाकाव्य को सही अर्थों में समझें, और इसके प्रचलित कथानकों के पीछे छिपे रहस्य और सीख से परिचित होने का प्रयास करें।

ढालवाला स्थित फैक्ट्री प्रबंधन लगाया कर्मचारियों का शोषण का आरोप

आज ढालवाला स्थित एक गत्ता फैक्ट्री के कर्मचारी अचानक गेट के बाहर एकत्रित हो गए। कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि बीते रोज मशीन में काम के करते समय एक कर्मचारी घायल हो गया। प्रबंधन ने उसकी सुध नहीं ली। यहीं नहीं कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कर्मचारियों का शोषण करने का अरोप लगया। कहा कि छुट्टी लेने पर दो दिन का मानयेदय काट लिया जाता और कर्मचारियों से 12-12 घंटे लगातार काम लिया जा रहा है।

साथ ही महिला कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार ना करने की बात उठाई गई। इस दौरान प्रबंधन ने कर्मचारियों से सुबह बात करने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने। इसबीच पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। मामले की भनक लगने पर कई राजनैतिक दलों प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच सुलह कराने की कोशिश की गई। प्रदर्शन करने वालों में पूजा देवी, नीलम, शोभा, अमित कुमार, प्रवीन कुमार, अखिलेश, रविंद्र कुमार, विजय, संतोषी राणा, संजना शर्मा, रानी, नेहा, अजय, विमला सेमवाल, सरोजनी, राखी, कृष्णा, वरूण, विरेंद्र मोहन, सोनी, सुमित चौहान, अजीत, अर्जुनदास, अजय नेग आदि शामिल रहे।

उधर, फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दो युवकों पर कर्मचारियों को भड़काने का आरोप लगाया गया। इस पर प्रबंधन ने उनके खिलाफ मुनिकीरेती थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।