वाणिज्यकर कर्मियों ने कार्यालय में की तालाबंदी

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिनों से हड़ताल पर है कर्मचारी

ऋषिकेश।
ग्यारह दिनों से हड़ताल पर बैठे वाणिज्यकर कर्मचारियों ने मांगें न मानने पर आंदोलन को तेज कर दिया है। सोमवार को उन्होंने कार्यालय में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया। इससे कार्यालय में काम कराने आए व्यापारी बैरंग लौटे।
उत्तराखण्ड वाणिज्यकर मिनिस्टीरियल स्टॉफ एसोसिएशन के आह्मन पर कर्मचारियों ने सोमवार सुबह 11 बजे कार्यालय में तालाबंदी की। विभागीय अधिकारियों को उन्होंने दफ्तर खाली कर आंदोलन में सहयोग की अपील की। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के सभी कमरों में तालाबंदी की। मुख्य गेट पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे है। सोमवार को तालाबंदी होने से कार्यालय में जरूरी कार्य नहीं हो पाए।

109

तालाबंदी करने में शाखा अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा, शाखा मंत्री राजेश अधिकारी, पुष्पा जोशी, लोकेश कुमार, विनिता राणा, मीनू झिंक्वाण, स्वामी राम, राहुल बिष्ट, सुशील मनवाल, भूपेन्द्र भंडारी, उमा दत्त जुगरान, संजय सिंह, सुखदेव सिंह, हरीश राणा सहित अन्य शामिल हुए।