प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप आईडीपीएल की समस्या को विस सत्र में उठाने की कांग्रेसियों ने की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के गैरसैण में विधानसभा सत्र में जाते हुए ऋषिकेश पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को आईडीपीएल में रहने वाले परिवारों पर आवासीय संकट की समस्या को विधानसभा में पुरजोर तरीके से रखने का आग्रह किया। साथ ही इस विषय में ज्ञापन भी सौंपा।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हमने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि आईडीपीएल फैक्ट्री की आवासीय कालोनी में वर्षों से कई परिवार निवास कर रहे हैं परन्तु पिछले कुछ समय से वहाँ पर कन्वेंशन हॉल बनाने की बातों से निवासरत लोगों को बेघर होने का डर सता रहा है। जबकि वहॉं पर रह रहे परिवार कई वर्षों से आवासीय कॉलोनी में रह रहे हैं, परंतु केंद्र सरकार से जब यह क्षेत्र राज्य सरकार को हस्तांतरित हुआ तो यहाँ पर एक कन्वेंशन सेंटर खोलने की घोषणा की गई। इससे यहाँ पर रहने वाले परिवारों में बेघर होने का भय उत्पन्न हो गया। जोकि न्यायोचित नहीं है पहले तो हमारी माँग है कि फेक्ट्री को पुनः शुरू कराया जाए। यहॉं पर रहने वाले परिवारों को ना हटाया जाय। अगर कन्वेंशन हॉल के नाम पर हटाया भी जाता है तो इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिये जायें। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर का निर्माण आईडीपीएल की खाली पड़ी भूमि में किया जाए, ताकि लोगों को बेघर न होना पडे।

स्वागत व ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, नगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, जयपाल जाटव, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, अंशु त्यागी, पार्षद जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, विजयपाल रावत, देवी प्रसाद व्यास, सेवादल अध्यक्ष रामकुमार भतालिय, वेद प्रकाश शर्मा, मनोज त्यागी, जगजीत सिंह, गौरव राणा, दीपक भारद्वाज, जितेन्द्र त्यागी, सुमित त्यागी, दीपक भारद्वाज, देवेन्द्र रावत, ललित मोहन मिश्रा, अशोक शर्मा, जीतू मुखर्जी, गीता सोढी, विक्रम भण्डारी, हरिओम, राजेन्द्र गैरोला, गौतम नौटियाल, रूकम पोखरियाल, ओम प्रकाश, नीरज कुमार, मधुर थापा, अमित पाल, पुरंजय भारद्वाज, लक्ष्मण सिंह, रोशनी देवी, तारा देवी, अन्ना शर्मा आदि मौजूद थे।