पटाखा बाजार को लेकर प्रशासन और व्यापारी आमने सामने

पटाखों की बिक्री के लिए प्रशासन ने तय किए है तीन स्थान
व्यापारियों ने एसडीएम से बाजार में पूर्व की तरह पटाखें बेचने की मांग की

ऋषिकेश।
शनिवार को शहर के व्यापारी एसडीएम ऋषिकेश से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे। उन्होंने पटाखा बाजार को पूर्व की भांति लगाने की मांग की। एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में पटाखा बाजार लगाने की अनुमति नही दी जायेगी। उनका कहना था कि आमजन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतकर्ता बरत रहा है। व्यापारियों ने एसडीएम की बातों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहाकि वर्षो से पटाखा बाजार शहर के बाजार के साथ ही लगाया जाता है। ऐसे में लोगों को पटाखें खरीदने के लिए परेशानी का सामना करना पडे़गा।
व्यापारी और प्रशासन दोनों ही अपने-अपने तर्क दे रहे है। जिससे दोनों में आम सहमति नही बन पायी है। एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रशासन ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, नगर पालिका परिसर ऋषिकेश व पुराना रोडवेज बस अड्डा को पटाखा बाजार लगाने के लिए चिन्हित किया है।
104बताया कि प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से खुले मैदान में पटाखा बाजार लगाने को लेकर सर्तकता बरत रहा है। उन्होंने प्रशासन से जारी किये जाने वाले पटाखा लाइसेंस की शर्तो का पालन सुनिश्चित कराने की बात कही। एसडीएम से मिलने वालों में नगर उद्योग व्यापार मंडल में महामंत्री जयदत्त शर्मा, श्रवण जैन, ललित कुमार सक्सेना, राजपाल ठाकुर आदि मौजूद थे।