विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगे दीप शर्मा

ऋषिकेश।
नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा अब विधानसभा चुनाव 2017 लड पायेंगे। चुनाव आयोग ने उनके उपर से विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रतिबंध वापस ले लिया है। गौरतलब है कि पिछले माह चुनाव आयोग ने निर्वाचन संबधी पत्रावली जमा नही करने के चलते कुछ नेताओं पर विधानसभा चुनाव 2017 के लड़ने पर रोक लगा दी थी। पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग को समय से पत्रावली जमा करा दी गई थी। लिपिकीय त्रुटि के कारण चुनाव आयोग ने उनके नाम को जारी कर दिया था। जिस पर उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा। जिसपर आयोग ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए चुनाव लड़ने के योग्य पाया है।
पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है। उन्हें साढे सत्रह हजार वोट मिले थे। इस बार उन्हें कांग्रेस से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उनका कहना है कि कांग्रेस से टिकट मिलने की दौड़ में वह सबसे उपर है। सूत्रों की मानें तो पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा को कांग्रेस टिकट दे सकती है। वह तीन बार बतौर निर्दलीय पालिका ऋषिकेश का चुनाव जीतते आ रहे है।