चलते ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची 35 सवारियां

आज दोपहर करीब 12ः50 मिनट पर कांसरो रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्प्रेस में आग लग गई। गनीमत रही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत 35 सवारियों को नुकसान होने से पहले ही सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने आग लगी हुई सी-5 बोगी को ट्रेन से अलग भी किया। वहीं आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किंट माना जा रहा है।

रायवाला पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि कांसरो रेलवे स्टेशन के समीप शताब्दी एक्सप्रेस में आग लर्ग है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत पहुंचे। पुलिस ने रेल कर्मियों के साथ मिलकर शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 02817 की बोगी नंबर सी-5 में बैठी 35 सवारियों को उनके सामान सहित सुरक्षित बाहर निकाला। इतना ही नहीं सभी सवारियों को आगे की बोगियों में शिफ्ट भी कराया।

इसके अलावा पुलिस ने आग लगी हुई सी-5 बोगी को ट्रेन से अलग भी किया। साथ ही फायर सर्विस टेंडर को रेलवे व अन्य व्यक्तियों की मदद से रेलवे ट्रैक के नजदीक लाया गया। इसके बाद सी-5 बोगी मे लगी आग को बुझाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त शताब्दी एक्सप्रेस 02017 आज सुबह दिल्ली से देहरादून के लिए निकली थी। 12 सवारी डिब्बे में 316 व्यक्ति सवार थे। बताया कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।