एक अध्यापिका के भरोसे ऋषिकेश विधानसभा का सरकारी स्कूल

ग्राम पंचायत खदरी खडक माफ गांव के सबसे पुराने प्राथमिक विद्यालय, जिसमें वर्तमान में 81 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है लेकिन विद्यालय में केवल एक ही शिक्षक है। जिसका शिक्षा विभाग के द्वारा किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष साहब सिंह सरियाल की सूचना पर ग्राम सभा खदरी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अब इसका संज्ञान लिया गया और जनप्रतिनिधियों ने ब्लॉक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और लिखित सूचना दी। मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी को बच्चों के साथ में आने वाली समस्या के बारे में अवगत कराया।
81 छात्र संख्या पर केवल एक ही अध्यापक की नियुक्ति होने पर उन्होंने भी बड़ा आश्चर्य जताया और उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि कि बहुत जल्दी ही एक अध्यापक या अध्यापिका के नियुक्ति सहायक के रूप में विद्यालय में कर दी जाएगी। जिससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित ना हो। इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश कुलियाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी, लालमणि रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।