दादी के साथ घास काट रही थी पोती, मगरमच्छ ने तालाब में खींचा और मार डाला

हरिद्वार जिले के लक्सर से एक दुखद घटना प्रकाश में आई हैं यहां सात साल की एक पोती अपनी दादी के साथ खेत में घास काट रही थी। तभी खेत के समीप तालाब से मगरमच्छ निकल आया और पोती को उठाकर तालाब लेकर गया। सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला।

रायसी चैकी क्षेत्र के पंडितपुरी गांव निवासी जयेंद्र की मां रेलवे लाइन से सटे खेत में घास काटने गई थीं। जयेंद्र की सात साल की बेटी राधिका और पड़ोस की एक अन्य लड़की भी उनके साथ थी। तभी तालाब में कमल के फूल को देखकर बच्ची ललचा गई और फूल तोड़ने के लिए पानी के भीतर चली गई। इस दौरान मगरमच्छ ने बच्ची को दबोच लिया। बच्ची चिल्लाई तो उसकी दादी के साथ मौजूद दूसरी लड़की ने उसे देख लिया। दोनों ने शोर मचाया लेकिन मगरमच्छ बच्ची को खींचकर तालाब के गहरे पानी में चला गया।

चैकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह के अनुसार वन विभाग की टीम के साथ मगरमच्छ को पकड़ने तथा बच्ची को उसके चंगुल से निकालने के लिए तालाब में जाल डाला गया। काफी खोजबीन के बाद करीब पांच घंटे बाद बच्ची का शव तालाब से बरामद हो गया।