पार्षद के खिलाफ कोतवाली पहुंचा हिंदु जागरण मंच, ऋषिकेश पुलिस को आरोपी

बीते रोज पार्षद शौकत अली पर एक परिवार के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ता आज कोतवाली ऋषिकेश आ पहुंचे। उन्होंने पार्षद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को ज्ञापन दिया।

हिजामं के सत्यवीर तोमर ने कहा कि पार्षद शौकत अली पर गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। लिहाजा पार्षद की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सोमवार तक पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार को पुलिस के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्षद को पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता का संरक्षण प्राप्त है, जो गिरफ्तार करने से पुलिस बच रही है।

वहीं, पार्षद शौकत अली ने भी अपना पक्ष स्पष्ट किया है, पार्षद ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए कहा है कि मारपीट की घटना जरूर हुई है, मगर न ही वह स्वयं और उनके परिजन शिकायतकर्ता के घर गए और न ही डंडे और ईंट से मारपीट की गई। मामले दोनों पक्षों की ओर से सुलह की ओर बढ़ रहा था। मगर, जानबुझकर मामले को तूल दिया जा रहा है, पार्षद ने बताया कि वह स्वयं तब इस मामले में आए, जब तक घटनाक्रम निपट चुका था। पार्षद ने यह भी कहा कि गर्भवती महिला वाली बात भी झूठ है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।