310 की जांच में 55 लोगों में मोतियाबिंद मिला

ऋषिकेश।
रविवार को देहरादून रोड़ स्थित व्यापार सभा में नेत्र ज्योति-दिव्य ज्योति कार्यक्रम के तहत शिवानंद मिशन राजकोट के सहयोग से मोतियाबिंद की जांच व पंजीकरण का कैंप आयोजित हुआ। कैंप का शुभारंभ व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर ने किया। उन्होंने कहाकि आज आवश्यकता है कि जरुरतमंद की मदद किस प्रकार की जाये। आम आदमी मंहगे उपचार के कारण स्वास्थ्य लाभ नही ले सकता है। जिसके लिए सामाजिक व व्यपारिक संगठनों को आगे आना चाहिये।
कैंप कॉर्डिनेटर गोपाल नारंग ने बताया कि कैंप में 310 लोगों की मोतियाबिंद जांच की गयी, जिसमें से 55 रोगियों में मोतिर्यांबद पाया गया। उन्होंने कैंप आयोजन के लिए रोहिणी बख्शी व जगदीश सत्यदेव का धन्यवाद दिया।
105
डॉ. निमेश जैन ने बताया कि सभी रोगियों का ऑपरेशन नि:शुल्क शिवानंद अस्पताल में किया जायेगा और नेत्र लैंस भी लगाये जायेंगे। मौके पर विशाल बिंदल, पदम शर्मा, मनोज कालड़ा, आशु पाहवा, विपिन सवदिया आदि ने सहयोग किया।