आईपीएस बताने वाले की कोतवाली में पिटाई

ऋषिकेश।
मंगलवार सुबह 11 बजे रितेश राजपूत पुत्र राजेश राजपूत निवासी चंदनपुरा, रोहताश, बिहार निवासी खुद को आईपीएस बताकर ऋषिकेश थाने पहुंचे और पुलिस पर रौब झाड़ने लगे। वह खुद के खोए बैग को ढूढ़ने के लिए दबाव बनाने लगे। खुद को 2014 बैच का आईपीएस बताने से उनकी पोल खुलनी शुरू हो गई। उन्हें क्या पता था कि प्रशिक्षु आईपीएस 2015 बैच की है। इस बीच प्रशिक्षु आईपीएस ने उनसे आईकार्ड मांगा जो फर्जी निकला जिस पर सीबीआई लिखा था। यह देखकर प्रशिक्षु आईपीएस सकते में आ गईं। आईकार्ड नकली था जिसपर थाने में ही पुलिस ने उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निहारिका भट्ट ने बताया कि वह स्वयं 2015 बैच की आईपीएस हैं। इसलिए वह 2014 बैच के सभी अधिकारियों को जानती है। इसलिए आरोपी पकड़ में आ गया। उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मामला दर्ज किया गया है।