राष्ट्रीय पार्टियों को प्रचार में पीछे छोड़ रहे कनक धनाई

उत्तराखंड जन एकता पार्टी ऋषिकेश द्वारा उजपा नेता कनक धनाई के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा की सीमा से सटी ग्रामसभा हरिपुर कलां में कार्यालय का उद्घाटन किया गया। साथ ही लंबे समय से चले आ रहे समाधान एम्स अभियान के द्वितीय चरण का आरंभ किया गया। जिसके अंतर्गत ऋषिकेश की जनता से उनको एम्स में आने वाली समस्याओं तथा एम्स प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करने हेतु कपड़े पर हस्ताक्षर लिए जाएंगे तथा वे एम्स में उनको आयी समस्याएं भी दर्ज करा सकेंगे। ग्रामीण ऋषिकेश में लगभग 4 दिनों तक चलने के बाद शहरी ऋषिकेश हेतु अभियान चलाया जाएगा। तत्पश्चात हस्ताक्षरों समेत समस्याएं स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी जाएंगी।
उजपा नेता कनक धनाई ने कहा कि एम्स प्रशाशन के मैनेजमेंट से जनता त्रस्त हो चुकी है, शायद ही ऋषिकेश का कोई ऐसा नागरिक होगा जो स्वास्थ्य लाभ हेतु एम्स गया हो और उसे किसी न किसी तरीके से परेशान न होना पड़ा हो। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष हमारे द्वारा एम्स परिसर में रोजगार में हो रही दलाली, स्वास्थ्य सुविधाओं में अव्यस्था तथा असुविधाओं एवम पार्किंग में मची लूट खसूट जैसे मुद्दों को लेकर समाधान एम्स के प्रथम चरण का आरंभ गुमानिवाला के अमित स्मारक से किया गया था, एवम आज हरिपुर कलां से हम इसके द्वितीय चरण को आरंभ कर रहे हैं।
मौके पर उजपा के विभिन्न कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।