मंगलवार को चंद्रग्रहण का सूतक नौ घंटे पूर्व लगेगा

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को पड़ने जा रहा है। चंद्र ग्रहण पर 200 साल बाद दो अशुभ योग बन रहे हैं, जो कुछ राशियों पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। यह खग्रास चंद्रग्रहण है जो भारत में ग्रस्तोदय होगा। अर्थात मंगलवार को ग्रहण लगा हुआ चंद्रमा उदय होगा।

बता दें कि सूर्य व चंद्रमा के बीच पृथ्वी के आने से चंद्र ग्रहण लगता है। साथ ही चंद्र ग्रहण का सूतक काल नौ घंटे पहले शुरू हो जाता है। अभी विगत 25 अक्‍टूबर के दिन इस वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण लगा था तो ज्योतिष शास्त्र अनुसार 15 दिन के अंदर दो ग्रहण होना अशुभ माना जा रहा है। इस कारण भी कुछ राशियों पर ग्रहण बुरा प्रभाव डाल सकता है।

ग्रहण पर शनि और मंगल के आमने-सामने होने से अशुभ संयोग
ज्‍योतिषाचार्य आचार्य सुशांत राज के अनुसार ग्रहण पर शनि और मंगल के आमने-सामने होंगे।
इस कारण षडाष्टक और नीचराज भंग अशुभ योग बन रहा है।
यह योग मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लगेगा।