तीर्थनगरी के मयंक ने नेशनल क्विज प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान

तीर्थनगरी के मयंक रैवानी ने अंग्रेजी साहित्य की ऑनलाइन नेशनल क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कब्जाया है। प्रथम में स्थान में एक ओर छात्रा ने भी स्थान बनाया है।

बता दें कि गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज अबोहर द्वारा ऑनलाइन नेशनल क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंत मे गोपीचंद महिला आर्य महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ आरती कपूर ने परिणामों की घोषणा की। जिनमें ऋषिकेश के मयंक रैवानी और गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज की छात्रा आँचल बिशनोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान पर हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविधालय में पीएचडी की छात्रा आकांक्षा नॉटियाल और तृतीय स्थान महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज मलौट की छात्रा गीता कटारिया ने प्राप्त किया।

डॉ आरती कपूर द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देने की भी घोषणा की गई। प्रतियोगिता मे 50 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। ऑनलाइन प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अमनदीप कौर, शिवांगी, विशाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।