स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

ऋषिकेश के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी रहे यशपाल अग्रवाल की स्मृति में व्यापार सभा भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और यशपाल अग्रवाल चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। शिविर का आयोजन एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की टीम एवं मेडिकल स्टाफ की निगरानी में किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक यशपाल अग्रवाल ने जीवन पर्यंत व्यापारियों के हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद की। अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न संगठनों से जुड़कर पदों पर रहकर उन्होंने समाज के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं है। दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा महादान कुछ भी नहीं है। अग्रवाल ने समाज में इस प्रकार के कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों की भी सराहना की।
इस दौरान प्रांतीय उद्योग मंडल के चेयरमैन अनिल गोयल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जिला महामंत्री सचिन गर्ग, ऋषिकेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, महामंत्री प्रतीक कालिया, हर गोपाल अग्रवाल, सुभाष कोहली, नवल कपूर, गोपाल नारंग, जितेंद्र अग्रवाल, मनोज कालरा, ललित जिंदल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।