एसबीएम इंटर कॉलेज में मातृ सम्मेलन का आयोजन

श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा दिवस पर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा को सबके समक्ष लाने को जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, पार्षद राधा रमोला, पूर्व सभासद बृजपाल राणा, कविता शाह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि प्रतिभाएं कभी अवसर की तलाश नहीं करती है। हमारे विद्यालय में अनेक प्रकार की प्रतिभाएं हैं। इन प्रतिभाओं को खोजने की आवश्यकता है। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, संभाषण प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ में अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।
मौके पर यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिवप्रसाद बहुगुणा, शालिनी कपूर, सुखदेव कंडवाल, शकुंतला आर्य, सुशीला बड़थ्वाल, विकास नेगी, विवेक शर्मा, खेल कोच प्रवीण रावत, जगदंबा थपलियाल, सुनीता कोहली, निधि पांडे, नीलम मनोडी, रेहा ध्यानी, विनीता गवाड़ी, उषा आदि उपस्थित रहे।