नगर निगम ऋषिकेश सीएम के आदेश को ही नही मान रहा-रमोला

नगर निगम ऋषिकेश की टीम चन्द्रभागा पुल के नीचे बनी झोपड़ियों को बिना नोटिस के तोड़ने पहुंची। टीम के साथ जेसीबी मशीन व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जिसका एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विरोध किया, मौके पर विरोध बढ़ता देख नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने आरोप लगाया कि बार-बार नगर निगम प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर गरीब लोगों को उजाड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुप चुप तरीक़े से कुछ लोगों के घरों को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने टीम से इस बाबत सवाल जवाब किये और अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का आदेश दिखाने को कहा। जिस पर टीम के सदस्य बगले झांकते नजर आये। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि 2024 किसी भी गरीब को नहीं उजाड़ा जायेगा। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में भाजपा के ही सत्तारुढ नेता अपने ही सीएम की धज्जियां उड़ाते है। रमोला ने कहा कि अगर निगम प्रशासन या कोई और विभाग बिना आदेश के इस तरह ग़रीबों को उजाड़ने का काम करेगा तो हम उसका विरोध करेंगे। मौक़े पर विरोध बढ़ता देख निगम निगम की टीम व पुलिस बल वापस चला गया।