मुनिकीरेतीः पेयजल लाइन के धीमे कार्य पर नाराज दिखे पालिकाध्यक्ष

14 बीघा-ढालवाला क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने के लिए हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और सभासदों ने पेयजल निगम के आला अधिकारियों के संग बैठक की। इसमें उन्होंने पेजयल लाइन के धीमे कार्य पर कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की।

गौरतलब है कि विश्व बैंक योजना के तहत चैदह बीघा- ढालवाला क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिस कारण यहां अधिकांश सड़कें खुदी हुई हालत में क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। पालिका सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि आए दिन क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण चैदह बीघा- ढालवाला क्षेत्र में लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सालभर बीतने के बावजूद सड़कों की हालत जस की तस बनी है। जिस कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने पेयजल निगम के सहायक अभियंता जीतमणि बेलवाल को शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

मौके पर सभासद गजेंद्र सजवाण, विरेंद्र चैहान, राजेंद्र थलवाल, कौशल चैहान, अजय रमोला, हिकमत नेगी, सलाहकार पीएमसी पल्लवी जोशी, श्रद्धा बिष्ट, कुंवर सिंह चैहान, जीआरसी सदस्य सुशीला, नितिन त्यागी, डिंपल चैहान आदि उपस्थित थे।