ग्रामीण इलाकों के बैंकों में लंबी लाइन से नही मिल रही निजात

बुधवार को अधिकांश बैंकों के एटीएम में लटके मिले ताले

ऋषिकेश।
पांच सौ व हजार रुपए के नोटबंदी से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार को भी बैंकों में ग्राहकों की लाइन लगी रही। छोटे बैंकों में कैश खत्म होने से लोग निराश लौटे जिस कारण एसबीआई व पीएनबी में दबाव बढ़ गया। शहर में अधिकांश एटीएम के शटर अभी तक बंद पड़े हैं जिससे परेशानी बढ़ रही है। जबकि कुछ एटीएम जो खुले हैं उनमें कैश ही जमा हो पा रहा है।
पांच सौ के नोट के लिए अभी ग्राहकों को इंतजार करना होगा। बैंक प्रबंधन सोमवार तक नोट उपलब्ध होने की बात कह रहा है। पांच सौ के नोट मिलने के बाद छुट्टे नोट की समस्या से भी निजात मिलेगी। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा ने बताया कि सोमवार से पांच सौ के नोट बैंक एवं एटीएम पर उपलब्ध हो जाएगे। इसके बाद छुट्टे नोट की समस्या से राहत मिलेगी।
101
एसबीआई की मोबाइल एटीएम सेवा शुरू
एसबीआई ने बुधवार से शहर में मोबाइल एटीएम सेवा शुरू की है। बुधवार को करीब सौ से अधिक ग्राहकों ने मोबाइल एटीएम से कैश निकाला। बैंक ने एम्स मार्ग, सरकारी अस्पताल के अलावा शहर के व्यस्ततम इलाकों में सेवाएं दीं। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा ने बताया कि मोबाइल एटीएम सेवा पूरे सप्ताह चलाई जाएगी।