ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला का आयोजन

मनसा देवी ऋषिकेश में सेतु फाउंडेशन संस्था द्वारा प्राथमिक शैक्षिक कार्यक्रम बड्स एकेडमी के अंतर्गत निर्धन परिवार के बच्चों के लिए एक ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। मस्ती की पाठशाला नामक इस शिविर का शुभारंभ करते हुए संस्था की सचिव सरिता भट्ट ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी बच्चों को अनौपचारिक तौर पर विद्यालयी वातावरण से जोड़े रखना, विशेषतया संरचनात्मक कलाओं को निखारने व खेल खेल में शिक्षा से जोड़े रखना शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
शिविर की संचालक अध्यापिका निरुपमा शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चों को विभिन्न प्रकार की पेंटिंग, घर पर तुरंत तैयार किए जाने वाले फूड आइटम्स बनाना, नृत्य गायन आदि सिखाए जाएंगे एवं खेल-खेल में मनोरंजन के साथ शैक्षिक ज्ञान वर्धन सत्रों का संचालन भी किया जाएगा।
संस्था सचिव ने बताया कि 15 दिनों तक चलाए जाने वाले इस शिविर के समापन दिवस पर बच्चों की कला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी व बच्चों द्वारा तैयार कलाकृतियों एवं अन्य कलाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम प्रकाश, उपाध्यक्ष माधव भट्ट, सह सचिव सुमित बडोला, सदस्य संजय कौशिक, अश्वनी गुप्ता, प्रीति, ममता आदि उपस्थित रहे।