पौधारोपण मानव सभ्यता को संरक्षण देने के समानः मेयर अनिता

चिपको आदोंलन की वर्षगांठ पर मेयर अनिता ममगाईं ने गोरा देवी चैक पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। मेयर अनिता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है इसिलिये हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए। वृक्षों के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं, मानव जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चिपको आन्दोलन की विरासत के रूप में ग्रामीणों को मिले जंगल को ग्रामीणों ने आज भी एक धरोहर के रूप में संरक्षित व पोषित किया हुआ है। भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए निगम की ओर से कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, स्थानीय पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह मियां, विजेंद्र मोगा, विजय बडोनी, कमला गुनसोला, कमलेश जैन, जगत नेगी, डीपी रतूड़ी, पंकज शर्मा, प्रशांत कुमार, राजपाल ठाकुर, जसवंत सिंह रावत, अक्षत खेरवाल, मनु कोठारी, जॉनी लामा, प्रिंस गुप्ता, विपिन कुकरेती, राजेश कोठियाल, रेखा सजवान सच्चिदानंद भट्ट,अंजलि रावत,सुनीता नोटियाल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, अभिषेक मल्होत्रा, नरेश खारवाल आदि उपस्थित थे।