फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया निर्भिक मतदान का संदेश

विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान निर्भिक मतदान को लेकर बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। जनता को संदेश दिया कि मतदान निर्भिकता से करें। किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में नहीं आएं। सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव आपके साथ है।
शनिवार को संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डा परिसर से रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल, तहसीलदार डॉ. अमृता रावत और बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंड संतोष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शुरू हुआ। जो चंद्रभागा पुल से चंद्रेश्वरनगर, हरिद्वार रोड, मेन बाजार, घाट रोड से घाट चौक होते हुए रेलवे रोड, हीरालाल मार्ग, देहरादून मार्ग स्थित कोतवाली पहुंचकर संपन्न हुई। फ्लैग मार्च में बीएसएफ की एक कंपनी और पुलिस के जवान कदम ताल करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पुलिस के शक्ति प्रदर्शन का उद्देश्य आम जन को निष्पक्ष के साथ निर्भिक होकर मतदान करने का रहा। सीओ ढौंढियाल ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से जनसंदेश दिया कि निर्भिक होकर मतदान करें। किसी भी दल के नेता के जबरदस्ती मतदान के लिए धमकाने की शिकायत तत्काल पुलिस को करें। फ्लैग मार्च में कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसएसआई डीपी काला, एसआई त्यागी अरुण त्यागी, रामनरेश शर्मा मौजूद रहे।