ऋषिकेशः एडीजे प्रथम देखेंगे एनडीपीएस एक्ट के मामले

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अनुरोध पर अब एनडीपीएस एक्ट के मामले ऋषिकेश न्यायालय से ही देखे जाएंगे। हाईकोर्ट नैनीताल की सहमति तथा राज्यपाल की ओर से इस पर निर्देश जारी किए गए है।

दरअसल, बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला और महासचिव सुनील नवानी ने बीते चार जनवरी को जिला जज के माध्यम से उत्तराखंड हाईकोर्ट को ऋषिकेश में एनडीपीएस कोर्ट खोलने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद 16 मार्च को जिला जज के ऋषिकेश आगमन पर एसोसिएशन के सदस्य उनके समक्ष यह बात पुनः रखी।

महासचिव व अधिवक्ता सुनील नवानी ने बताया कि राज्यपाल के निर्देश पर सचिव प्रेम सिंह खिमाल ने आदेश पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट नैनीताल की सहमति पर एनडीपीएस मामलों की सुनवाई हेतु प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकेश उक्त मामलों देखेंगे।

वहीं, ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के मामलों का निस्तारण होने की सूचना के बाद बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट व राज्यपाल का आभार जताया है।