चालक के सस्पेंड करने पर रोडवेजकर्मी आक्रोशित

ऋषिकेश।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड ने बस में धूम्रपान के आरोप में सस्पेंड किए गए चालक को तत्काल बहाल करने की मांग की है। एआरएम को ज्ञापन सौंपकर बहाली न होने पर एक जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी है। बस में सिगरेट पीने के साथ ही बस को चलाने से मना करने के आरोप में एआरएम नेतराम गौतम ने चडीगढ़ की बस चलाने वाले पुरुषोत्तम को सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने यह कार्रवाई एक महिला यात्री की शिकायत पर की थी। चालक के सस्पेंड करने से संयुक्त परिषद खफा है। परिषद के अध्यक्ष भुवन चन्द्र फुलारा का कहना है कि चालक को चेतावनी देकर छोड़ा जाना चाहिए था। आरोप है कि एआरएम ने तानाशाही दिखाते हुए चालक को सस्पेंड कर दिया। इससे चालक को आधी सेलरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से सस्पेंड चालक को बहाल नहीं किया गया तो एक जनवरी से आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन में उन्होंने वर्कशॉप में शौचालय के निर्माण में कुल कितनी लागत आई है, इसका भी बिल परिषद को उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की।