टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया। उन्होंने ने कहा कि टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन का बलिदान को प्रदेश कभी भुला नहीं सकता है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी लोकशाही के लिये संघर्ष किया और अपना जीवन बलिदान कर दिया।

मुख्यमंत्री ने डॉ.एम.आर. सकलानी द्वारा सम्पादित पत्रिका सुमन सुधा टीकाराम मैठाणी की पुस्तक गुलदस्ता का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने टिहरी जन क्रान्ति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन का भाव पूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष करते हुये अपने प्राणी की बलि दे दी।

अमर शहीद श्रीदेव सुमन नई पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा दंेगे। वे हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की उपलब्धियों व संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए उनके संपूर्ण जीवन को अनुकरणीय बताया। इस दौरान श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा वित्त मंत्री प्रकाश पन्त को सम्मानित किया गया।