पुराने टायरों पर चल रही 108 एंबुलेंस

ऋषिकेश।
ऋषिकेश की 108 एंबुलेंस पुराने (गंजे) टायरों पर ही चल रही है। मंगलवार को सड़क हादसे की सूचना के बाद ऋषिकेश से एंबुलेंस को भेजा गया था, लेकिन एंबुलेंस के टायर रास्ते में पंक्चर हो गए थे। इससे एंबुलेंस एक घंटे देरी से घटनास्थल पहुंची। तब तक परिजन दूसरे वाहनों से घायलों को ऋषिकेश ला चुके थे। 102सीएमओ देहरादून डॉ. योगेन्द्र थपलियाल ने बताया कि जिले में 108 एंबुलेंस आठ साल पुरानी हो गई हैं। हर रोज एक एंबुलेंस 150 किलोमीटर चल रही है। नई एंबुलेंस के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट न मिलने से एंबुलेंस की मरम्मत में दिक्कत आ रही है।

रास्ते में ही दगा दे गई 108 एंबुलेंस

दो टायर एक साथ पंचर हुए, दूसरी एंबुलेंस पहुंचने में लगा समय

ऋषिकेश।
बड़े हादसे के वक्त 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर दगा दे गई। गैंडखाल और आमसैंण के बीच खाई में जीप गिरने की सूचना पर पहले तो नजदीक की दोनों एंबुलेंस नहीं मिल सकी। वहीं ऋषिकेश से भेजी गई 108 एंबुलेंस के गड्डूघाट में दोनों टायर एक साथ पंचर हो गए। एंबुलेंस के इंतजार में वक्त गंवाए बगैर स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया।
गैंडखाल और आमसैंण के बीच जीप के खाई में गिरने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। घटनास्थल के समीप बिनक और लक्ष्मणझूला में एंबुलेंस रहती हैं, लेकिन हादसे के वक्त को दोनों एंबुलेंस दूसरे केस में लगी हुई थीं। ऐसे में ऋषिकेश से 108 एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना किया गया, लेकिन गड्डूघाट में एबुलेंस के टायर पंचर हो गए। दोनों टायर पंचर होने से एकमात्र अतिरिक्त टायर भी काम नहीं आया। इससे एंबुलेंस समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। घायलों की हालत देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्राइवेट वाहनों से घायलों को ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया। 103ऋषिकेश की टायर पंचर होने की सूचना पर कंट्रोल रूम ने व्यासी गूलर की एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना किया। गूलर की एंबुलेंस किसी केस को लेकर ऋषिकेश आयी हुई थी। जब तक गूलर की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक ज्यादातर घायलों को अस्पताल पहुंचाया पहुंचाया जा चुका था। एक घायल को लेकर 108 एंबुलेंस ऋषिकेश पहुंची। उधर, सीएमओ पौड़ी डॉ. मनीष अग्रवाल का कहना है कि 108 एंबुलेंस के टायर पंचर होने की सूचना पर लक्ष्मणझूला अस्पताल की गाड़ी भी मौके पर भेजा गया। व्यासी से दूसरी 108 एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई।

डोईवाला में सड़क पर पैदा हुआ बच्चाए मौत

108 एंबुलेंस पर समय पर नहीं पहुंचने का आरोप
डोईवाला।
डोईवाला क्षेत्र में एक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान नवजात की मौत हो गई। 108 एंबुलेंस पर समय पर नहीं पहुंचने का आरोप है। 108
जानकारी के अनुसार मणिमाई मंदिर से एक किलोमीटर दूर जंगल में कुछ गुज्जर परिवारों की बस्ती है। बस्ती की एक महिला को बुधवार दोपहर डोईवाला अस्पताल लाया गया। चेकअप कराने के बाद परिजन घर लौट गए। बुधवार रात को महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। परिजन महिला को मणिमाई मंदिर तक लाए और एंबुलेंस का इंतजार करने लगे। इसी दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन नवजात की मौत हो गई। इसके बाद पहुंची 108 एंबुलेंस ने महिला को डोईवाला अस्पताल पहुंचाया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार शाम को महिला को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। डोईवाला सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके पांडे ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी गुरुवार की सुबह मिली। उन्होंने यह जानकारी देहरादून के सीएमओ को दे दी है।