डबल इंजन की सरकार में पटरी से उतरा विकासः डॉ नेगी

खदरी श्यामपुर के दिल्ली फार्म में आयोजित जनसभा को संबोधित करते आप विधानसभा प्रभारी डॉ राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार के विकास के दावे खोखले हैं।हकीकत में डबल इंजन इंजन की सरकार बनने के बाद विकास पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास का मॉडल आम आदमी पार्टी ने तैयार कर लिया है। मिशन 2022 फतह करते ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ नये उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार किया जायेगा।जनसभा के दौरान समाजसेविका उषा बुडाकोटी की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पार्टी का दामन थामा। जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी डॉ राजे नेगी ने कहा कि ऋषिकेश शहर में पार्किंग ओर टचिंग ग्राउंड की समस्या का आजतक कोई समाधान नही हो पाया है। राजकीय अस्पताल ऋषिकेश रेफर सेंटर बन चुका है.आपातकालीन स्थिति में एम्स में मरीजों को बेड मुहय्या नही हो पाते। पिछले दो दशक में राष्ट्रीय दलों ने जनता को ही नही अपने कार्यकर्ताओं को भी ठगने का काम किया है।

इस अवसर पर पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन भट्ट, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, विधानसभा महासचिव पंकज गुसाईं, कुलदीप राणा, सुनील सेमवाल, जगदीश कोहली, अजय रावत, प्रभात झा, सुषमा राणा, पूजा देवी, रश्मि देवी आदि उपस्थित थे।

महंगी बिजली दरों का आप नेता सहित भाजपा नेता ने भी उठाए सवाल

प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने के प्रस्ताव को आप नेता डा. राजे नेगी सहित भाजपा नेता व पूर्व पार्षद रवि जैन ने जनता के साथ धोखा बताया है।
बतौर आप नेता डा. राजे नेगी ने कहा कि नियामक आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। कोरानाकाल के बीच महंगी बिजली के जरिए लोगों की जेबों को खाली करने की कारवाई को लेकर अभी से ही इसका पुरजोर विरोध होना शुरु हो गया है। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने प्रस्ताव का विरोध किया है। कहा कि उत्तराखंड में यदि बिजली महंगी हुई तो सरकार और बिजली कम्पनियों को एक बड़ा जन आंदोलन झेलना पड़ेगा। आप के नेता डा नेगी के अनुसार पावर कॉरपोरेशन के प्रस्ताव से गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में आम एवं मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के साथ जबरदस्त वृद्धि हो जायेगी। कहा कि समाज के गरीब वर्ग को मुफ्त में कनेक्शन बांट कर बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी बड़ा मजाक है, जिसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। वास्तव में फ्री में कनेक्शन अब उसे लालटेन युग में ले जाने की बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि सरकार अब घरेलू बिजली दरों को बड़ाने जा रही है, इसे जनता के साथ धोखा ही कहा जाएगा।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री व पूर्व पार्षद रवि कुमार जैन ने विद्युत विभाग द्वारा बिजली महंगा किये जाने को जनता के हितों पर कुठाराघात बताया है।
कहा कि मां यमुना, अलकनंदा और हमारे ही मंदाकिनी मिलकर बन जाती है मां गंगा…
जब यह नदियां हमारी है
और इनका सीना चीरते बांध भी हमारे है ,
लाखों गांवों ने दिया बलिदान दिया है ,,,
लाखों लोग बेघर होकर अपने पैतृक स्थान को छोड़कर दूसरे जगहों पर चले गए ,,,जिससे दुनिया के हमने दिन सवारे ,,
हमने बिजली पूरे देश को बांटी है ,हमें गर्व है हमें इस बात का कि ,उत्तराखंड पूरे देश को बिजली देता है ,
तो आखिर क्यों हमारे देश में सबसे महंगी बिजली हमारे ही उत्तराखंड को दी जा रही है????
साथ 2 सबसे महंगापानी हमारे ही उत्तराखंड को ???
ऐसा क्यों ??
यह विडंबना है !
किसी भी प्रकार से बिजली के दाम बढ़ाना प्रदेश की जनता के लिए हितकर नहीं है मुख्यमंत्री एवं विद्युत विभाग इस पर तत्काल फैसला लेकर इस निर्णय को वापस लेने का कष्ट करेंगे अन्यथा जनता को साथ लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी

मरीज और तीमारदारों को सरकार ने दिया महंगे इलाज से झटकाः डा. राजे नेगी

आम आदमी पार्टी के नेता डा. राजे नेगी ने सरकार पर तंज कसा है, नेगी ने कहा कि सरकार ने नए साल पर महंगे इलाज का उपहार प्रदेश की जनता को दिया है। कहा कि होना तो इलाज को सस्ता चाहिए था, मगर महंगे इलाज देकर मरीज और तीमारदारों को झटका दिया है, प्रदेश की जनता वैसे ही आर्थिक तंगी से जूझ रही है, ऊपर से अब यह महंगा इलाज।

आज प्रेस नोट जारी करते हुए आप नेता डा. राजे नेगी ने कहा कि इलाज और दवाएं दोनों ही नए साल में महंगे हो गए हैं। सरकारी अस्पतालों में पर्चे और जांच की दरों में 10 फीसदी तक इजाफा हुआ है, तो दवाओं में दो से आठ फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें अधिकांश बीपी, शुगर, बुखार और दर्द निवारक के अलावा सभी प्रमुख एंटीबायोटिक्स दवाएं हैं।कोरोना काल के बीच सरकार द्वारा उपचार एवं दवाओं में की गई अप्रत्याशित वृद्धि का आम आदमी पार्टी ने पुरजोर विरोध किया है।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में नए साल से इलाज महंगा हो गया है। रजिस्ट्रेशन से लेकर भर्ती शुल्क और तमाम जांच के लिए मरीज को दस फीसदी अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। सरकारी अस्पताल में ओपीडी पर्चा पहले 25 रुपये में बनता था। जिसके लिए अब मरीज को 28 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। अल्ट्रासाउंड का शुल्क 518 से बढ़कर 570 रुपये हो गया है। इसी तरह एक्सरे में भी करीब 18 रुपये की वृद्धि हुई है। नए साल से एक्सरे 182 के बजाए 200 रुपये में किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य सभी जांच, आइपीडी शुल्क आदि भी बढा हैं। उन्होंने सरकार से जनभावनाओं के अनुरूप उपचार के पर्चे एवं अन्य जांच की दरों को वापस लिए जाने की मांग की।

सुविधाओं के अभाव में ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल बना सफेद हाथीः ‘आप’

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में गरीब व असहाय परिवार के मरीजों के सस्ता व मुफ्त इलाज दिलाने के लाख वायदे करें, लेकिन सरकारी अस्पतालों की तस्वीरे इससे बिल्कुल जुदा हैं। ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल वर्षों से सुविधाओं के अभाव में बीमार हॉस्पिटल नजर आ रहा है। स्वास्थ्य के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर प्रहार किया है।नेपाली फार्म क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य के मुद्दे पर प्रदेश सरकार द्वारा उदासीनता बरतने को लेकर भाजपा सरकार की कढे शब्दों में निंदा की गई।

बैठक में उत्तराखंड सरकार पर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान न दिए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए श्आपश् के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है जिसकी वजह से गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगे उपचार के लिए विवश होना पड़ रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में सेक्टर प्रभारी हरवेंद्र त्यागी ने कहा कि सरकार की उपेक्षा के चलते गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय सुविधाओं के अभाव में सफेद हाथी बन कर रह गया है। यहां गंभीर रोगियों का उपचार करने के बजाय उन्हें रैफर करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी जाती है।

पूर्व विधानसभा प्रभारी नवीन मोहन ने कहा कि चार धाम यात्रा के मुख्य द्वार स्थित ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय वर्षों से चिकित्सकों की किल्लत को झेल रहा है। ऋषिकेश के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पौड़ी एवं टिहरी जनपद के रोगी भी इसी राजकीय चिकित्सालय में सैकड़ों की तादात में उपचार रौजाना पहुंचते हैं लेकिन चिकित्सको की कमी एवं अनिवार्य रूप से कोविड जांच के कारण उन्हें मायूस होकर प्राइवेट हॉस्पिटलों में महंगे उपचार के लिए विवश होना पड़ता है। बैठक में पार्टी कॉर्डिनेटर दिनेश असवाल, अमित विश्नोई, देवराज नेगी, गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल, प्रवीण असवाल, जगदीश कोहली, सुनील कुमार, मयंक भट्ट, मनोज शर्मा डिम्पल, अंकित नैथानी उपस्थित थे।