सिंगल यूज प्लास्टिक से मुनिकीरेती पालिका ने बनवाई 18 बैंच

यदि आप सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़े (पॉलिथीन, प्लास्टिक डिस्पोजल, बोतलें आदि) को फैलने से रोकना चाहते हैं और उसका बेहतर ढंग से उपयोग करना चाहते हैं, तो नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला से यह सीख सकते हैं। इसके तहत पालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री से बैठने हेतु बैंचें बनवाई हैं, जिन्हें शीघ्र ही यहां आस्था पथ में लगाया जाएगा।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पालिका निरंतर कार्यरत है, इसके लिए पालिका की ओर समय-समय पर अभियान चलाए जातें हैं। ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि पालिका को प्राप्त सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री के कूड़े से पालिका ने 18 बैंच और 3 टेबलों का निर्माण करवाया है, शीघ्र ही इन बैंच को बैठने हेतु आस्था पथ में लगवाया जाएगा।

विस अध्यक्ष ने आवास विकास वार्ड में विकास कार्य गिनाए

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास वार्ड नंबर 25 में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख 25 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो रहा है।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने गंगा की स्वच्छता के लिए हमेशा अपनी बात को सदन के अंदर प्रखरता से रखा है परिणाम स्वरूप नमामि गंगे के अंतर्गत 158 करोड़ रुपए की लागत से संपूर्ण शहर में सीवरेज का कार्य किया गया है, जिससे गंगा की स्वच्छता में इजाफा हुआ।
अग्रवाल ने कहा है कि 23 लाख रुपए की लागत से शिव एनक्लेव में पेयजल आपूर्ति हेतु लाइन बिछाने का कार्य किया गया, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राप्त हो रही है। अग्रवाल ने विकास की योजनाएं गिनाते हुए कहा है कि विधायक निधि से आवास विकास क्षेत्र में 37 लाख की लागत से टीन शेड निर्माण, सरस्वती विद्या मंदिर में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग का निर्माण, आस्था पथ पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाए, वृद्धजनों को बैठने के लिए आस्था पथ पर 50 बेंच भी लगाई गई है। इसके अलावा आवास विकास विद्या मंदिर में फर्नीचर एवं कंप्यूटर तथा 200 सेट फर्नीचर के विधायक निधि से दिए गए हैं ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
अग्रवाल ने कहा है कि 11 करोड रुपए लागत से गंगा में सुरक्षा की दृष्टि से स्पान लगाए गए हैं ताकि आस्था पथ के निकट रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा है कि 3 करोड रुपए की लागत से त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए के माध्यम से कार्य संचालित हो रहा है ताकि गंगा की सुंदरता, पवित्रता व स्वच्छता हमेशा बनी रहे स इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विकास के कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अशोक पासवान, स्थानीय पार्षद ज्योति पासवान, सच्चिदानंद पासवान, स्वामी कृष्णानंद, शकुंतला देवी, ओम प्रकाश, दीपा पासवान, आर एस नेगी, ब्रह्मानंद, जीएस रावत, शिवनाथ, अरविंद कंडारी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

मुनीकीरेती पालिका आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागरुक कार्यक्रमों का कर रही आयोजन

नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज नगर क्षेत्र में आस्था पथ एवं इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क जानकी सेतु के समीप पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया। इस दौरान गंगा स्वच्छता एवं स्वच्छता अभियान हेतु शपथ पत्र हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में सार्वजनिक शौचालय जन भागीदारी अभियान के तहत क्यू आर कोड के माध्यम से फीडबैक दिए जाने हेतु जनभागीदारी अभियान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, सभासद सुभाष चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, विनोद सकलानी, हिकमत नेगी, कौशल चौहान, रोहित, पालिका से भूपेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र मनोज, जे.बी.बी.टेक्नोक्रेटे से आनंद, प्रमोद, दिनकर, अनुज, जतिन एवं सफाई नायक तथा पर्यावरण मित्र आदि शामिल रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने सुमानी घाट के निर्माण कार्य को रूकवाया, अधिकारी की जमकर लगाई क्लास


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुम्भ निधी से सिंचाई विभाग के द्वारा 11 करोड़ 57 लाख 65 हजार की लागत से आस्था पथ पर पुनरुद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा का निर्माण कार्य चल रहा है। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मौके पर आस्था पथ के सुमानी घाट पर निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी होने पर कार्य को रोकने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिए जमकर अधिकारियों को फटकार भी लगायी।

उन्होंने मानकों की अनदेखी होने पर मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी को फोन पर ही काम रुकवाने के आदेश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की।

स्पीकर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सुमानी घाट पर बाढ़ सुरक्षा ब्लॉक लगवाए जा रहे थे, जो कि पानी में ही ब्लॉक कंकरीटिंग का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने तुरंत ही कार्य को रुकवाने एवं पानी में लगे ब्लॉक कंक्रीट तोड़ने के निर्देश दिए। कहा कि पानी में ही ब्लॉक कंकरीटिंग बनवाने से वह बिलकुल भी टिकेगा नहीं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद मजदूर से जानकारी ली तो पता चला कि निर्माण कार्य में जिस मसाले का प्रयोग किया जा रहा है वह मानकों के अनुसार बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए सही नहीं है।

अवगत करा दें कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए भी अधिकारियों को हिदायत दी थी कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए फिर भी आज मौके पर निरीक्षण करने के बाद विभाग एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई।

कुंभ के तहत आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण का कार्य शुरु

आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण के साथ ही गंगा की जलधारा को मोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। सिंचाई विभाग के अनुसार, 40 से 50 प्रतिशत गंगा का पानी डार्यवट करने के बाद ही आस्था पथ के पुररोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा के कार्य शुरू हो पाएंगे।
आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण के कार्य कुंभ शुरू होने से पहले पूरे किए जाने हैं। लेकिन गंगा का जलस्तर कम नहीं होने की वजह से सिंचाई विभाग काम शुरू नहीं कर पा रहा है। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल ने बताया कि क्यू-नेट चैनल बनाकर गंगा की धारा को मोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए करीब छह पोकलैंड को काम पर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए बाकायदा वन विभाग और मेला अधिकारी की परमिशन ली गई है। उन्होंने बताया कि गंगा का 40 से 50 प्रतिशत पानी इस चैनल की ओर डायर्वट किया जाएगा, इसके बाद आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। महाकुंभ-2021 के तहत 1157.65 लाख की लागत से आस्थापथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण का काम किया जाना है। इसके तहत 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए आस्थापथ के सीसी ब्लाक का निर्माण, नए ब्लाक का निर्माण और जो ब्लाक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें तोड़कर नए ब्लाक लगाए जाने हैं।
वहीं, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल ने बताया कि गंगा डायवर्जन के दौरान त्रिवेणीघाट पर गंगा अविरल बहती रहेगी। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को गंगा का जलस्तर घटने से घाट पर पानी कम हो गया था। लेकिन फिर से जेसीबी लगाकर धारा को पुनरू घाट की तरफ मोड़ दिया गया। इसके अलावा गंगा की धारा को क्यू-नेट चैलन की ओर मोड़ने के दौरान भी गंगा की धारा को त्रिवेणीघाट पर अविरल रखा जाएगा। ताकि स्ननार्थियों को कोई दिक्कत न हो।

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आना निगम का प्रमुख लक्ष्यः मेयर अनिता

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अव्वल आने व बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने को नगर निगम की ओर से आगामी 24 नवंबर को आस्था पथ गली नंबर 04 में स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने निगम अधिकारियों व सेनेटरी इंस्पेक्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में मेयर द्वारा जहां उनसे स्वच्छता अभियान को लेकर चलाये जा रहे अभियान का फीडबैक लिया गया, वहीं प्रतियोगिता को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए। बताया कि सुंदर ऋषिकेश स्वच्छ ऋषिकेश विषय को लेकर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता कोविड-19 के नियमों के अनुरूप आगामी 24 नवंबर को आस्था पद गली नंबर 04 में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेता को 11000, द्वितीय स्थान पर रहने वाले उपविजेता को 5100 जबकि तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 3100 की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।

बैठक मेें सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सफाई निरीक्षक प्रशांत कुकरेती, पार्षद अनीता प्रधान, पंकज शर्मा, गौरव केन्थुला, अक्षय खेरवाल, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

व्यय वित्त समिति के तीन प्रस्तावों पर मुख्य सचिव ने दी स्वीकृति

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यय वित्त समिति के तीन प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
महाकुम्भ मेला 2021 के दृष्टिगत दीन दयाल पार्किंग से चण्डी देवी पुल तक गंगा नदी के दांये किनारे पर आस्था पथ के निर्माण की प्रस्तुत 2070.60 लाख रूपये की लागत की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी।

शहरी विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत एक अन्य कुम्भ मेला 2021 के अन्तर्गत वीरभद्र बैराज, ऋषिकेश से चण्डी घाट हरिद्वार तक 23.70 कि.मी. लम्बे मार्ग की सड़कों की मरम्मत व जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की 1329.29 लाख लागत की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी।

शहरी विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत एक अन्य महाकुम्भ मेला 2021 के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विकास खण्ड डोईवाला के अन्तर्गत ऋषिकेश में आस्था पथ का पुनरोद्धार, बाढ़ सुरक्षा के कार्य सम्बन्धित 1157.65 लाख की लागत की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गयी। उक्त तीनों प्रस्तावों की संस्तुति राज्य योजना आयोग द्वारा भी की गयी है।