सीएम ने किया एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन में प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर, उधम सिंह नगर स्थित जनता इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तरांचल प्रान्त के 23 वें प्रान्त अधिवेशन में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एबीवीपी प्रांतीय अधिवेशन में आए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अधिवेशन में उत्तराखंड के कोने-कोने से पधारे युवा तरूणाई के मध्य उपस्थित होकर स्वयं को गौरवान्वित एवं ऊर्जावान महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के स्मरण को याद करते हुए कहा कि परिषद में काम करने के दिनों, मैं भी आपकी ही तरह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में विद्यार्थियों के बीच काम करता था। एबीवीपी एक ऐसा संगठन है, जो व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है। शिक्षा के मंदिरों से लेकर देश की सीमाओं तक परिषद का कार्यकर्ता अपना कार्य कर रहा है। एबीवीपी ऐसा संगठन है, जो समाज के संकटों और राष्ट्र की चुनौतियों को अपना मानता है और उनका डटकर मुकाबला करता है। विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन प्रदान करने में परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। परिषद अपने स्थापना काल से ही देशहित में होने वाले बदलावों की पक्षधर रही है, इसका उदाहरण परिषद द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर समय समय पर किए गए संघर्ष हैं। स्कूलों में, कॉलेजों में और विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के भीतर राष्ट्रवाद की अलख जगाकर, हर विद्यार्थी के होठों पर भारत माता की जय का नारा देने का काम परिषद के आप जैसे कार्यकर्ता करते आए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां एक ओर युवा भारत हर क्षेत्र में संपूर्ण विश्व का नेतृत्व कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पूरा विश्व भी भारत की युवा शक्ति के सामर्थ्य से लाभान्वित होने के लिए आतुर है। ऐसे समय में युवाओं की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रधानमंत्री जी के “एक भारत-श्रेष्ठ भारत“ के निर्माण के लिए सभी युवा आगे बड़े और देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा आप सभी को यह भी विश्वास दिलाता हूँ कि आपके द्वारा राज्य की सेवा हेतु मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे निभाने के लिए मैं दिन-रात पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहा हूं और आपके सहयोग से इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन करने का प्रयास करता रहूंगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं को लगातार रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार भी विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करवा युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रही है वही परीक्षाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर 7000 भर्तियों को यूकेपीएससी के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी उसकी शिक्षा होती है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि आगे आने वाली परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता से होंगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने जिस “विकल्प रहित संकल्प“ को लेकर आगे बढ़ रही है, उस संकल्प को पूर्ण करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा सामाजिक कार्य के साथ हम सभी ने अपने पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। समय बहुमूल्य है, विद्यार्थी जीवन का समय फिर हमारी जिंदगी में लौट कर नहीं आ सकता है। आज की गई मेहनत हमें भविष्य में कई बड़े मुकाम पर पहुंचाएगी। हर पल का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन को कैसे देश और समाज के प्रति समर्पित करते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो अपनी माता के दिवंगत होने पर सारे संस्कार पूरे करने के पश्चात राष्ट्रीय कार्यों में लग गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की सेवा का धर्म एवं पुत्र धर्म बखूबी निभाया है।

इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा, मेयर रामपाल सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष डा. ममता सिंह, प्रदेश मंत्री रितांशु कंडारी, हरीश मुंजाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, विधायक सुरेश गढ़िया, कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, अनिल डब्बू, अमित पांडे, नंदन सिंह खड़ायत, भारत भूषण चुघ, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

अभाविप उम्मीदवारों ने मंत्री डा. अग्रवाल से की भेंट, लिया आशीर्वाद

श्री देव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारो ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ऋषिकेश आवास में हुई मुलाकात में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि अभाविप ऐसा संगठन है जिसमें राष्ट्रभाव, राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना निहित है। उन्होंने कहा कि यह संगठन ज्ञान, चरित्र और एकता का परिचय देता है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि अभाविप के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी रहे हैं। उन्होंने अभाविप के उम्मीदवारों को छात्रसंघ चुनाव के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर अध्यक्ष पर के उम्मीदवार ऋतिक पाठक, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार केशव पोरवाल, कोषाध्यक्ष सिमरन अरोड़ा, विवि प्रतिनिधि आकाश उनियाल, जिला प्रमुख अभविप विवेक शर्मा, जिला संयोजक शुभम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा, सुमित पंवार आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश महाविद्यालय में छात्रों ने की तालाबंदी, सीटें बढ़ाने का है मामला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने ऋषिकेश पीजी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के प्राचार्य के पास एक साथ तीन प्रभार हैं। इनमें दो प्रभार वे तत्काल छोड़ दें। साथ ही कॉलेज में प्रवेश की सीटें बढ़ाने की मांग भी उठाई।

एबीवीपी के छात्र ऋषिकेश के पीजी कॉलेज के गेट के बाहर एकत्रित हुए। यहां गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी। एबीवीपी के जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार धींगड़ा के पास एक साथ तीन प्रभार हैं। जिनमें प्राचार्य, एमलटी विभाग और बीएससी साइंस के डीन का पद शामिल हैं। उन्होंने प्राचार्य से एक पद पर रहने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हाल ही में श्रीदेवन सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने 50 लाख रुपये की घोषणा की थी, जिसका निर्माण कार्य में प्रयोग होना था। आरोप लगाया कि बिना टेंडर प्रकिया के कार्य करवाए गए हैं। छात्रों ने प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए सीटें बढ़ाने की मांग भी रखी। छात्रों ने कुलपति पीपी ध्यानी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। तालाबंदी करने वालो में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, गौरव राणा, नितिन सक्सेना, जितेंद्र पाल, अनुराग पाल, दीपक भारद्वाज, शुभम शर्मा, अमन शर्मा, रोहित सोनी, अनिरूद्ध शर्मा, हिमांशु जाटव, दीपक कुमार, आकाश उनियाल, संदीप कुमार, चेतन कपरूवान, शिवम प्रजापति, अभय वर्मा, राजू ठाकुर, अनूप पाल, विनायक कुमार, सिमरन अरोड़ा, साक्षी तिवारी, राखी आदि शामिल रहे।

विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी ने निकाला पैदल मार्च

ऋषिकेश।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ऋषिकेश इकाई ने गुरुवार को आशामाई धर्मशाला से पैदल मार्च निकाला। कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के उद्घोष वाक्यों के नारे लगाते हुए चल रहे थे। पैदल मार्च देहरादून रोड, रेलवे रोड होते हुए अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता कुंज बिहारी भट्ट ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाए जाने की जानकारी भी दी। एसबीआई के वरिष्ठ प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा ने विवेकानंद से युवाओं को प्रेरणा लेने की सीख दी। मौके पर कौशल बिजल्वाण, कुलदीप भंडारी, अंकित पंवार, धीरेन्द्र कुमार, मंदीप डबराल, अभिषेक रावत, अंकित चौहान, शिखर मिश्रा, शुभम शर्मा, अमित गांधी, शिवम शर्मा, ऋषि जायसवाल, विनोद चौहान, मोहित तिवारी, नेहा नेगी, संध्या उनियाल, राजेन्द्र राणा, मनीष रावत, रोहति भाष्कर, प्रशांत शर्मा, अमन खुराना, नरेन्द्र गौतम, नितिन आदि मौजूद रहे।

गंगा स्वच्छता सर्वेक्षण यात्रा परमार्थ पहुंची

ऋषिकेश।
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 30 सदस्यों का दल परमार्थ निकेतन पहुंचा। गंगा सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान के पड़ाव में कार्यकर्ता गंगा नदी के किनारे सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रहे है। 19 अक्तूबर को गंगोत्री से शुरु हुए अभियान 27 अक्तूबर को हरिद्वार में संपन्न होगा। परिषद के संगठन मंत्री बृजेश बनकोटी ने बताया कि गंगा नदी में दोनों ओर नाले और सीवर डाले जा रहे, जिसका सर्वेक्षण करना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
101
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि ने एबीवीपी के कार्यो की सराहना की। कहाकि गंगा स्वच्छ व निर्मल रहेगी तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रह पायेगा। गंगा अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सायंकालीन गंगा आरती में भी भाग लिया। मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अमित पंवार, सुमन गौर, भान सिंह नेगी, रवि थपलियाल, अमित गांधी आदि मौजूद थे।

गंगा प्रदूषण के सचित्र तथ्य जुटाएगी एबीवीपी

एबीवीपी का स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान 19 से
गंगोत्री धाम से शुरू होगा अभियान, 27 अक्तूबर तक चलेगा

ऋषिकेश।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गंगा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान 19 अक्तूबर को गंगोत्री धाम से आरम्भ होगा, जिसमें एक टीम गंगा प्रदूषण के कारणों की पड़ताल करेगी। साथ ही इसके सचित्र तथ्य जुटाएगी।
अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को आयोजित बैठक में गंगा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि 19 से 27 अक्तूबर तक चलने वाले अभियान का श्रीगणेश गंगोत्री धाम में होगा। यात्रा मार्ग में जन-जन को गंगा की स्वच्छता के लिए प्रेरित और जागरूक किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हो रहे प्रदूषण के सचित्र तथ्य जुटाना है।
108
एबीवीपी के गढ़वाल संभाग सप्रमुख रवि थपलियाल ने बताया कि अभियान यात्रा 24 अक्तूबर का परमार्थ निकेतन पहुंचेगी, जहां यात्रा में शामिल कार्यकर्ता गंगा आरती में हिस्सा होंगे। 25 अक्तूबर को सुबह परमार्थ निकेतन और आसपास के घाटों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला सहसंयोजक अंकित पंवार, तहसील संयोजक विनोद चौहान, अभिषेक रावत, मोहत तिवारी, प्रभात उनियाल, शिवा बत्रा, नरेन्द्र गौतम, अमित गांधी, अमन सकलानी, शिखर मिश्रा, ऋषि जायसवाल, विकास चौहान, नेहा नेगी आदि उपस्थित थे।

अभियान पर तैयार होगी डॉक्यूमेंट्री
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गंगा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान के दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार की जाएगी। इसमें गंगा के महत्व, उसके असल सौंदर्य, उसमें प्रवाहित हो रही गंदगी और उसके कारण भी स्पष्ट दिखाए जाएंगे।