कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ली राज्य में हार की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों के सामने आने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की झोली में 19 सीटें आई। जिसके बाद आज शनिवार को पत्रकारवार्ता कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी ली।
उन्होंने कहा कि पार्टी मंथन करेगी और हार की समीक्षा भी करेगी। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राजधानी में पत्रकारवार्ता में कहा कि अगर हाईकमान कहेगा तो वह अपना पद छोड़ने को भी तैयार हैं। गणेश गोदियाल खुद भी पौड़ी की श्रीनगर सीट से बेहद कम मुकाबले में चुनाव हारे हैं।

विपक्ष ने सिर्फ प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगे
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए, लेकिन हम मंथन करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि हम जनता के हितों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। गोदियाल ने बताया कि मैंने पूरे प्रदेश में जब दौरा किया तो बेरोजगारी की बहुत बुरी स्थिति देखी। उसके बावजूद परिणाम ऐसे देखने को मिले। मैं खुद भी नहीं समझ पाया। इसलिए हम भी मंथन करेंगे कि क्या कारण रहे। उन्होंने कहा कि विपक्षी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांग रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और विधायक की जगह नहीं आएंगे। विपक्ष को सरकार बनाने पर बधाई। फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन हम राज्य के हित में काम करते रहेंगे।

कांग्रेस ने प्रतिज्ञा पत्र में हर वर्ग के लिए घोषणा की

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी हो गया है। चार धाम चार काम के संकल्प पर आधारित कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने लॉन्च किया। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, गैस के दाम 500 से कम करने तथा एक साल के भीतर 57 हजार सरकारी पद भरने की बातें कही गई हैं। इस अवसर पर प्रियंका गांधी ने वर्चुअली जनसभा को संबोधित भी किया।
कांग्रेस के चार धाम चार काम के संकल्पों में चार वादों को सबसे ऊपर रखा गया है। कांग्रेस का वादा है कांग्रेस सरकार में 4 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार। गैस सिलेंडर नहीं होगा 500 रुपए के पार। 5 लाख परिवारों को सालाना मिलेंगे 40 हजार रुपए और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगे हर घर हर द्वार।

कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र के 18 वादे
-सरकार बनने के पहले वर्ष में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी इसके बाद चरणबद्ध तरीके से यह छूट बढ़ाई जाएगी।
-पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को मिलेंगे 5 लाख के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड।
-सरकारी नौकरी में लगी रोक को तत्काल हटाया जाएगा और वर्तमान में 57000 खाली पद है जिनको पहले साल में भरा जाएगा।
-राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
-पुलिस विभाग में खाली पदों को तत्काल भरा जाएगा जिसमें 40ः महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।
-अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
-प्रदेश में समुचित शिक्षा ढांचा विकसित करने के लिए शिक्षा बजट में वृद्धि की जाएगी।
-शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दोगुनी की जाएगी साथ ही प्रत्येक सहित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
-राज्य पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पर दिया जाएगा।
-खनिज उत्खनन को एक उद्योग और व्यापार के रूप में मान्यता और सम्मान प्राप्त होगा, अवैध खनन को बंद किया जाएगा 2017 की नीति को और अधिक बेहतर बना कर हम राजस्व में वृद्धि करेंगे।
-3पी मॉडल पर काम होंगे, प्रोड्यूस प्रोसेस और पार्टनर पर आधारित होंगे, ग्राम उधमिता पार्कों के माध्यम से सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, राज्य के 15 ब्लॉकों को संघ अंकल परियों के रूप में विकसित किया जाएगा नए फल नए बाजार की नीति को अपनाया जाएगा।
-राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।
-चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा जिससे कि गन्ना भुगतान समय से किया जा सकेंगे।
-किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर राजनीतिक द्वेष के तहत मुकदमा लगाए गए हुए मुकदमे वापस होंगे।
-अगले 5 वर्षों में निर्यात को तीन गुणा तक बढ़ाने का लक्ष्य के साथ राज्य के दोनों प्रमुख हवाई अड्डों में निर्यातकों की सुविधा के लिए कार्गाे टर्मिनल विकसित किया जाएगा, सिंगल विंडो सिस्टम से उसका रिव्यू किया जाएगा तथा इससे और प्रभावी बनाया जाएगा।
-साहित्य और रंगमंच विधाओं के प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड साहित्य अकादमी फ़िल्म अकादमी और उत्तराखंड रंग कला अकादमी की स्थापना किया जाएगी।
-मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा सभी वृद्धजनों को पेंशन दी जाएगी।
-बद्री गाय का निरीक्षण कर दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा, और गाय गंगा योजना फिर से शुरू कर आवारा पशुओं के लिए बाड़ो का निर्माण किया जाएगा।

केन्द्रीय बजट में मोदी ने रखा उत्तराखंड का ध्यान

केंद्रीय बजट में चुनावी माहौल में पहाड़ को लुभाने की कोशिश की गई है। पर्वत माला प्रोजेक्ट के तहत जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप वे की राह आसान हो गई है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के सुरक्षित विकल्प तलाशने से राज्य में नई टनलों को भी मंजूरी मिलने की आस जग गई है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते केंद्र सरकार उत्तराखंड के लिए कोई नई घोषणा का ऐलान नहीं कर सकती थी, लेकिन केंद्रीय बजट में पर्वतीय राज्यों को भी खुश करने की हर कोशिश की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के दौरे पर पिछले दिनों सोन प्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से घांघरिया (हेमकुंड साहिब) तक रोप वे बनाने का ऐलान किया था।
केंद्र ने पर्वतीय राज्यों में कनेक्विटी के लिए पर्वत माला प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। इससे निश्चित तौर पर उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में नई रोपवे बनने के भी रास्ते खुलेंगे। इससे जहां उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री सीता रमण ने पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के सुरक्षित विकल्प तलाशने पर भी जोर दिया है। इससे पहाड़ों ने नई टनलों के मंजूरी की उम्मीदें बढ़ेंगी। विदित है कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए 17 टनलें पहले से बननी प्रस्तावित हैं। इनमें कुछ बनकर भी तैयार हो चुकी हैं।
बजट में 25 हजार किमी के नए हाईवे बनाने का भी ऐलान हुआ है। सामरिक महत्व के लिहाज से इनमें से कुछ-कुछ न उत्तराखंड के हाथ लगने की उम्मीदें हैं। राज्य के 12 से ज्यादा नए हाईवे के प्रस्ताव पहले से केंद्र को भेजे जा चुके हैं। इसके साथ की केंद्र ने तीन साल के भीतर 400 वंदे मातरम रेल सेवा भी शुरू करने जा रही हैं। इनमें से भी तीन-चार वंदे मातरम सेवा उत्तराखंड लिए भी शुरू की जा सकती हैं।
बजट में सीमांत क्षेत्रों के गांवों में पर्यटन सुविधा को बढ़ावा देने पर फोकस किया है। इससे उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के सीमांत गांवों में विकास के नए रास्ते खुलने की उम्मीद बढ़ गई है। राज्य में एक हजार से ज्यादा गांव बाइव्रेट विलेज इस योजना के दायरे में आ सकते हैं। चीन सीमा से लगे होने की वजह से ये तीनों जिले सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इन गांवों में पलायन रोकने के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी लागू किया एक परिवार एक सीट का फार्मूला

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर सहमति बनाकर संभावित उम्मीदवारों का पैनल तय कर लिया है। संभावना है कि शनिवार देर रात तक पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। पार्टी फिलहाल 40 नामों की ही घोषणा करने जा रही है।

सीटिंग विधायकों का नाम पहली सूची में
स्क्रीनिंग कमेटी के बाद कांग्रेस ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार पहली सूची में सीटिंग विधायकों के अलावा पिछले चुनाव में एक या दो हजार वोट के अंतर से हारे नेताओं का नाम शामिल रहेगा। इसके गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, संजीव आर्य समेत कुछ नाम ऐसे हैं, जिन पर किसी को कोई संशय नहीं है। इस सूची में उन नेताओं का नाम भी शामिल हो सकता है, जो बुरे दौर में भी पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे। इनमें कई पूर्व विधायकों और मंत्रियों का नाम शामिल है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं, जो बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई हैं। राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर एक उम्मीदवार और कुछ सीटों पर दो उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया गया है। जिसे शनिवार को सीईसी के सामने रखा जाएगा। शनिवार देर शाम तक पहली लिस्ट आ सकती है।

कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी लागू किया एक परिवार एक सीट का फार्मूला
कांग्रेस नेतृत्व ने एक परिवार एक सीट का फार्मूला उत्तराखंड में भी लागू किया है, लेकिन भाजपा से लौटे आर्य परिवार की दोनों सीटें वर्तमान विधायक के नाते पक्की मानी जा रही हैं। ऐसे में हरीश रावत लड़ेंगे तो बेटे आनंद और बेटी अनुपमा का टिकट फंस जाएगा। किशोर उपाध्याय पर भी नेताओं की अलग-अलग राय है। लिहाजा उन पर भी फैसला नेतृत्व को लेना है।

लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जन संपर्क अभियान में जुटी हुई है। शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने ऋषिकेश में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।
शुक्रवार को एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र के आशा प्लॉट में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों को कांग्रेस की नीतियों के प्रति जागरूक किया। कहा कि महंगाई को रोकने में भाजपा और केंद्र सरकार फेल हो चुकी है। मौजूदा महंगाई केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता का प्रमाण है। आम जनमानस का कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। मातृशक्ति, युवा सभी कांग्रेस के साथ हैं और सभी कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। मौके पर जितेन्द्र त्यागी, लक्ष्मी, अलका क्षेत्री, अंजली, प्रीति आदि मौजूद रहे।

कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया

कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दो सियासी दलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता और कोविड नियमों के अनुपालन में कार्रवाई की गई। इसके तहत श्यामपुर फाटक से नीचे श्यामपुर खदरी रोड पर वार्ड नंबर एक खदरी खड़क माफ सड़क मार्ग पर सार्वजनिक संपत्ति विद्युत पोल और हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मंसा देवी फाटक के पास जंगलात चौकी को जाने वाले मार्ग पर स्थित विद्युत पोल पर दो अलग-अलग राजनीतिक दलों का चुनाव संबंधी बोर्ड लगा पाया गया। लिहाजा कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति पर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार के मामले में उत्तराखंड लोक संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2003 के तहत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

एक दिवसीय दौरे पर आये अमित शाह ने कांग्रेस और हरीश रावत को दी चुनौती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने एकदिवसीय उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस और हरीश रावत को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश को खुली चुनौती देते हुए कहा कि घोषणा पत्र भाजपा-कांग्रेस के दो-दो हाथ हो जाएं। शाह ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सराकर ने प्रदेश में विकास कार्यों को प्रगति दी है। शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाथ भी कर दिया।
शाह ने कांग्रेस को घोटाले की पार्टी करार दिया। कहा कि कांग्रेसकाल में उत्तराखंड में कई घोटाले सामने आए हैं। कहा कि 70 सालों के कांग्रेस कार्यकाल में चार-चारी पीढ़ी ने शासन किया, लेकिन फिर भी विकास पर फोकस नहीं किया गया। शाह ने पूर्व सीएम हरीश रावत को स्टिंग की भी याद दिलाई।
शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 85 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट उत्तराखंड को दिए हैं। कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट्स जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। शाह ने जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड का विकास करना हरकिसी की नैतिक जिम्मेदारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड का विकास मॉडल देश में भी लागू किया जाएगा। कहा कि विकास कार्यों में उत्तराखंड अग्रणी राज्य है।
अमित शाह ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड की जनता कोई गलत फैसला न करे, इसलिए पीएम मोदी पर विश्वास करते हुए सीएम धामी को एक मौका और दीजिए, हम उत्तराखंड को बदल देंगे। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो 50- 75 रुपए का मटका खरीदते समय, उसे भी ठोक बजाकर जांचती हैं कि वो पक्का है कि नहीं। तो फिर इसी तरह पांच साल की सरकार के लिए भी, ठीक से जांच परख कर देना। कहीं रॉग नंबर ना लग जाए, वरना फिर से काम कुछ नहीं होगा और भ्रष्टाचार की बयार बहने लगेगी। इसलिए भाजपा के नेतृत्व में विकास की जो शुरुआत हुई है, उस सुशासन को अपना आशीर्वाद दीजिए।
अमित शाह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खुद पार्टी अध्यक्ष होने के नाते, भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। इसमे से अब तक 85 प्रतिशत वायदे पूरे कर लिए गए हैं। अब वो कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि वो भी अपने पुराने घोषणा पत्र में से पूरे किए गए वायदों की लिस्ट लाकर देहरादून के किसी चौराहे पर बहस करने आए। वो भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष को भेजकर बहस करवाने को तैयार हैं। उन्होंने कांग्रेस पर वायदाखिलाफी करने वाली पार्टी होने का आरोप लगाया।

राज्य की 670 एम्पैक्स का किया गया कम्प्यूटरीकरण

प्रदेश में सहकारिता विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की शुरूआत हो गई है। देहरादून के बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्य समस्त 670 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) का कम्प्यूटरीकरण किया भी विधिवत रूप से पूर्ण किया गया। साथ ही सहकारिता ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया गया।

’प्रदेश का हुआ चहुंमुखी विकास’
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के शुरू किए जाने और सभी एमपैक्स के कम्प्यूटरीकरण पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत को बधाई देते हुए कहा कि पिछले पौने पांच साल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

’मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना से माताओं, बहनों को मिलेगी बड़ी राहत’
केंद्रीय मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे खास तौर हमारी माताओं व बहनों को काफी राहत मिलेगी। उनका बोझ कम होगा। वे अपना समय दूसरे आय अर्जन में कर सकेंगी। साइंटिफिक पौष्टिक पशु चारा मिलने से गायों की दुग्ध क्षमता बढेगी जिसका फायदा इस काम में लगे लोगों को मिलेगा। इसके लिए मक्का उत्पादन को बढ़ावा देने से किसानों को भी लाभ मिलेगा।

’उत्तराखण्ड की तर्ज पर देशभर की सहकारिता समितियों के कम्प्यूटरीकरण पर काम होगा’
शाह ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि उत्तराखण्ड में प्रदेश की 670 एमपैक्स के कम्प्यूटरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जितना ज्यादा डिजीटलाईजेशन होगा, सहकारिता से जुड़े लोगों को उतनी ही अधिक सहूलियत होगी। तेलंगाना के बाद ऐसी करने वाला उत्तराखण्ड दूसरा राज्य है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय द्वारा देश भर की सहकारिता समितियों के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण पर काम किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखण्ड मॉडल का अध्ययन किया जाएगा।

’सहकारिता मंत्रालय से सहकारिता आंदोलन को मिला बल’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीबों का दर्द प्रधानमंत्री के दिल में रहता है। उन्होंने देश के सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाया है। अमृत महोत्सव में सहकारिता का अलग से पहली बार मंत्रालय बनाया गया है। शाह ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे देश के पहले सहकारिता मंत्री बने हैं। अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किसानों, मजदूरों, मछुआरों और सहकारिता से जुड़े लोगों के जीवन में बडा परिवर्तन लाएगा।

’प्रदेश को केंद्र से मिली 85 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं’
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि श्रद्धेय अटल ने उत्तराखण्ड राज्य का गठन किया था। अब प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इसे संवारा जा रहा है। पिछले लगभग 5 साल में चार धाम सड़क परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, एनएच पर किए गए कामों सहित 85 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं केंद्र से राज्य के लिए स्वीकृत हुई हैं। इनमें से बहुत सी योजनाओं पर काम हो गया है, बहुत सी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया। 5 नवम्बर को प्रधानमंत्री केदारनाथ आ रहे हैं। उस दिन शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। बदरीनाथ जी के मास्टर प्लान पर भी काम चल रहा है।

’उत्तराखण्ड सरकार जागरूक सरकार, आपदा में किया बेहतर काम’
उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार ने कोविडरोधी टीकाकरण का कार्य जिस तेजी से किया है, वह सराहनीय है। उत्तराखंड में तमाम जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए। हाल ही में आई आपदा में मुख्यमंत्री एवं सरकार द्वारा तत्परता से कार्य किया गया। उन्होंने कहा उत्तराखंड का विकास ऐसी जागरूक सरकार से ही संभव है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड एवं देश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा उज्जवला योजना ,आयुष्मान भारत योजना जैसी तमाम योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है। वन रैंक वन पेंशन की मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया। उन्होंने कहा केदारनाथ मंदिर एवं बद्रीनाथ मंदिर का विकास कार्य तेजी से चल रहा है।

’आपदा में केंद्र से तत्काल मिली सहायता’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि हाल ही में आई आपदा में अमित शाह ने प्रदेश की हर सम्भव सहायता की। उन्होंने एक अभिभावक की तरह हमारा साथ दिया। उत्तराखंड में आई आपदा में तत्परता दिखाते हुए राज्य में बचाव कार्य के लिए सेना के 3 हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए। आपदा के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा तीर्थयात्री प्रदेश में आए हुए थे। परंतु समय पर अलर्ट होने और प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय करने से इसमें एक भी तीर्थयात्री की मृत्यु नहीं हुई।

’जनहित में लगातार किए जा रहे फैसले’
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना से माताओं व बहनों का जीवन आसान होगा। पशुओं के लिए पौष्टिक चारा घर पर ही उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो घोषणा की, उनका शासनादेश भी जारी किया। विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे 24 हजार पदों पर भर्ती एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं हेतु प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में कोविड वैक्सीन की शतप्रतिशत डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की संकल्प शक्ति से कश्मीर से धारा 370 हटी और एक देश, एक विधान सम्भव हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं। आशा बहनों, ग्राम प्रधानों, उपनल कार्मिकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। कोविड को देखते हुए पर्यटन, संस्कृति व परिवहन क्षेत्र,चिकित्सा क्षेत्र के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए पैकेज दिए गए है। डीबीटी से लाभार्थियों के खातों में पैसा जाने भी लगा है। हम जल्द ही स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना शुरू करने जा रहे हैं। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपन जिम बनाए जाएंगे।

केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना और सभी एम्पैक्स का कम्प्यूटरीकरण देश के गृह मंत्री जी द्वारा किया गया है।
उत्तराखण्ड के सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना और एम्पैक्स के कम्प्यूटरीकरण के बारे में बताया।
इस अवसर पर पर्वतीय जिलों से आई महिलाओं को मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना में साइलेज का किट दिया गया। इसी प्रकार अनेक महिला समूहों को दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 5-5 लाख रुपये के चेक दिए गए।
इस दौरान उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डा. हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, स्वामी यतिश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अनिल बलूनी, अजय टम्टा, नरेश बंसल, माला राज्य लक्ष्मी शाह, दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, लोकेट चटर्जी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायकगण एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मेरा बूथ मेरा अभियान के तहत बूथों को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस

मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने सर्वहारा नगर में बूथ स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बूथ कमेटी का गठन कर वोटर लिस्ट वितरण किया और वोटर लिस्ट में छूटे नाम, नये नाम जोड़ने व ग़लत नाम हटाने के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजनों के साथ बूथ स्तर की बैठक कर उनके साथ संवाद स्थापित कर बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती के लिये एकजुट होकर कार्य करने को कहा। रमोला ने बताया कि चुनाव से पूर्व बूथ स्तर पर एक अध्यक्ष एक बीएलओ एक युवा व एक महिला कार्यकर्ता की पोस्ट रहेगी और उनके साथ दस अन्य सदस्य भी रहेंगे। इस तरह से कमेटी हर बूथ पर बनाई जा रही जिसके तहत आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस नेत्री चन्द्रकान्ता जोशी, महानगर ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, रामबदन साहनी, विद्यावती देवी, गंगा यादव, गीता थापा, अशोक थापा, कैलाशी देवी, कांति यादव, सुमन, मधु, पूनम, कमला देवी, सावित्री, निक्की, नीलम, नविता, शीतल कुमारी, कमला जाटव, अनिता, मुकुल यादव, काम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस ने 9 बूथों पर आज फिर चलाया सत्यापन कार्य

ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट का वितरण और जांच करने का कार्य किया गया। आज ग्रामसभा छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगीवाला व जोगीवाला माफ़ी के नौ बूथों पर कार्य किया गया। जिसमें सभी बूथ कमेटियों को वोटर लिस्ट सौंपी गई व उसमें सभी वोटरों के नाम व त्रुटियों को जांच करने के लिये कहा गया। इस प्रक्रिया में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा मौजूद रहे।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंच कर बूथ गठन के साथ कांग्रेस को 2022 के विधानसभा चुनाव में जिताने के लिये पूर्ण रूप से तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज बैठक कर हमने वोटर लिस्ट वितरण व जांच कार्यक्रम अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से घर घर जाकर मिलने का कार्य किया। लोगों से विधानसभा चुनाव में जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया।
रमोला ने बताया कि कांग्रेस से नये लोगों के जोड़ने के बाद उनको बूथों की जानकारी भी देने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं, युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि महिलाएं और युवाओं को ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में आगामी चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने और राज्य में सरकार बनाने की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हो गई है।
बैठक में ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, पूरण चन्द रमोला, आशा सिंह चौहान, कुंवर गुसाँई, रवि राणा, अमन पोखरियाल, दीपक नेगी, मोहन डोबलियाल, प्रवीन बिष्ट, कमल बिष्ट, टीका राम व्यास, प्रीति नेगी, मनोज पंवार, हरभजन सिंह चौहान, जितेन्द्र त्यागी, राकेश बगियाल, सोहन सिंह थलवाल, राकेश गौड, कैलास नौटियाल, धन बहादुर, रोशन व्यास, रमेश चौहान, बादल थापा, विजय थापा, आशु नेगी सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे।