विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के पक्ष में किया प्रचार

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों और भाजपा की नीतियों से रूबरू कराया। मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोविड गाइडलाइन का पालन कर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों संग मिलकर हरिपुरकलां, गौहरीमाफी, रायवाला, छिद्दरवाला में घर-घर जाकर लोगों को विकास कार्यों की जानकारी दी और उन्हें भाजपा की नीतियों के बारे में बताया। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की कई जन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।
हरिपुर कला प्रधान गीतांजलि जखमोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जखमोला, पूर्व प्रधान सत्येंद्र धामंदा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानी भट्ट, रायवाला में भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रधान सागर गिरी, आशीष जोशी, दिलावर सिंह, गोहरी माफी में स्थानीय प्रधान रोहित नौटियाल, उपप्रधान पूजा पोखरियाल, सुमन रावत, कृष्णा क्षेत्री, छिदरवाला में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोवन सिंह कैंतूरा, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, अनुज शर्मा जोगिंदर सिंह जनसंपर्क में शामिल रहे।

समाज की बेहतरी के लिए गुरु के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए-अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आज हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश और सिंह सभा गुरुद्वारा गढ़ी श्यामपुर में माथा टेक कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के त्याग को अद्वितीय बताया। अग्रवाल ने गुरुद्वारा सिंह सभा गढ़ी श्यामपुर में पंगत के साथ बैठकर लंगर भी छका।
प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह सिख पंथ के दसवें और अंतिम सिख गुरु थे। जो 9 साल की उम्र में गुरु के रूप में उदित हुए। अग्रवाल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने जाति वर्ग के भेद को दूर कर खालसा पंथ की स्थापना की। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह समाज और धर्म के ऐसे योद्धा थे जिन्होंने जीवन पर्यंत अपने संपूर्ण परिवार को धर्म के लिए समर्पित कर दिया।
अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक मान्यताओं की विभिन्न विषमताओं के साथ लड़ने की क्षमता गुरु गोविंद सिंह के अंदर थी। वह ऐसे योद्धा थे, जो हर सामाजिक बुराई का डटकर मुकाबला करते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिख पंथ के माध्यम से ऐसे स्वाभिमानी लोग तैयार किए जो अपने धर्म व समाज के लिए हमेशा अडिग रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर गढ़ी श्यामपुर स्थित सिंह सभा गुरुद्वारे में अग्रवाल को गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने सरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर सरदार लक्ष्मण सिंह, राजपाल पवार, सरदार बृजपाल सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार हरबंस सिंह, सरदार जसपाल सिंह, केसर सिंह गुसाईं, जोगिंदर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

चुनाव पर सक्रिय होता है विपक्ष, गिनाई अपनी और सरकार की उपलब्धियां

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से ऋषिकेश में जनता आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाली सड़क, बाढ़ सुरक्षा एवं पेयजल योजना का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाइव जुड़कर जनता को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एवं पेयजल निगम की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। बीते पांच साल में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। अभी भी जो काम बचे हैं, उन्हें पूर्ण करने को लिये वो प्रतिबद्ध है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल केवल चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, सह प्रभारी पूनम चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत आदि मौजूद रहे।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास
217.40 लाख रुपये की लागत से हरिपुर कला में 4.85 किलोमीटर विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गों का सुधार कार्य।
श्यामपुर के भट्टा कॉलोनी वार्ड संख्या 9 एवं 10 में 151.47 लाख की लागत से 2.21 आंतरिक मार्गों का निर्माण।
गुमानीवाला मे कैनाल रोड वार्ड संख्या 3 की गली नंबर 8 में 135.92 लाख रुपये से 2 किलोमीटर आंतरिक सड़क मार्गों का निर्माण।
भट्टोवाला में 213.17 लाख की लागत से 3.66 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण।
गढ़ी मयचक प्राइमरी स्कूल के पास ग्वेला नाले पर 4.35 लाख की लागत से 24 मीटर सेतु का नव निर्माण
ऋषिकेश में मुख्य चौक छिद्दरवाला के अंतर्गत 60.07 लाख की लागत से आंतरिक मार्गों का निर्माण।
खदरी खड़गमाफ संख्या एक में 44.72 लाख की लागत से आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य।
ग्रामसभा खैरी कला में 91.99 लाख रुपये की लागत से 1.3 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य।
ग्रामसभा साहबनगर में 35.80 लाख रुपये की लागत से आंतरिक मार्गों का निर्माण।
श्यामपुर के लक्कड़ घाट में ध्यान योग मंदिर के निकट 74.83 लाख की लागत से 1.1 आंतरिक सड़कों का निर्माण।
ग्राम सभा छिददरवाला के वार्ड संख्या पांच में 98.97 लाख की लागत से 1.4 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य।
लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 140.38 लाख रुपये की लागत से हरिपुर कला प्रेम विहार कॉलोनी में विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गों का सुधार कार्य।
लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 154.27 लाख रुपये की लागत से श्यामपुर में वार्ड संख्या पांच के मार्गों का निर्माण कार्य।
लोक निर्माण विभाग के माध्यम से गढ़ीमयचक प्राइमरी स्कूल के पास 4.35 लाख रुपये की लागत से ग्वेला नाले का नव निर्माण कार्य।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 387.19 लाख रुपये की लागत से खैरी खुर्द पेयजल योजना का निमार्ण।
सिंचाई विभाग के माध्यम से निर्मित होने वाली सोंग नदी के तट पर 900.68 लाख रुपये की लागत से गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा योजना का कार्य।

इन योजनाओं का लोकार्पण किया गया
ऋषिकेश के अंतर्गत अमित ग्राम में 61.76 लाख की लागत से आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण कार्य का लोकार्पण।
46 लाख की लागत से ग्राम सभा खैरी कला में विभिन्न मार्गों का निर्माण कार्य।
131.99 लाख रुपये की लागत से ग्राम सभा साहबनगर, चक जोगीवाला एवं जोगीवाला माफी में विभिन्न संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य।
177.38 लाख की लागत से भल्ला फार्म श्यामपुर में सड़क पुलिया एवं नाली का निर्माण।
179.44 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत रायवाला में शिवम एनक्लेव में विभिन्न मार्गों का निर्माण कार्य।
499.58 लाख रुपये की लागत से ऋषिकेश में प्रतीतनगर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से 238.90 लाख रुपये की लागत से त्रिवेणी घाट के पुनरुद्धार, सुंदरीकरण कार्य।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से श्यामपुर व गुमानीवाला में 58.36 लाख रुपये की लागत से विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के माध्यम से श्यामपुर भट्टा कॉलोनी व भट्टोवाला में 42 लाख की लागत से विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य।

ऋषिकेश विधानसभा में आसराहीन बुजुर्गों को जल्द मिलेगी छत

रायवाला और आसपास के क्षेत्रों के आसराहीन बुजुर्गों को जल्द छत मिलेगी। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले वृद्ध आश्रम का शिलान्यास किया है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से स्वीकृत वृद्ध आश्रम का शिलान्यास करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि दुर्भाग्यवश जिन वृद्धजनों को परिवार ने त्याग दिया और जो आसराहीन हैं, उन सभी लोगों के लिए यह आश्रम वरदान साबित होगा। कहा कि वृद्ध आश्रम भवन का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग करेगा।
मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह, आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता तेजपाल सिंह, अवर अभियंता राजेश थपलियाल, बृजपाल सिंह, प्रधान रोहित नौटियाल, सागर गिरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, अंजना चौहान आशीष जोशी, बबीता रावत, सतपाल सैनी, सपना गुसाईं, ऋषिराम शर्मा, गोपाल रावत, बबीता, कमल कुमार, लक्ष्मी गुरुंग, तुलसी पांडे, अजय पांडे, महेंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश में फ्री मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को प्रदेश सरकार की फ्री मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ हुआ। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा को देखते हुए सरकार आर्थिक रूप से जरूरतमंद छात्रों को टैबलेट दे रही है।
शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की फ्री मोबाइल टैबलेट वितरण योजना के तहत छात्रों को टैबलेट बांटे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शिक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है। छात्रों को मोबाइल, टैबलेट एवं लैपटॉप के माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ रही है। ऐसे में कई छात्र ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी के कारण लैपटॉप, टैबलेट या फिर स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। उन छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, इससे स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का स्तर ऊपर उठाया जा सके। कहा कि प्रदेश के 2 लाख 75 हजार छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाने हैं। उन्होंने 25 विद्यार्थियों को साइकिल क्रय हेतु चेक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने एनसीसी के 100 कैडेटों को एक-एक हजार रुपये, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 46 छात्र-छात्राओं को दो-दो हजार रुपये एवं सांस्कृतिक शिक्षिका को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की।
मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, पार्षद विपिन पंत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद लक्ष्मी रावत, नोडल अधिकारी विजय यादव, नीरजा गोयल, डॉ. शक्ति जोशी, रमाशंकर विश्वकर्मा, हरेंद्र राणा, मोनिका रौतेला, कोमल तोमर, ललित मोहन जोशी, विजय पाल सिंह, सुशील रावत आदि उपस्थित रहे।

आंतरिक मार्गो के लिए 11.41 लाख रुपये और 50 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत असेना-डोबरा विस्थापित के बद्रीश पुरम कॉलोनी में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 11.41 लाख रुपए की विधायक निधि देने की घोषणा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में प्रकाश पथ व्यवस्था के लिए 50 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र में उनके द्वारा कई निर्माण कार्य कराए गए जिसका लाभ स्थानीय जनता को प्राप्त हो रहा है। अग्रवाल ने कहा कि असेना, डोबरा विस्थापित क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान भी किया।
इस अवसर पर सदानंद भट्ट, मदन सिंह नेगी, दिनेश पयाल, राजवीर रावत, राजेश कंडवाल, गिरीश देवरानी, आशा देवी, नीलम, शकुंतला देवी, नंदी देवी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

भल्ला फॉर्म में मोटर मार्ग और स्ट्रीट लाइटों के लिए विस अध्यक्ष ने फिर दी स्वीकृति

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर ग्राम पंचायत के भल्ला फार्म में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने भल्ला फार्म के आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया जबकि विधायक निधि से भल्ला फार्म के अंतर्गत अन्य मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए देने और 30 स्ट्रीट लाइट लगवाई जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत में विगत 5 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्य हुए हैं उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता की मांग पर आंतरिक मोटर मार्गाे के लिए विधायक निधि से पाच लाख रुपये धनराशि दी जाएगी। जिससे कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा, साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए 30 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से भल्ला फॉर्म में मोटर मार्ग पुलिया एवं नालियों का निर्माण किया गया है। जबकि 44 लाख 71हजार की लागत से लक्कड़ घाट मुख्य मार्ग से ध्यान योग मंदिर तक मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा है कि 9 करोड रुपए की लागत से श्यामपुर, बैटरी फार्म में पेयजल योजना का कार्य चल रहा है जिसे स्थानीय लोगों को 30 वर्षों तक जनसंख्या के घनत्व के अनुसार शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा है कि पाच लाख की लागत से श्यामपुर में रामेश्वरम पुरम गली नंबर 2 सड़क का डामरीकरण का कार्य भी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से विभिन्न आंतरिक मोटर मार्गाे के कार्य गतिमान है, जो शीघ्र पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत विभाग एवं अनेक कार्य ग्राम पंचायत के अंतर्गत किए गए हैं इन सभी कार्यों से जनता लाभान्वित हो रही है। अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने हमेशा विकास के कार्यों को तवज्जो दी है और धरातल पर उनके द्वारा किए गए कार्य दिखाई भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से ही विकास के कार्यों को गुणवत्ता सहित तय समय सीमा पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को देते हैं और उसका शत-प्रतिशत पालन भी होता है।
इस अवसर पर समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, प्रधान रायवाला सागर गिरी, राकेश व्यास, गुरु चरण नेगी, मुकेश भट्ट, राजवीर रावत, विनोद राणा, रामेश्वर दास, बनवारी सेमवाल, हरीश गौनियाल, दिवाकर पैन्यूली, रेखा धस्माना, मधु देवी, बसंती देवी, प्यारी चौहान, ममता व्यास, कविता नेगी, आशीष पवार आदि उपस्थित रे। जबकि कार्यक्रम का संचालन ललित मोहन खेतवाल ने किया।

एमडीडीए को समय से कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न निर्माण एवं प्रस्तावित कार्यों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान अग्रवाल ने निर्माण कार्यों को समय पर गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप करने के निर्देश भी दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान त्रिवेणी घाट के सौंदर्यकरण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि त्रिवेणी घाट कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किए जाने के संबंध में विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश के विभिन्न चौराहों के सौंदर्यीकरण कार्य किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
अग्रवाल ने ऋषिकेश में नगर निगम के कार्यालय पर प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग व्यवस्था के संबंध में एमडीडीए के द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। साथ ही गंभीरता से पार्किंग की समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए कहा।‌ अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया कि इस संबंध में 21 दिसंबर को एमडीडीए एवं नगर निगम की संयुक्त बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत की गई है। अग्रवाल ने एमडीडीए के द्वारा स्वीकृत 2 पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य के बारे में भी जानकारी ली साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान एमडीडीए एवं नगर निगम को आपसी सामंजस्य बनाने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान एमडीडीए के माध्यम से क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला, गुमानीवाला, श्यामपुर, मोतीचूर, गढ़ी मयचक सहित अन्य क्षेत्रों की प्रस्तावित आंतरिक सड़क मार्गाे की प्रगति के संबंध में समीक्षा की।
इस दौरान एमडीडीए के सचिव द्वारा बताया गया कि एमडीडीए के माध्यम से हरिपुर कला में 61.82 लाख रुपए, श्यामपुर भट्टा कॉलोनी में 31 लाख रुपए, भट्टोवाला में 11 लाख, हरिपुर कला में 83 लाख रूपए की लागत से सड़क मार्गों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका ह। साथ ही गढ़ी मयचक में 11.80 लाख रुपए, हरिपुर कला में 34.87 लाख रुपए, गुमानीवाला में 15.45 लाख रुपए, श्यामपुर भल्ला फार्म में 13.80 लाख रुपए, श्यामपुर में 6.81 लाख रुपए, इंद्रानगर में 10.70 लाख रूपए की लागत से आंतरिक सड़क मार्गों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसमें विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
इस अवसर पर अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, उनका शीघ्र उद्घाटन किया जाए। साथ ही जो निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने हैं, उनका शिलान्यास करवाया जाए।
इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव एम एस बर्निया, अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, सहायक अभियंता अजय मलिक, अवर अभियंता महिपाल सिंह अधिकारी, अवर अभियंता संजय पवार मौजूद थे।

विजय रथ को विस अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आज ऋषिकेश विधानसभा में देहरादून रोड से विजय रथ को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रवाना किया।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि इस रथ के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं का प्रचार प्रसार विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के लिए जो चुनावी घोषणा पत्र बनाया जा रहा है उस घोषणापत्र के लिए स्थानीय लोगों के सुझाव इस रथ के माध्यम से एकत्रित किए जाएंगे। अपने सुझाव जन सामान्य इस रथ में लगी सुझाव पेटिका में डाल सकते हैं ताकि चुनावी घोषणापत्र में आम जनमानस के सुझावों को भी सम्मिलित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है और उन सभी बातों को विजय रथ के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। रथ में एलईडी टीवी लगी हुई, जिसमें लोग सरकार की योजनाओं को देख व सुन पाएंगे। ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच में यह विजय रथ चलाया जाएगा।
इस अवसर पर एलईडी विजय रथ कार्यक्रम के विधान सभा ऋषिकेश के संयोजक रविन्द्र सिंह राणा द्वारा ऋषिकेश मंडल से भूपेंद्र राणा, वीरभद्र मंडल से सुंदरी कंडवाल, श्यामपुर मंडल से विजेंद्र राणा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जो अपने-अपने मंडल के अंतर्गत इस विजय रथ की व्यवस्था देखेंगे तथा जनमानस से सुझाव आमंत्रित कर सुझाव पेटिका में डालेंगे।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत संदीप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल सुमित पंवार, जयंत शर्मा, सुंदरी कंडवाल, संजय शास्त्री, गोपाल सती, शिव कुमार गौतम, राम रतन रतूड़ी, माया घले, लक्ष्मी गुरुंग, पुनीता भंडारी, रीना शर्मा, ब्रिजेश शर्मा, अजय गुप्ता, अनीता तिवाड़ी, हरीश तिवाड़ी, राजेश दिवाकर, राकेश पारछा, सोनू प्रभाकर, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली, भूपेंद्र राणा, अनामिका अग्रवाल, राकेश चंद, सचिन अग्रवाल, सुनील चौरसिया, हरि शंकर प्रजापति, राहुल कुमार, उषा जोशी, विनोद भट्ट, संदीप सिलसवाल, प्रतीक कालिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विजय दिवस पर विस अध्यक्ष ने शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजली अर्पित की

विजय दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब सीमाओं पर हमारे सैनिक खड़े हैं तभी यह देश चैन की नींद साता है।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित विजय दिवस के दिन सैनिकों के सम्मान के अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि 16 दिसंबर 1971 को भारत और पाकिस्तान के बीच में जो युद्ध हुआ इस युद्ध में पाकिस्तान सेना ने भारतीय सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल खान नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना के सामने समर्पण किया था। यह भारत की अभूतपूर्व विजय थी, इसीलिए प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को संपूर्ण देश भर में विजय दिवस मनाया जाता है।
अग्रवाल ने कहा कि हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम व वीरता के रूप में हम भारतीय सेनाओं के बारे में इस दिन बहुत सारी जानकारी भी साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में हजारों सैनिक शहीद हुए हैं। उन्होंने शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सैनिकों के सम्मान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। साथ ही देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम को उत्तराखंड का पांचवा धाम के रुप में विकसित किया जा रहा है।
अग्रवाल ने विगत दिनों हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित सभी शहीद हुए सैन्य अधिकारियों को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कैप्टन शहीद अमित सेमवाल के पिता तारा दत्त सेमवाल, शहीद प्रदीप रावत के पिता कुंवर सिंह रावत, शहीद हमीर पोखरियाल के भाई सुनील पोखरियाल, शहीद चंद्रकिशोर की धर्मपत्नी सुषमा देवी, शहीद सरदूल सिंह एवं शहीद विक्रम सिंह के परिजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया, जिसमें सूबेदार नरेश कुमार, कैप्टन दिगंबर थापा, नायक बुद्धि बहादुर खत्री, नायक सौबन सिंह कैंतूरा सूबेदार भगवान सिंह भट्ट, नायक अंबर गुरुंग, पुर्व नौसैनिक राजेश जुगलान आदि सैनिकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदीप कोहली, रामरतन रतूड़ी, मानवेंद्र कंडारी, पंकज जुगलान, जयंत किशोर शर्मा, शिवानी भटट, मधुबाला, प्रदीप कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जुगलान द्वारा किया गया।