छात्र संघ कोष का पैसा शहीद जवानों को देने की मांग

ऋषिकेश।
सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को लेकर ऑटोनॉमस कॉलेज में राजनीति शुरू हो गई है। वर्तमान अध्यक्ष अमित पंवार और पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा दो दिन पहले ही छात्रसंघ समारोह को शहीदों के सम्मान में स्थगित कराने के लिए टंकी पर चढ़ गए थे। इसके बाद समारोह स्थगित कर दिया गया। अब एनएसयूआई के बैनर तले चुनाव लड़कर जीते छात्र संघ के सचिव सौरभ शर्मा ने एसडीएम को ज्ञापन देकर छात्रसंघ के डेढ़ लाख रुपये शहीद कल्याण निधि में जमा करवाने की मांग की है।
उनका कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष अगर सही मायने में श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो छात्रसंघ के कोष की धनराशि डेढ़ लाख रुपये शहीदों के नाम ड्राफ्ट बनाकर भेजें। वरना टंकी पर चढ़ना और शहीदों के नाम समारोह स्थगित करवाना उनकी नौटंकी होगी। उन्होंने ऐसा नहीं करने पर प्रशासन को अनशन करने की चेतावनी दी है। मांग पत्र में अमनदीप नेगी, कोषाध्यक्ष रेनुका पंवार, राहुल कश्यप, संजय प्रजापति, अजय जायसवाल, आशीष थापा आदि के

छात्रसंघ चढ़ रहा राजनीति की भेंट
ऋषिकेश। ऑटोनॉमस कालेज के छात्र संघ में कई वर्षों के बाद एबीवीपी काबिज हुई है। अंदरूनी गुटबाजी के चलते एबीवीपी कई वर्षों से छात्र संघ का चुनाव नहीं जीत पा रही थी। प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम बदलने के साथ कांग्रेस पृष्ठभूमि के नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की जिसका असर छात्र राजनीति में पड़ा। एनएसयूआई के कई पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने भाजपा ज्वाइन की। वर्तमान चुनाव में एनएसयूआई को झटका देने के लिए एबीवीपी के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जिसका परिणाम एबीवीपी के पक्ष में गया। चर्चा है कि इन्हीं नेताओं का दबाब छात्र संघ पदाधिकारियों पर है। एक गुट सुबोध उनियाल व हरक सिंह रावत को कार्यक्रम में बुलाना चाहता था तो दूसरा गुट विधानसभा अध्यक्ष को कार्यक्रम में बुलाने की पैरवी कर रहा था। जिस पर एबीवीपी के पदाधिकारियों में तकरार हुई। मामला मारपीट और कोतवाली तक जा पहुंचा।