बाहर के ठेकेदारों को काम देने के विरोध में भाजपा

ऋषिकेश।
भाजपा कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर गुरुवार को पहुंचे। उन्होंने राज्य योजना के मद से 5.5 करोड़ के स्वीकृत निर्माण कार्य को बाहरी ठेकेदारों को दिए जाने का विरोध किया। मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना ने आरोप लगाया कि लोनिवि के खंड से बाहर के ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है जबकि विभाग में ऋषिकेश विधानसभाई क्षेत्र के ही सैकड़ों ठेकेदार बेरोजगारी की मार से परेशान हैं।
जिला उपाध्यक्ष किशन नेगी ने सीएम के चहेतों को ठेके देने का आरोप लगाया तो वरिष्ठ नेता जयदत्त शर्मा ने कमीशन के चलते बाहरी लोगों को ठेके देने की बात कही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारियों को चेताया कि अगर स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने मामले में लोनिवि के सहायक अभियंता के व्यवहार को भी निराशाजनक बताया।
प्रदर्शन करने वालों में संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण, दिनेश पयाल, रामरतन रतूड़ी, बृजमोहन कडंवाल, शोभा चौहान, पदमा नैथानी, सुरेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, सुभाष वाल्मिकी, कुसुम डबराल, अनीता प्रधान, अमन कुकरेती, रवि रावत, कपिल गुप्ता, देवेन्द्र सिंह नेगी, भूपेन्द्र राणा, रवि रावत, कौशल बिजल्वाण आदि शामिल थे।